Sunday, January 2, 2011

'' २२वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह '' सड़क सुरक्षा एक मिषन है,इन्टर मिषन नहीं,

इन्दौर - दिनांक ०२ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक ०१ जनवरी २०११ से ०७ जनवरी २०११ तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिवस यातायात नियमों के जानकारी,वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रषिक्षण, तथा स्कूली बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में निम्नानुसार आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किये गये ।   
        यातायात विभाग,आयषर मोटर्स, तथा आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान के अधिकारियों के सहयोग से आय.टी.आय.नन्दानगर में यात्री वाहनों के चालकों का प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया । आज प्रातः११ बजे से ३ बजे तक संचालित इस प्रषिक्षण षिविर में ४० यात्री वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी,लेन मार्किग के सम्बन्ध में जानकारी,यातायात संकेतों के सम्बन्ध में जानकारी, वाहन चलाने के पूर्व में वाहन में लगे आवष्यक उपकरणों की देख-रेख तथा खराब मौसम में वाहन चालन के नियमों के सम्बन्ध में फिल्म प्रोजेक्टर तथा लेक्चर के माध्यम से जानकारी दी गयी ।  इस प्रषिक्षण षिविर में आयषर मोर्टस के मुख्य प्रषिक्षण आर.के.शर्मा, तथा आर.आर.तिवारी, आय.टी.आय.नन्दानगर के समन्वयक अनिल शर्मा,यातायात विभाग के थाना प्रभारी यातायात पूर्वी एच.के.रधुवंषी,सउनि. जी.पाण्डे पूरे समय उपस्थित रहे।
        यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी में उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित तथा सउनि. सी.पी.सोलंकी एवं अन्य यातायात अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से स्कूली बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर के प्रमुख स्कूलों से १०० बच्चों व्दारा उत्साहपूर्वक भाग लेकर यातायात विषय पर अपने विचार ड्राईग सीट पर उकेरे गये ।
        डॉ. तनेजा एवं उनके सहयोगी चिकित्सक दल व्दारा आज अरिहन्त हॉस्पीटल में यातायात कर्मचारियों/अधिकारियों के स्वास्थ्य परिक्षण षिविर का आयोजन किया गया । इस स्वास्थ्य प्रषिक्षण षिविर में डॉ. तनेजा व्दारा वाहन दुर्धटना में हताहत लोगों को मौके पर की जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण टीप्स उपस्थित यातायात बल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों दी  जाकर दुर्धटना में हताहत लोगों को किस प्रकार उनकी जान बचायी जा सकती है ।
        यातायात प्रसार-प्रसार गतिविधियों के अन्तर्गत आर.आर.ग्रुप के बच्चों व्दारा नगर के प्रमुख-प्रमुख चौराहो ंपर यातायात नियमों प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड नाटक का मंचन कर वाहन चालकों एवं पदयात्रियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईष दी गयी । यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से यातायात पूर्वी क्षेत्र में मोबाईल वाहन से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की गयी । पूर्वीक्षेत्र में आर. राधेष्याम व्दारा एम.जी.रोड़,मधुमिलन,रेल्वे स्टेषन,बस स्टैण्ड,,आर.एन.टी.मार्ग,ट्रेजर आयलैण्ड,पलासिया चौराहा,ए.बी.रोड़, मेगा मॉल,सायाजी,मंगल सिटी,पाटनीपुरा ,मालवामील तथा सेन्ट्रल मॉल पर यातायात नियमों का एनाउन्समेन्ट किया गया ।
        यातायात पार्क में उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित एवं सउनि.सी.पी. सोलंकी तथा यातायात विषेषज्ञ प्रफुल्ल जोषी व्दारा ७० स्कूली बच्चों को सिमूलेटर व्दारा वाहन प्रषिक्षण षिविर सम्पन्न किया गया । यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा व्हाईट चर्च,पलासिया चौराहा,एल.आय.जी.तिराहा तथा विजय नगर चौराहे पर फिल्मप्रदर्षन की कार्यवाही की गयी ।
            इन सभी प्रशिक्षण षिविर/अन्य गतिविधियों की व्यवस्था एवं लगातार संचालन के सम्बन्ध में समय-समय पर यातायात पूर्वी डी.एस.पी. प्रदीपसिंह चौहान एवं डी.एस.पी.पष्चिम एम.के.जैन, निरीक्षक अरविन्द्र तिवारी एवं थाना प्रभारी पष्चिम एच.के.कन्हौआ भी सतत्‌ रूप से सम्पर्क में रहे ।

