·
कोरोना बीमारी से ग्रसित पुलिसकर्मियों के बेहतर
ईलाज की व्यवस्था सहित उनका मनोबल बढ़ाने के लिए निरंतर रूप से लिया जा रहा हैं
उनका हाल चाल।
·
पुलिस टीमों द्वारा पुलिसकर्मियो व उनके
परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं सहित अन्य जरूरतों का भी रखा जा रहा है ध्यान।
इन्दौर
दिनांक 02 जून 2021 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण
को दृष्टिगत् रखते हुए, इन्दौर
पुलिस द्वारा कडी चुनौतियों का सामना करतें हुए अपनी कठीन ड्यूटी को अंजाम देते
हुए, इस महामारी से
वीर योद्धाओ की तरह लड़ रही है। इस लडाई के दौरान हमारे कई वीर साथीगण इस बीमारी से
ग्रसित होकर हॉस्पीटल मे ईलाजरत् है उनका ध्यान रखने हेतु तथा अन्य पुलिसकर्मियों
व उनके परिजनों को भी कोई स्वास्थ संबंधी समस्या ना हो इसका ध्यान रखते हुए पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस कर्मियों व उनके
परिजनों के स्वास्थ्यगत उपचार हेतु अति पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर को
नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनके नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। उक्त टीमों
द्वारा इस महामारी से ग्रसित व बीमार पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत
समस्याओं के निदान हेतु उनसे निरतंर रूप से बात कर तथा डॉक्टर से समन्वय स्थापित
कर उनके बेहतर ईलाज हेतु अस्पताल, आवश्यक
दवाईयां आदि के साथ ही उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य समस्याओं
के निदान एवं ईलाजरत पुलिसकर्मियों के उपचार हेतु अति पुलिस अधीक्षक श्री
गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व मे एक कोरोना कंट्रोल रूम बनाकर, सूबेदार विवके परमार, सूबेदार राजू संावले व उनकी टीमों
द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के साथ ही उनके परिजनों के स्वास्थ्य एवं अन्य
जरूरतों का भी निरंतर ध्यान रखा जा रहा है।
इस महामारी से निपटने के लिये
सर्वप्रथम टेस्टिंग की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो, इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों व
उनके परिजनों की उपरोक्त बीमारी से संबंधित लक्षण होने पर समय से परीक्षण हो जाये
इसके लिये एक सूबेदार राजू सांवले व उनकी टीम द्वारा कोरोना जांच करने वाली
स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्यव स्थापित कर, प्रतिदिन डीआरपी लाईन इन्दौर में पुलिस
कर्मियों व परिवार की सुलभता के साथ सावधानीपूर्वक जांच करवायी जा रही है। इनके
द्वारा अभी तक करीब 4100
पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों की जांच करवायी गयी है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर संबंधित को
उचित सलाह व बेहतर ईलाज दिलवाया जा सका है।
सूबेदार विवेक परमार की टीम द्वारा
ईलाजरत् पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों से निरंतर रूप से प्रतिदिन संपर्क कर उनके
स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है एवं इस विकट समय में उन्हें हाॅस्पिटल
में भर्ती करवाना,
उनके
लिये आक्सीजन आदि की व्यवस्था, उन्हें
जीवन रक्षक आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाना सहित उनके डॉक्टरों से भी निरंतर चर्चा
कर लगातार उनका हाल चाल जानकर उनके बेहतर उपचार व उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जा
रहा है। इसी प्रकार टीम द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले पुलिस कर्मियों व परिजनों
से भी निरंतर संपर्क कर उनके स्वास्थ एवं अन्य आवश्यकतों के बारे मे जानकारी
प्राप्त कर उनका ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें जरा सी भी परेशानी आने पर उनके
