इन्दौर - दिनांक ०२ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ पद्मविलोचन शुक्ल के मार्गदर्षन में, एसडीओपी सांवेर आर.एस.हटीला के निर्देषन में थाना प्रभारी यूपीएस चौहान व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक आर.आर. मालवीय, आरक्षक नीरज व महेन्द्र को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जंगल में टीन शेड में एक ट्रक खडा है जिसका रंगरोगन किया जा रहा है, संभवतः ट्रक चोरी का हो सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की उक्त टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅचकर देखा तो वहॉ एक ट्रक खडा था जिसमें आगे की ओर नंबर प्लेट एमपी-१३/ई/१३७७ व पीछे की ओर नंबर एमपी-१३/ई/०८६४ था। ड्रायवर गोटू उर्फ इरफान से गाडी के कागजात के संबंध में पूछते उसने जो फोटोकॉपी व कागजात दिखाये वह किसी अन्य ट्रक के निकले।
पुलिस की उक्त टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके साथी चैनसिंह व मनोज राव द्वारा ट्रक चोरी कर उस पर रंग करने का काम उसे दिया गया था तथा दोनो पुलिस की गाडी की आवाज सुनकर फरार हो गये। पुलिस द्वारा आरोपी गोटू उर्फ इरफान पिता इरषाद (२८) निवासी आसामपुरा थाना नीलगंगा उज्जैन हाल वजीर पार्क कॉलोनी नीलगंगा उज्जैन को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्ट ट्रक कीमती ०६ लाख रूपये का बरामद कर आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहॉ से आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर इसके फरार साथियो की तलाष की जा रही है जिनके मिलने पर और भी चोरीयो के संबंध में पता चलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment