Monday, February 28, 2011

हत्या के प्रयास व लूट के मामले में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु १० हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा

इन्दौर -दिनांक २८ फरवरी २०११-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि दिनांक २६.०२.११ को दोपहर ०१-०१.३० बजे के लगभग जेल रोड डालर मार्केट बेसमेंट की मोबाईल शॉप पर फरियादी बॉबी पिता रमेषचंद्र सिंह पंजाबी (२१) निवासी लोकमान्य नगर, आयुर्वेदीक अष्ट्रांग कॉलेज के सामने इंदौर अपने साथी चंदु चौधरी के साथ बैठा था कि मोबाईल खरीदी बिक्री और वापसी को लेकर अज्ञात अपराधी अपने तीन साथियों के साथ फरियादी की दुकान पर पुनः आया व रूपये लौटाने से मना करने पर उनके द्वारा कट्टे से जान से मारने की नियत से फायर किया जो मिस हो गया, आरोपीगण दुकान पर रखा एक नोकिया कंपनी का मोबाईल मॉडल ५१३० जिसका आइएमआई नं. ३५५२२४६०३/१०७८२५/६ उठा कर भाग गये। घटना घटित करते व भागते हुए चारो अपराधियों को कई व्यक्तियो ने देखा है।
        रिपोर्ट पर थाना एमजीरोड पर अपराध क्रमांक ७२/११ धारा ३०७,३९२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है। चारो अज्ञात अपराधियों का कोई पता नही चला है, अपराधियों द्वारा दिन में व्यस्त व्यापारिक क्षेत्र में इस प्रकार दुकान पर एक व्यापारी के ऊपर हमला किया है। प्रकरण के आरोपी अज्ञात है, अज्ञात अपराधियों का पता लगाये जाने व उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा/गिरफ्तारी हेतु सही सूचना देगा, जिससे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसे १०,००० रूपये ( दस हजार रूपये ) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

रेल्वे पुलिस इंदौर की क्राईम मीटिंग के महत्वपूर्ण बिन्दु

इन्दौर - दिनांक २८ फरवरी २०११- पुलिस अधीक्षक रेल्वे श्री निरंजन बी. वायंगणकर ने बताया कि रेल पुलिस इंदौर क्षेत्र के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीयो की क्राईम मीटिंग ली गई जिसमें सभी अधिकारीयो को कंट्रोल रूम में प्रतिदिन डी.एस.आर. (डेली सिच्युऐषन रिपोर्ट) में निम्न बिन्दु नोट कराने हेतु बताये गये है -
१.    थाना एवं चौकी प्रभारी अपने यहॉ से चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनो में कर्मचारी भेजकर चलित ट्रेन में चोरी होने पर फरियादी द्वारा रिपोर्ट लिखाने की कार्यवाही ट्रेन में ही प्रारंभ करे । उक्त व्यवस्था दिनांक ०१.०३.११ से लागू होगी।
२.    मोबाईल फोन जो चोरी या गुम होते है उनकी रिपोर्ट पृथक से रजिस्टर में दर्ज कर थाना एवं चौकी प्रभारी मोबाईल सिम क्रमांक कंट्रोल रूम को नोट करायेंगे जो तत्काल सायबर सेल को आवष्यक कार्यवाही हेतु सौपेंगे।
३.    संदिग्ध बदमाष एस-१ एवं एस-२ के तहत्‌ की गई चैकिंग की कार्यवाही की जानकारी प्रतिदिन नोट करायेंगे, साथ ही निर्धारित सभी प्रोफार्मा के अंतर्गत निर्देषानुसार कार्यवाही प्रतिदिन की जावे।
४.    सस्पेक्ट रजिस्टरो मे एस-२ श्रेणी के बदमाषो का प्रतिदिन सत्यापन/चैकिंग की जायेगी।
५.    थाना क्षेत्रो में बीट सिस्टम निर्धारित कर प्रभारी द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी प्रतिदिन नोट करायेंगे।
६.    थाने में जो अधिकारी है, उन्हे प्रतिदिन लक्ष्य देकर उनके द्वारा क्या उपलब्धि हासिल की गई इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को नोट करायेंगे।

