Tuesday, March 18, 2014

झूठी निकली अपहरण की कहानी, स्वयं के पिता से 10 लाख रूपयें प्राप्त करने के लिये दोस्त के साथ रची थी झूठी कहानी

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2014- दिनांक 14 मार्च 2014 को 10.50 बजे प्रज्ञा पति सुमित बैरागी निवासी 3380 ई सुदामानगर इंदौर के द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि उनके पति दिनांक 13.03.14 शाम 07.00 बजे मार्केट जाने का बोलकर गये थे जो अभी तक नही लौटे है। सूचना पर गुम इंसान क्रं. 12/14 पंजीबद्व कर जांच में लिया गया। गुमशुदा व्यक्ति सुमित बैरागी के पिता अरूण बैरागी ने थाने आकर बताया कि 14.03.14 को प्रातः 10.58 बजे उनके मोबाईल फोन पर सुमित के मोबाईल से किसी व्यक्ति द्वारा धमकी देते हुये 10 लाख रूपयें की मांग की तथा पैसे मिलने पर पैसे क्यो मांग रहे है सुमित ही बता देगा ऐसा कहा गया। सुमित के पिता अरूण के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व अपहरण का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान तकनिकी साधनों से विवेचना करते हुये गुमशुदा व्यक्ति सुमित व आरोपी को ज्ञात किया गया। गुमशुदा व्यक्ति सुमित बैरागी द्वारा पूर्व में अपहरण के बारे में यह बताया कि दिनांक 13.03.14 को आशाराम बापू चौराहा के पास जब यहमो.सा. से जा रहा था तब एक सफेद लाल बत्ती लगी फारचुन कार में दो व्यक्ति पता पूछने के लिये उसके पास आये व उस पर कुछ स्प्रे डालकर गाड़ी में डालकर ले गये। दो ढाई घण्टे बाद होश आया तो उसने अपने को किसी अंधेरे जंगल में पाया व उसे घेर कर 7-8 लोग बंदूक लेकर खड़े थे। बदमाशों के द्वारा उसके मोबाईल से उसके पिता को फोन कर पैसो की मांग की गयी। बदमाशों के द्वारा सफेद लूंगी व सफेद शर्ट काले रंग की कॉलर वाली पहने थे व बुंदेलखंडी भाषा में आपस में बात कर रहे थे, व मुझे लोहे के रॉड जिसमें रबड़ लगी थी से मारपीट करते रहे। दो दिन लगातार मुझे भूखा रखा मौका पाकर उनके चंगुल से छुटकर भागना बताया, बदमाशों के द्वारा उसे जबलपुर के पास कही जंगल में रखा व उसकी घड़ी कपड़े व दोनो मोबाईल फोन बदमाशों के द्वारा छिन लिये थे ऐसा सुमित ने बताया। 
              इस प्रकार मनगढ़त कहानी गुमशुदा व्यक्ति सुमित के द्वारा बतायी गयी, जांच के दौरान सुमित के दोस्तो परिचितों से पूछताछ करने पर दोपहर बाद राजवाड़ा में होने की जानकारी मिली। जिसकी तस्दीक करने पर सी.सी.टी.वी. कैमरे में एक लड़के के साथ सुमित को कपड़े की दुकान में देखागया, उस लड़के की पतारसी करने पर राजेश मेहरा नाम के लड़के की पहिचान हुयी। राजेश मेहरा के बारे में पता करने पर यह पता चला कि राजेश मेहरा अपने घर खरगोन जाने का बोलकर गया था। सुमित व राजेश से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर यह पता चला कि उनके द्वारा अपहरण की कहानी पैसो की तंगी के चलते सुमित के द्वारा अपने दोस्त राजेश के साथ रची गयी थी व राजेश को 20 हजार रूपयें देने की बात निश्चित हुई थी व राजेश के द्वारा सुमित के फोन पर सुमित के पिता अरूण को 10 लाख रूपयों की मांग की जा रही थी व इन दोनों के द्वारा दिनांक 11 मार्च व 12 मार्च 2014 को प्लान बनाकर दिनांक 13.03.14 को शाम 07.00 बजे के लगभग सुमित, राजेश मेहरा के घर आकर अपनी मो.सा. स्पलेन्डर क्रं. एमपी-09/क्यूडी/3055 से आया व राजेश को लेकर राजवाड़ा पहुॅचा जहां से एक ब्ल्यू जिंस व एक टी शर्ट खुद के लिये सुमित ने खरीदी बाद में वहॉ से रवाना होकर पलासिया ट्रेड सेन्टर पहुॅचा जहॉ पार्किंग में अपनी मो.सा. लॉक कर ऑटो से सरवटे बस स्टैण्ड पहुॅचकर प्रायवेट बस से रात्री 11.00 बजे के लगभग भोपाल पहुॅचे। जहॉ बस स्टैण्ड के पास एक लॉज में सुमित के द्वारा एक अन्य व्यक्तिसुनिल की वोटर आईडी से सुनिल के नाम से इन्ट्री करायी गयी। दूसरे दिन 14.03.14 को जबलपुर जाने को रवाना हुये, जबलपुर जाने के लिये ट्रेन डेढ़ घण्टा लेट थी, भोपाल रेल्वे स्टेशन से सुमित के मोबाईल से राजेश मेहरा द्वारा बात कर पहली बार सुमित के पिता अरूण बैरागी को सुमित के अपहरण करने व 10 लाख रूपयें की मांग की गयी। सुमित व राजेश के द्वारा 14.03.14 को शाम 05.00 बजे रेल्वे स्टेशन पहुॅचकर पास के किसी होटल में सुमित के द्वारा अपनी आईडी बताकर दोनो वहॉ रूके। दिनांक 15.03.14 के प्रातः शनिवार को दूसरी बार राजेश के द्वारा सुमित के पिता अरूण को सुमित के मोबाईल से कॉल कर पैसे का इंतजाम कर सुमित के खाते में 12.30 बजे तक रूपयें ट्रांसफर करने की धमकी दी, बाद दोनों के द्वारा जबलपुर से रवाना होकर ईटारसी पहुॅचे व वहॉ श्री देवी होटल में राजेश के द्वारा इंट्री कर वहॉ रूके व सुमित के द्वारा अपने एसबीआई के एटीएम से चेक किया, उसके खाते में 05 लाख रूपयें ट्रांसफर हो गये थे। बाद में ये दोनो ईटारसी से बाय ट्रेन दिनांक 16.03.14 को रवाना होकर 11.00 बजे के लगभग भोपाल पहुॅचे और वहॉ से बाय बस इंदौर आये और बंगाली चौराहे पर उतर कर ऑटो से अपने-अपने घर चले गये। बाद में पुलिस के द्वारा पूछताछ में इस पूरी कहानी में यह पाया गया कि सुमित पिता अरूण बैरागी (27) निवासी 3380 ई सुदामा नगर के द्वारा अपहरण की झूठी साजिश रची गयी व सुनिल के वोटर आईडी का गलत उपयोग किया गया व राजेश के द्वारा फिरौती के लिये 10 लाख की मांग पर ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। 
            उक्त दोनो को धारा 182,211,419,386,120बी भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया। सुमित के मेमोरेण्डम पर सुमित से सुनिल की वोटर आईडी व ट्रेड सेन्टर से सुमित की मो.सा. नं. एमपी-09/क्यूडी/3055 को जप्त किया गया व राजेश के मेमो पर राजेश के घर से सुनिल का बैग राजवाड़ा से खरीदे गये कपड़े व सुनिल के दोनो मोबाईल व घड़ी बरामद की गयी। सुमित व राजेश को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा। 

