Wednesday, June 2, 2021

· पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा टीमों का गठन किया जाकर की जा रही है निरंतर रूप से समीक्षा

 

·        कोरोना बीमारी से ग्रसित पुलिसकर्मियों के बेहतर ईलाज की व्यवस्था सहित उनका मनोबल बढ़ाने के लिए निरंतर रूप से लिया जा रहा हैं उनका हाल चाल।

 

·        पुलिस टीमों द्वारा पुलिसकर्मियो व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं सहित अन्य जरूरतों का भी रखा जा रहा है ध्यान।

 

इन्दौर दिनांक 02 जून 2021 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत् रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कडी चुनौतियों का सामना करतें हुए अपनी कठीन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओ की तरह लड़ रही है। इस लडाई के दौरान हमारे कई वीर साथीगण इस बीमारी से ग्रसित होकर हॉस्पीटल मे ईलाजरत् है उनका ध्यान रखने हेतु तथा अन्य पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को भी कोई स्वास्थ संबंधी समस्या ना हो इसका ध्यान रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्यगत उपचार हेतु अति पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर को नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनके नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। उक्त टीमों द्वारा इस महामारी से ग्रसित व बीमार पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान हेतु उनसे निरतंर रूप से बात कर तथा डॉक्टर से समन्वय स्थापित कर उनके बेहतर ईलाज हेतु अस्पताल, आवश्यक दवाईयां आदि के साथ ही उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 

            पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान एवं ईलाजरत पुलिसकर्मियों के उपचार हेतु अति पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व मे एक कोरोना कंट्रोल रूम बनाकर, सूबेदार विवके परमार, सूबेदार राजू संावले व उनकी टीमों द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के साथ ही उनके परिजनों के स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरतों का भी निरंतर ध्यान रखा जा रहा है।

            इस महामारी से निपटने के लिये सर्वप्रथम टेस्टिंग की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो, इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों की उपरोक्त बीमारी से संबंधित लक्षण होने पर समय से परीक्षण हो जाये इसके लिये एक सूबेदार राजू सांवले व उनकी टीम द्वारा कोरोना जांच करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्यव स्थापित कर, प्रतिदिन डीआरपी लाईन इन्दौर में पुलिस कर्मियों व परिवार की सुलभता के साथ सावधानीपूर्वक जांच करवायी जा रही है। इनके द्वारा अभी तक करीब 4100 पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों की जांच करवायी गयी है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर संबंधित को उचित सलाह व बेहतर ईलाज दिलवाया जा सका है।

 

            सूबेदार विवेक परमार की टीम द्वारा ईलाजरत् पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों से निरंतर रूप से प्रतिदिन संपर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है एवं इस विकट समय में उन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती करवाना, उनके लिये आक्सीजन आदि की व्यवस्था, उन्हें जीवन रक्षक आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाना सहित उनके डॉक्टरों से भी निरंतर चर्चा कर लगातार उनका हाल चाल जानकर उनके बेहतर उपचार व उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। इसी प्रकार टीम द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले पुलिस कर्मियों व परिजनों से भी निरंतर संपर्क कर उनके स्वास्थ एवं अन्य आवश्यकतों के बारे मे जानकारी प्राप्त कर उनका ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें जरा सी भी परेशानी आने पर उनके लिये बेहतर उपचार हेतु व्यवस्थाएं की जा रही है तथा उनकी हर आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। साथ ही इलाजरत पुलिसकर्मियों को यह भी आश्वासन दिया जा रहा है कि उनके परिजनों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जावेगी इस बारे में उन्हें निरंतर बताया भी जा रहा है। टीम द्वारा अन्य बीमारियों से ग्रसित पुलिसकर्मी को चिकित्सा अवकाश पर है, उनसे भी लगातार संपर्क कर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है।

            इस महामारी से अभी तक इन्दौर पुलिस के नव आरक्षक से आईपीएस स्तर तक के 881 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए है जिनमें से 228 हाॅस्पिटल में ईलाजर्त रहे तथा 644 होम आइशोलेशन में रहकर उपचाररत् रहकर स्वस्थ हो गये है तथा वर्तमान में 03 पुलिसकर्मी उपचाररत् है। इसी प्रकार पुलिस परिवार के 549 परिजनों में से 98 हाॅस्पिटल में भर्ती हुए है जबकि 435 परिजनों ने घर पर रहकर ही विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में उपचार का लाभ लेकर स्वस्थ हुए है तथा वर्तमान में 01 परिजन उपचाररत् है। उक्त टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन सक्रमित पुलिस कर्मियों व परिजनों की निरंतर माॅनिटरिंग व स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं मिलने से ही अधिकतर पुलिसकर्मी व परिजन पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो गये है तथा कुछ अभी ईलाजरत् है।