मोबाईल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, १५ मोबाईल फोन, एक मोटरसायकल बरामद

इन्दौर - दिनांक २८ फरवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र मनोजसिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देषन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर.गोलिया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक संतोष पेन्द्रे, प्रआर. हनुमानसिंह, आर. पवन पांडे, प्रमोद तथा सत्येन्द्र ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत अंतिम चौराहा इंदौर से मोटरसायकल पेषन प्रो पर घूमते हुए संदेह के आधार पर दो लडको को पकडा। पुलिस द्वारा इनसे नाम पता पूछने पर इन्होने अपना नाम रवि उर्फ रविन्द्र पिता राजेन्द्र प्रजापति (२४) निवासी १५१/६ पंचमूर्तीनगर इंदौर तथा अजय पिता दलपत राठौर निवासी १२७ पंचमूर्ती नगर इंदौर का बताया तथा मोबाईल लूट व चोरी करना स्वीकार किया।
        पुलिस द्वारा उक्त मोटरसायकल पेषन प्रो के संबंध में पूछताछ करने पर मोटरसायकल चोरी की होना बताया । पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो की निषादेही पर विभिन्न कंपनियो के १५ मोबाईल फोन तथा उक्त मोटरसायकल पेषन प्रो कुल कीमती करीब ३५ हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उक्त दोनो आरोपी रवि उर्फ रविन्द्र पिता राजेन्द्र प्रजापति (२४) निवासी १५१/६ पंचमूर्तीनगर इंदौर तथा अजय पिता दलपत राठौर निवासी १२७ पंचमूर्ती नगर इंदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उन्हे जेल दाखिल किया गया है।

४७ आदतन ३३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ४७ आदतन तथा ३३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थायी, ३४ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को ०९ स्थायी, ३४ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते मिले २१ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ फरवरी २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमर पैलेस कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते  हुए मिले राहुल, सुरेष, राधेष्याम, किषोर तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६५० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवाजी मार्केट इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते  हुए मिले राजू, अनिल तथा शक्ति को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महावर नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते  हुए मिले बाबूलाल, फूलचन्द्र, चुन्नीलाल, भंवरलाल तथा कुंजीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोग नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते  हुए मिले सावेष बेग, जब्बार, हबला, गब्बर, शफीक तथा संजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते २२ आरोपी गिरफ्तार, करीब २९ हजार ४२० रूपये की ३३२ क्वाटर, ८० लीटर अवैध शराब जप्त

इन्दौर-दिनांक २८ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले २२ आरोपीयो को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से करीब २९ हजार ४२० रूपये कीमत की ३३२ क्वाटर, ८० लीटर देषी षराब बरामद की गई।
           पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

अवैध हथियार सहित २२ बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक २८ फरवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आकाष पिता कैलाष मोदी (२०) निवासी जागृति नगर, धर्मेन्द्र पिता षिवनाथसिंह निवासी १०/४ सोलंकी नगर इंदौर, गोलू उर्फ गणेष पिता कैलाष नारायण (२३) निवासी मालवीय नगर, किषन पिता सरदारसिंह (२२) निवासी सदर, कैलाष पिता पन्नालाल (४२) निवासी रवि जागृति नगर, राजेष उर्फ मिल्टन पिता स्टेफिन (३०) निवासी १२१ कृष्णबाग कॉलोनी, संतोष पिता जगतसिंह (२५) निवासी पटेलबाग कॉलोनी, भारत पिता हुकुमचंद गुजरिया (२९) निवासी १४२ सोलंकी नगर, हेमंत पिता चुन्नीलाल (३५) कृष्णबाग कॉलोनी, हेमंत पिता बाबूलाल चोपडा (२५) निवासी सदर तथा माजिद पिता इमामुद्दीन (२२) निवासी सदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०९ चाकू तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
             पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी बंटी पिता अंबाराम चौहान (२३), १०१ टाटपट्टी बाखल इंदौर निवासी अंकुष पिता भवानी (२०) तथा नई बस्ती इंदौर निवासी जुगल पिता फूलचंद्र (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुद्व नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सोनू पिता नानाराम मराठा (१९) तथा बुद्वम पिता भीमराव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्ण बाग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले खजराना इंदौर निवासी भगवान पिता बलराम चौहान (२६) तथा मोहम्मद शरीफ पिता कुदरत पटेल (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
              पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मांगलिया इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सतीष पिता रमेष यादव (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छी बाजार चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सीपी नगर इंदौर निवासी सुरेष पिता तेजराम मराठा (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
              पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोग नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बंबई बाजार इंदौर निवासी सावेष पिता अख्तर बेग (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
               पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, February 27, 2011