लिये बेहतर उपचार हेतु व्यवस्थाएं की जा रही है तथा उनकी हर आवश्यकताओं की पूर्ति
की जा रही है। साथ ही इलाजरत पुलिसकर्मियों को यह भी आश्वासन दिया जा रहा है कि
उनके परिजनों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जावेगी इस बारे में उन्हें
निरंतर बताया भी जा रहा है। टीम द्वारा अन्य बीमारियों से ग्रसित पुलिसकर्मी को
चिकित्सा अवकाश पर है, उनसे
भी लगातार संपर्क कर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है।
इस महामारी से अभी तक इन्दौर पुलिस के
नव आरक्षक से आईपीएस स्तर तक के 881
पुलिसकर्मी संक्रमित हुए है जिनमें से 228 हाॅस्पिटल में ईलाजर्त रहे तथा 644 होम आइशोलेशन में रहकर उपचाररत् रहकर
स्वस्थ हो गये है तथा वर्तमान में 03 पुलिसकर्मी उपचाररत् है। इसी प्रकार पुलिस
परिवार के 549 परिजनों में से
98 हाॅस्पिटल में
भर्ती हुए है जबकि 435 परिजनों ने घर
पर रहकर ही विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में उपचार का लाभ लेकर स्वस्थ हुए है तथा
वर्तमान में 01 परिजन उपचाररत्
है। उक्त टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन सक्रमित पुलिस
कर्मियों व परिजनों की निरंतर माॅनिटरिंग व स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं मिलने
से ही अधिकतर पुलिसकर्मी व परिजन पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो गये है तथा कुछ अभी
ईलाजरत् है।
पुलिस कर्मियों के लिये एक कोविड केयर
सेंटर डीआरपी लाईन इन्दौर में स्थापित किया गया है, जो कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में
रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा मात्र 48 घंटे में सारी व्यवस्थाएं करवाकर शुरू
करवाया गया। जिसमें 24 घंटे आॅक्सीजन सप्लाई के साथ 16 बेड तैयार किये गये है जिसमें साधारण
लक्षण वाले ऐसे पुलिसकर्मी या उनके परिजन जो कोविड पाजिटिव आये हो और उनको
आॅक्सीजन की आवश्यकता हो रही हो तो उनको यहां भर्ती करके विशेषज्ञ डाॅक्टरों के
निरीक्षण में चिकित्सीय ईलाज व उचित देखभाल की जा रही है, जिसकी सारी व्यवस्थाएं कोविड संेटर के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक
लाईन श्री अजीत सिंह चैहान के निर्देशन में पुलिस टीम द्वार पूरी लगन व मेहनत से
दिन-रात लगकर की जा रही है।
उक्त कोविड केयर सेंटर में माह
अपे्रल-मई में कुल 290 कोरोना
संक्रमितों का यहां ईलाज किया जा चुका है, जिनमें से अधिकतर कुछ समय यहां भर्ती रहकर
स्वस्थ होकर घर पर ही स्वास्थलाभ ले रहे है, वहीं कुछ के लग्स में 50: से अधिक संक्रमित थे, जिनका भी यहां उचित चिकित्सीय परामर्श
आदि विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा प्रदाय किया गया, यहां से 7 लोगों को अन्य अस्पताल में रैफर किया गया है।
वहीं होम आईसोलेशन वाले मरीजों को भी शासन से अनुमोदित कोरोना उपचार हेतु किट की
दवाईयां भी यहां से प्रदाय की जा रही है और प्रतिदिन उनका निरंतर फाॅलोअप लिया जा
रहा है। इसके साथ ही पीटीसी इन्दौर में भी एक कोविड सेंटर भी बनाया गया था जहां पर
सामान्य या बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों का ध्यान सहायक उप
निरीक्षक राधेश्याम व उनकी टीम द्वारा निरंतर रूप से रखा जा रहा है।
पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा उक्त
टीमों से पुलिसकर्मीयों के स्वास्थ के बारे मे स्वंय लगातार जानकारी प्राप्त कर, समीक्षा की जा कर आवश्यक दिशा निर्देश
दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा
सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि सुरक्षा सामग्री सहित आवश्यक
वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिसकी
भी निरंतर रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है।