09 आदतन, 49 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन तथा 49 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 04 गिरफ्तारी, 24 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 03 स्थायी, 04 गिरफ्तारी व 24 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑं खेलते मिलें 21 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को  02.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, विकास नगर चौराहा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें श्याम, अजय, गोरेस, सचिन, मेहमूद, गब्बूलाल, निलेश, मोनू एंव अखिलेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12050 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 22.00 बजे, रानीपुरा कच्ची मस्जिद के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑखेलते मिलें शाहिद, अमजद, इमरान, सलमान एवं रईस को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 16.00 बजे, बलाई मोहल्ला बड़ी ग्वालटोली इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कमल, संतोष एवं कमल धानक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1470 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 16.00 बजे, बीएम कॉलेज के पीछे ग्राम शिवनगर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें बहादुरसिंह, मुन्नालाल एवं हेमराज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को  21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुखदेव नगर चौराहा साठ फीट रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलेन्यू गौरी नगर इन्दौर निवासी हेमंत पिता नर्मदाप्रसाद साहू (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6500 रूपयें कीमत की 200 क्वाटर (50 लीटर) अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 13.20 बजे, राहुल नगर बिचौली मर्दाना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले मनोहर पिता रामचरण बमोनिया (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 96 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 13.50 बजे, ओडी धार नाका महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले शंभू खटीक पिता बाबुलाल खटीक (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 28 क्वाटर  अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 20.00 बजे, श्रीराम नगर हवाबंगला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले उमेश पिता चतुर्भुतज (41) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर  अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को12.10 बजे, चितावद कांकण मेन रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले अमित पिता प्यारेलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर  अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 16.05 बजे, ठाकुर रेस्टोरेंट के पीछे पिगडम्बर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले पिगडम्बर कांकण निवासी अर्जुन पिता राधाकृष्ण वर्मा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले वीरू उर्फ आकाश पिता सेवाराम अहिरवार (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा 315 बोर का मय 02 जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कलदिनांक 17-18 मार्च 2014 को 00.10 बजे, रिंग रोड़ चौराहा खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, चेतन नगर खजराना निवासी संजय पिता ओमप्रकाश दीवान (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 17.00 बजे, बस स्टैण्ड खुर्दी मानपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, त्रिवेणी नगर इन्दौर निवासी रामसिंह पिता कल्याणदास गुर्जर (60) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 12.10 बजे, ग्राम बीबीखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले बंशी पिता मोहनसिंह कीर (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 17.00 बजे, टे्रजर आईलेण्ड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, लक्ष्मी नगर इन्दौर निवासी राजीव ठाकुर उर्फ धीरज कहार (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 17.15 बजे, गणेश मंदिर के सामनेमरीमाता चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, महेश यादव नगर बाणगंगा निवासी धर्मेन्द्र उर्फ छैला पिता ओमसिंह कुशवाह (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।