एक करोड का क्रिकेट का सट्टा क्राईम ब्रांच द्वारा पकडा गया, दो आरोपी पकडाये


इन्दौर - दिनांक २७ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेशचंद्र जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग रामचंद्र नगर में भारत तथा इंग्लैण्ड के विष्व कप क्रिकेट का सट्टा ले रहे है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक सोमा मलिक एवं उनकी टीम के प्रआर. जगदीष मालवीय, आर. सुरेष मिश्रा तथा सुरेष यादव द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत १२० रामचंद्र नगर इंदौर पहुॅचकर दबीष दी गई तथा वहॉ से क्रिकेट का सट्टा लेते दो व्यक्तियो का पकडा गया। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर इन्होने अपना नाम आषीष पिता संतोष माहेष्वरी (२५) काटजू कॉलोनी रतलाम हाल १२० रामचंद्र नगर इंदौर तथा कमल पिता सतीष माहेष्वरी (३०) निवासी काटजू कॉलोनी रतलाम हाल ६ कैलाष मार्ग मल्हारगंज इंदौर बताया । विस्तृत पूछताछ पर आरोपियो ने बताया कि उक्त दोनो आरोपी तीन-चार माह से यहॉ मकान किराये पर लेकर रह रहे थे । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एलसीडी, ५ मोबाईल फोन, १ वाईस रिकार्डर, ४-५ हजार रूपये नगदी तथा सट्टे का लेखाजोखा बरामद किया गया।  
        इंदौर जिले में लगातार क्रिकेट के सट्टे की कार्यवाही को देखते हुये शहर के सटोरियो द्वारा बाहर के सटोरियो को बुलाकर सट्टे की कार्यवाही संचालित की जा रही है इसी तारतम्य में रतलाम जिले के उक्त दोनो आरोपी किराये का मकान लेकर सिर्फ क्रिकेट के सट्टे का कारोबार किया जा रहा था। उक्त कार्यवाही में किसी को शक न हो इसलिये परिवार सहित निवासरत रहते थे। आरोपीगणो से प्राप्त सट्टे के लेखाजोखा से पिछले कई क्रिकेट मैचो का हिसाब किताब भी प्राप्त हुआ है जिससे यह पता चलता है कि आरोपीगण अब तक करोडो का व्यवसाय कर चुके है और सट्टे के पैसो का लेनदेन हवाला के द्वारा इनके द्वारा किया जाता रहा है जिसका पता लगाया जा रहा है। इनसे शहर के और भी कई बडे सराफा व्यवसायी व अन्य व्यवसायी के द्वारा भी जुडे होने से पता लगाकर कार्यवाही की जावेगी। क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मल्हारगंज के सुपुर्द किया गया, जहॉ इनसे पूछताछ की जा रही है तथा मकान मालिक जगदीष साखला के विरूद्व किरायेदार की सूचना नही देने पर धारा १८८ द.प्र.सं. के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