            पुलिस कर्मियों के लिये एक कोविड केयर सेंटर डीआरपी लाईन इन्दौर में स्थापित किया गया है, जो कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा मात्र 48 घंटे में सारी व्यवस्थाएं करवाकर शुरू करवाया गया।  जिसमें 24 घंटे आॅक्सीजन सप्लाई के साथ 16 बेड तैयार किये गये है जिसमें साधारण लक्षण वाले ऐसे पुलिसकर्मी या उनके परिजन जो कोविड पाजिटिव आये हो और उनको आॅक्सीजन की आवश्यकता हो रही हो तो उनको यहां भर्ती करके विशेषज्ञ डाॅक्टरों के निरीक्षण में चिकित्सीय ईलाज व उचित देखभाल की जा रही है, जिसकी सारी व्यवस्थाएं  कोविड संेटर के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री अजीत सिंह चैहान के निर्देशन में पुलिस टीम द्वार पूरी लगन व मेहनत से दिन-रात लगकर की जा रही है।

            उक्त कोविड केयर सेंटर में माह अपे्रल-मई में कुल 290 कोरोना संक्रमितों का यहां ईलाज किया जा चुका है, जिनमें से अधिकतर कुछ समय यहां भर्ती रहकर स्वस्थ होकर घर पर ही स्वास्थलाभ ले रहे है, वहीं कुछ के लग्स में 50: से अधिक संक्रमित थे, जिनका भी यहां उचित चिकित्सीय परामर्श आदि विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा प्रदाय किया गया, यहां से 7 लोगों को अन्य अस्पताल में रैफर किया गया है। वहीं होम आईसोलेशन वाले मरीजों को भी शासन से अनुमोदित कोरोना उपचार हेतु किट की दवाईयां भी यहां से प्रदाय की जा रही है और प्रतिदिन उनका निरंतर फाॅलोअप लिया जा रहा है। इसके साथ ही पीटीसी इन्दौर में भी एक कोविड सेंटर भी बनाया गया था जहां पर सामान्य या बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों का ध्यान सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम व उनकी टीम द्वारा निरंतर रूप से रखा जा रहा है।

            पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा उक्त टीमों से पुलिसकर्मीयों के स्वास्थ के बारे मे स्वंय लगातार जानकारी प्राप्त कर, समीक्षा की जा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।  इसके साथ ही उनके द्वारा सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि सुरक्षा सामग्री सहित आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिसकी भी निरंतर रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है।





· थाना खुड़ैल क्षेत्र के घने जंगल में भारी मात्रा में बन रही अवैध व जहरीली शराब को पकडने मे पुलिस थाना खुडैल को मिली सफलता।

 

·        पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, भारी मात्रा में अवैध शराब व बनाने वाली सामग्री को किया जप्त।

 

इंदौर - दिनांक 02 जून 2021- श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की गतिविधियो में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चन्द जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (महू) श्री पुनीत गेहलोत, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अजय वाजपेयी द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगा, इनमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा जंगल में छुपकर भारी मात्रा में अवैध व जहरीली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर, 3 आरोपियों को अवैध शराब व उसे बनाने के सामान सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

            इसी तारतम्य में दिनांक 01.06.2021 को पुलिस थाना खुडैल को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी भुरी घाटी के पास नाले में कुछ लोग अवैध रूप से बड़े लेवल पर शराब बनाने का काम कर रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराकर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें बनाई गई। पुलिस टीमों ने मुखबिर के बताये स्थान भुरी घाटी ग्राम बंजारी के घने जंगल मे पहुँचकर झाडियो मे छिपकर देखा तो जंगल से निकले सूखे नाले में तथा नाले के किनारे 4 लोग हाथ भट्टी की शराब बनाते दिखाई दिये । पुलिस फोर्स द्वारा चारो तरफ से आरोपीगणो की घेरा बन्दी की जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा जिनसे नाम पता पूछे तो अपना नाम 1. भारत पिता नूरा भील उम्र 50 साल निवासी भूरीघाटी ग्राम बंजारी थाना खुडैल जिला इन्दौर, 2.जितेन्द्र पिता भारत भील उम्र 25 साल निवासी भूरीघाटी ग्राम बंजारी थाना खुडैल जिला इन्दौर, 3.बंटी पिता लच्छा भील उम्र 40 साल निवासी भूरीघाटी ग्राम बंजारी थाना खुडैल जिला इन्दौर बताया। एक व्यक्ति घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गया जिसका नाम पता पूछने पर आरोपी बंटी ने भागने वाला व्यक्ति को अपना भाई मुंशीया बताया। पुलिस टीम ने आस पास देखा तो चारो तरफ नीले प्लास्टिक के ड्रम दिखे तथा दो जलती हुए भट्टीयां दिखाई दी। प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रमो में चैक किया तो उनमे देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब से भरे होना पाये गये जिसमे 230 लीटर करीबन कच्ची हाथ भट्टी की शराब भरी हुई थी। शराब बनाने के उपकरण तथा दो लोहे के ड्रम, 5 किलो यूरिया , 50 ग्राम हरिया थोथा व 22 प्लास्टिक के ड्रमो मे घोल दुर्गंध व बदबूदार ( लहन ) भरा हुआ पाया गया ।