ट्रक चोर गिरफ्तार, चोरी का ट्रक बरामद

इन्दौर - दिनांक ०२ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ पद्मविलोचन शुक्ल के मार्गदर्षन में, एसडीओपी सांवेर आर.एस.हटीला के निर्देषन में थाना प्रभारी यूपीएस चौहान व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक आर.आर. मालवीय, आरक्षक नीरज व महेन्द्र को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जंगल में टीन शेड में एक ट्रक खडा है जिसका रंगरोगन किया जा रहा है, संभवतः ट्रक चोरी का हो सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की उक्त टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅचकर देखा तो वहॉ एक ट्रक खडा था जिसमें आगे की ओर नंबर प्लेट एमपी-१३/ई/१३७७ व पीछे की ओर नंबर एमपी-१३/ई/०८६४ था। ड्रायवर गोटू उर्फ इरफान से गाडी के कागजात के संबंध में पूछते उसने जो फोटोकॉपी व कागजात दिखाये वह किसी अन्य ट्रक के निकले।
        पुलिस की उक्त टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके साथी चैनसिंह व मनोज राव द्वारा ट्रक चोरी कर उस पर रंग करने का काम उसे दिया गया था तथा दोनो पुलिस की गाडी की आवाज सुनकर फरार हो गये। पुलिस द्वारा आरोपी गोटू उर्फ इरफान पिता इरषाद (२८) निवासी आसामपुरा थाना नीलगंगा उज्जैन हाल वजीर पार्क कॉलोनी नीलगंगा उज्जैन को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्ट ट्रक कीमती ०६ लाख रूपये का बरामद कर आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहॉ से आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर इसके फरार साथियो की तलाष की जा रही है जिनके मिलने पर और भी चोरीयो के संबंध में पता चलने की प्रबल संभावना है।

वी.आई.पी. रोड पर मोबाईल की लूट करने वाले पकड़ाये

इन्दौर - दिनांक ०२ जनवरी २०११- अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर महेश चंद जैन ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि वीआईपी रोड किला मैदान पर पिछले कई दिनों से लूट की घटनाऐं रात ९ बजे के बाद हो रही हैं। जिस पर से उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिह द्वारा उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम प्र०आर० जगदीश मालवीय, आरक्षक सुरेश मिश्रा व सुरेश यादव को घटना स्थल के आसपास लगाया गया था। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि २ लड़के मोटर सायकल पेशन प्लस तेज गति से चलाते हुए संदिग्ध अवस्था में घूमते रहते हैं। टीम द्वारा घेराबंदी कर उनको हिरासत में लेकर उनका पता पता पूछने पर अपने आपको इन्दौर से बाहर रहना व अस्पताल में रिश्तेदार का भर्ती होना बताया जो कड़ाई से पूछताछ करने पर टूट गए व अपना नाम अनवर खान पिता जेउल खान (१९) नि० १३३ सदरबाजार भिस्ती मोहल्ला इन्दौर  व समीर पिता रईस खान (२०) नि० भिस्ती मोहल्ला इन्दौर बताया कि हम लोग अक्सर शाम को अपने चाचा की मोटर सायकल हीरो होण्डा पेशन प्लस एमपी-०९/एमयू/९१४३ से घटनाओं को अंजाम देते थे व किला मैदान से १५ बटालियन के बीच का वी.आई.पी. रोड सुनसान इलाका होने से उन व्यक्तियों को चुनते थे व निशाना बनाते थे जो मोबाईल से बात करते हुए जाते थे, जिससे उनका ध्यान इनकी तरफ नहीं जाता था और वे आसानी से उनका मोबाईल लूट कर भाग जाते थे। इनके पास से १२ मोबाईल जप्त किये जा चुके हैं।
        अभी तक इनके द्वारा १५-२० घटनाऐं करना बताया हैं, पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी मोबाईल लूट एवं चैन स्नैचिंग की घटनाओं के खुलासा होने की प्रबल संभावना हैं।   

०४ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०२ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को ३ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए १३ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ जनवरी २०११- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फोरलेन बडगौदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सल्ली ढाबा ग्राम नांदेड निवासी कस्तूरीलाल पिता नसीनचंद्र ठाकुर (३१), ग्राम अवलाय निवासी जसवंतसिंह पिता देवीसिंह चौधरी (४५) तथा ग्राम बडगौदा निवासी राजेन्द्र पिता मूलचंद्र राठौर (४६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९४० रूपये कीमत की ५८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को ०८.४० बजे साल्वी बाखल इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सतीष उर्फ सल्लू पिता रामलाल जैन (४९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १२.१० बजे सुखलिया तिराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १३९ वाल्मिकी नगर इंदौर निवासी सुनील पिता दयाराम (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२५० रूपये कीमत की ४१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १२.३० बजे बायपास रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बिचोली हप्सी इंदौर निवासी जगदीष पिता रामसिंह कलोता को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को २०.३० बजे ३६ राजमहल एक्स. इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजू उर्फ रमेष पिता प्रितम राव (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १०.३० बजे ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले इरफान पिता आरिफ (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९५० रूपये कीमत की ३५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १०.०५ बजे चोईथराम चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले तेजपुर गडबडी निवासी राजू पिता विजय शर्मा (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १४.३० बजे पिपलिया चौराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ब्राह्‌मण पिपलिया निवासी बंटी पिता दुलेसिंह भोई (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १०.४५ बजे पित्र पर्वत के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले चंदननगर इंदौर निवासी मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद कासिम (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को ११.०० बजे राजपुर ढाबे के पास उमरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले उमरिया निवासी सुनील पिता रतनलाल भील (१८) तथा बोरखेडी निवासी भागीरथ पिता छोगालाल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त २० युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०२ जनवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १७.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कंचन विहार कॉलोनी महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हफीज, बषीर, समीर, शाकिर, नूर मोहम्मद, सलमान, रषीद, मोहम्मद कासिम तथा मुस्ताक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को २२.०० बजे जस्सी का ढाबा के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कुदंन, नंदकिषोर, मनोहर तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को २१.०० बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राहुल, प्रतीक तथा विकास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १४.२० बजे जल्ला कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सादाब, रषीद तथा सलीम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १३.३० बजे कैलोद काकड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ग्राम बेटमा निवासी सतीष पिता रमेषचंद्र (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०२ जनवरी २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को ०१.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विकास पिता बबनराव मराठा (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कट्टा मय एक कारतूस के बरामद किया गया।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १४.५५ बजे नंदानगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २३०/५ रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी लोकेष पिता मदनलाल जाटव (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को १४.२० बजे अन्नपूर्णा मंदिर के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बाबू घनष्यामदास नगर इंदौर निवासी दीपक पिता बालकिषन (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०११ को ११.४५ बजे रेजीमेंट बाजार महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कोदरिया निवासी बाबूलाल पिता मुन्नालाल (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

वी.आई.पी. रोड पर मोबाईल की लूट करने वाले पकड़ाये

इन्दौर - दिनांक ०२ जनवरी २०११- अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर महेश चंद जैन ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि वीआईपी रोड किला मैदान पर पिछले कई दिनों से लूट की घटनाऐं रात ९ बजे के बाद हो रही हैं। जिस पर से उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिह द्वारा उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम प्र०आर० जगदीश मालवीय, आरक्षक सुरेश मिश्रा व सुरेश यादव को घटना स्थल के आसपास लगाया गया था। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि २ लड़के मोटर सायकल पेशन प्लस तेज गति से चलाते हुए संदिग्ध अवस्था में घूमते रहते हैं। टीम द्वारा घेराबंदी कर उनको हिरासत में लेकर उनका पता पता पूछने पर अपने आपको इन्दौर से बाहर रहना व अस्पताल में रिश्तेदार का भर्ती होना बताया जो कड़ाई से पूछताछ करने पर टूट गए व अपना नाम अनवर खान पिता जेउल खान (१९) नि० १३३ सदरबाजार भिस्ती मोहल्ला इन्दौर  व समीर पिता रईस खान (२०) नि० भिस्ती मोहल्ला इन्दौर बताया कि हम लोग अक्सर शाम को अपने चाचा की मोटर सायकल हीरो होण्डा पेशन प्लस एमपी-०९/एमयू/९१४३ से घटनाओं को अंजाम देते थे व किला मैदान से १५ बटालियन के बीच का वी.आई.पी. रोड सुनसान इलाका होने से उन व्यक्तियों को चुनते थे व निशाना बनाते थे जो मोबाईल से बात करते हुए जाते थे, जिससे उनका ध्यान इनकी तरफ नहीं जाता था और वे आसानी से उनका मोबाईल लूट कर भाग जाते थे। इनके पास से १२ मोबाईल जप्त किये जा चुके हैं।
        अभी तक इनके द्वारा १५-२० घटनाऐं करना बताया हैं, पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी मोबाईल लूट एवं चैन स्नैचिंग की घटनाओं के खुलासा होने की प्रबल संभावना हैं।