१३ आदतन ३१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १३ आदतन तथा ३१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थायी ३० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को,११स्थायी, ३० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ फरवरी २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को ११.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोमा की फेल इंदौर से जुआ खेलते  यही के रहने वाले  योगेष,नरेन्द्र,व विजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपए तथा ताष पत्ते  बरामद किये गये।तथा चाणक्य काम्पलेक्स गोमा की फेल से सट्टा करते ९०५ पंचम की फेल निवासी कमल पिता बाबूलाल लोखरे(२४) को पकडा इसके कब्जे से १८५ रू तथा सट्टा उपकरण बरामद किया गया ।
    पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड इंदौर से सट्टा करते  शारदा नगर इन्दौर निवासी अवध नारायण पिता भंवरलाल मालवीय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८० रूपए तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खुदरी से सट्टा करते  यही के रहने वाले मोहन पिता डब्बू भील(५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५५ रूपए तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०७ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ फरवरी २०११-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नियाभाई की चाल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते शंकरबाग पुलिया के पास इन्दौर निवासी पवन पिता गजेन्द्रसिंह चौहान (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रू कीमत की ३० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को २०.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविन्दनगर बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते २९/१ महाराणप्रताप नगर इन्दौर निवासी गोलू पिता रामनारायण चौहान (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रू कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बीबीखेडी सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने वाले उदयसिंह पिता मांगीलाल कीर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रू कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम काई से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने वाले राजेष पिता परमानंद कलोता(३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रू कीमत की ४ बाटल देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के नीचे पीठ रोड महू से अवैध रूप से शराब बेचते यादव मोहल्ला महू निवासी अकरम पिता मो. सलीम (३०) को पकडा।तथा श्रवण मोहल्ला महू से लालजी की बस्ती महू निवासी प्रदीप पिता सियाराम खटीक (४३)को पकडा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अलग-अलग ६०० रू कीमत की २०ली. षराब बरामद की।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांतेररोड किषनगंज बाडा से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने वाले राजेष उर्फ बबलू पिता ओंकारलाल(४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५००० रू कीमत की ६० लीटर कच्ची षराब बरामद की।
          पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ फरवरी २०११- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १९.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुलजार कालोनी सिटी बस स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १५/१ राजाबाग कालोनी श्याममाली का मकान इन्दौर निवासी अमरजीत उर्फ प्रिंस पिता जसवंत सिंह सलूजा(१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
            पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम चौराह इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले१७८ चोईथराम मण्डी  इन्दौर निवासी टकेसिंह बंजारा पिता मोहनबंजारा (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को ८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मानपुरा आमरोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मानपुरा निवासी गब्बू पिता दुलेसिंह राठौर(३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
           पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शोभाराम के मकान के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले उमरीखेडा निवासी टंटू उर्फ टंटिया पिता करणसिंह भील (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।




          

Saturday, February 26, 2011

अवैध शराब बेचते ०२ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ फरवरी २०११-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घनष्यामदास नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते २२५ घनष्यमदास नगर इन्दौर निवासी गब्बर पिता शंकर यादव(३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रू कीमत की ३० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोहन टाकिज के पास महू से अवैध रूप से शराब बेचते १९७२ भाई मोहल्ला महू निवासी मुन्ना पिता लेखराज वर्मा (४१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रू कीमत की १० लीटर जहरीली कच्ची शराब बरामद की।
          पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।        

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ फरवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा तिराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ९७५ भागीरथपुरा इन्दौर निवासी विनोद पिता रामनाथ बोरासी(२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मारथोमा स्कूल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १४७/ए/११ स्कीम नं ७८ इन्दौर निवासी संतोष पिता रामस्वरूप शर्मा (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रू कीमत का एक देषी कट्टा बरामद किया ।
    पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