            पुलिस ने उक्त अवैध शराब व सामग्री को जप्त कर, तीनों आरोपी भारत, जितेन्द्र तथा बंटी भील को गिफ्तार कर,  आरोपीगणो के विरूद्द अपराध धारा 34 (2), 49 ए आबकारी अधिनियम का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है। पुलिस ने तत्परता दर्शाते हुए समाज के लिए घातक जहरीली शराब को जंगल से ही जप्त कर, आरोपियों को पकड़ने की सफलतम कार्यवाही की गई है।

            उक्त सराहनीय कार्य मे पुलिस थाना खुडैल के उनि कृष्णा पद्माकर, उनि विक्रम सोलंकी , उनि ज्योति राजपूत , प्र.आर , 2795 घनश्याम , आर .246 हरि शर्मा , आर .2453 नवीन , आर .2811 मलखान आर .449 दिनेश , आर .3103 पारस , आर .183 सागर , आर .1371 संदीप , सैनिक सोदन तथा रक्षित केन्द्र इंदौर के पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 163 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 02 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 02 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 163 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 109 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 109 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुप्ता बेकरी पीछे हरि फाटक मंहु और मुकेरी मोहल्ला दरगाह के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, फुलचंद, गोपाल, ओमप्रकाश, मन्नुलाल, गणेश, जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 17200 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 को 23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुर्बान पहाडी के पास जगंल मे टापरी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कृष्णा, नवीनचंद्र, प्रवीण, देवेंद्र, संजय, हुसैन, अब्दुल रजक, मो आकिब, सुमित, सईद उर्फ काना, जीतु पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 70000 रूपयें नगदी, 1 कार, 15 मोटर सायकल व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

  पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 को 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश मंदिर के पास बिजली के खंबे के नीचे बाग मोहल्ला गौतमपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आशिक खान, गोलु उर्फ सलमान पठान, बाबू, गोवर्धन गारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1140 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 22 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरंडिया बासपास लसुडिया के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मालवा मिल अनाज मंडी इन्दौर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों कंे पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, संतोष, भीम परमार, गंगाबाई, सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 800 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कों 02.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान के पास मित्र बंधु नगर कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जे 133 कंचन अपार्टमेंट एलआईजी कालोनी इन्दौर निवासी नवीन पिता धनराज सिंहा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दीपक उर्फ कालू पिता बनेसिंह, बब्बु उर्फ विकास पिता सिताराम, अर्जुन पिता रामेश्वर दयाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कों 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुरेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे 13.30 बजें,  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्बला मैदान नाले के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 96 पैलेस कालोनी निवासी रोहित उर्फ उज्जवल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2250 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंें 12.50 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर आंगनवाडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 91 राहुल गांधी नगर इन्दौर निवासी निलेश पिता मदनलाल तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2760 रुपये कीमत कीं 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओमनी स्कुल के सामनें जवाहर टेकरी और सहयोग नगर रोड खेडापति हनुमान मंदिर रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मोहन बंजारे की खदान के पास दुर्गा नगर जवाहर टेकरी इन्दौर निवासी बलराम और व्यास नगर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान मंहु और जेल चैराहा के पास तेलीखेडा मंहु इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हाट मैदान मंहु निवासी सुनील ताइडे और 149 तेलीखेडा मंहु निवासी शैलेस बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर खंडवा रोड तलाईनाका चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पावर हाउस के पीछे थाना तेजाजी नगर इन्दौर निवासी औंकार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बंजारी भुरी घाटी नाला जगंल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भारत पिता नुरा, जितेंद्र पिता भारत, बंटी पिता लच्छा, मुंशीया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 38100 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चैराहा खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 44 चित्रहार नगर इन्दौर निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।