हत्या का आरोपी पकडाया

इन्दौर-दिनांक २६ फरवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि, दिनांक २४.२.११ को थाना खुडैल क्षेत्रान्तर्गत मृतक बाबूलाल पिता भागीरथ बलाई की लाष प्राप्त हुई थी । जिसमें हत्यारा आरोपी पकडा गया है। मृतक बाबूलाल  आरोपी की पत्नी से बातचीत करता था, इस कारण से आरोपी ने उसकी हत्या की ।
    दिनांक २२.२.११ रात्रि ८ बजे से मृतक  बाबूलाल पिता भागीरथ बलाई (४५) निवासी ग्राम काचरोट घर से गायब था। दिनांक २४.२.११ को सुबह १० बजे बाबूलाल की लाष अंगे्रजी घॅास बीड, ग्राम काचरोट में मिली। जिसे चौकीदार आत्माराम भील के व्दारा देखा गया तथा इसकी सूचना चौकीदार व्दारा  चौकी कंपेल पर दी गई।
    पुलिस व्दारा मौके पर जाकर देखा गया तो मृतक बाबूलाल की रक्तरंजित लाष पडी थी, तथा बाबूलाल के सिर पर चोट के निषान दिखाई दे रहे थे, एवं किसी के व्दारा बाबूलाल की  हत्या करना प्रतीत हो रहा था। जिस पर से थाना खुडैल में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया । हत्या के आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी खुडैल एम.जी.श्रीवास्तव के नेतृत्व में सउनि के.एस.गेहलोद,प्र.आर.कैलाष,तथा आर. नरेन्द्र मण्डलाई की टीम गठित कर आरोपी की पतारसी की गई। विवेचना के दौरान पाया कि मृतक बाबूलाल,  रतन पिता दषरथ भील की पत्नी गीताबाई से बातचीत करता था, एवं दिनांक २२.२.११ की रात्रि ९ बजे के करीब बाबूलाल, रतन पिता दषरथ भील नि. ग्राम काचरोट के साथ देखा गया था। इस शंका के आधार पर रतन भील को पूछताछ हेतु तलाष गया जो कि खेत पर काम करता हुआ मिला। जिससे हत्या के विषय में पूछताछ करने पर पहले तो रतन ने पुलिस को कुछ नही बताया कितु जब रतन से पुलिस व्दारा सख्ती से पूछताछ की गई तो रतन ने बाबूलाल की हत्या करना स्वीकार कर लिया।  
आरोपी ने बताया कि हत्या से पहले दोनो ने  साथ में शराब पी तथा जब बाबूलाल नषे की हालत में हो गया तो, रतन भील, बाबूलाल को जंगल से लकडी लाने का बहाना बनाकर जंगल में ले गया तथा मौका देखकर बाबूलाल के सिर पर बॅांस की लकडी से वार किये । जिससे बाबूलाल की मृत्यु हो गई।
   

३७ आदतन ३७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ३७ आदतन तथा ३७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५२ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २६ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को, ५२ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १० व्यक्ति गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक २६ फरवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांवेर रोड इंदौर से जुआ खेलते  यही के रहने वाले  जमील पिता वाहिद ,सगीर पिता रईस , बालकिषन पिता प्रकाष, राकेष पिता मोहनलाल व, अकरम पिता खाजू खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०५० रूपए तथा ताष पत्ते  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को ०३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीताराम चौक पाटनीपुरा इंदौर से जुआ खेलते  यही के रहने वाले  नवीन पिता नारायण तथा संजय पिता लक्ष्मण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११९०० रूपए तथा ताष पत्ते  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से जुआ खेलते  यही के रहने वाले  मो.अनीषपिता अब्दुलगनी तथा खालीद पिता कुतुबुद्दीन  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९३० रूपए तथा ताष पत्ते  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १३.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैक आफ इण्डिया के सामने हातोद से सट्टा करते  यही के रहने वाले  महेष पिता लक्ष्मीनारायण राठौर (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२५ रूपए तथा सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।



Friday, February 25, 2011

दो अंधे कत्ल का पर्दाफाष ६ आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक २५ फरवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि दिनांक २१.२.२०११ की रात्रि में हुई मृतक रिक्षा चालक सुरेन्द्र पिता बाबूराव पवनीकर उम्र ४५ साल निवासी स्कीम नं. ७८ की बीमा अस्पताल के पीछे चाकूओ से गोद कर हत्या कर दी गई थी इसी के एक घंटे बाद बीमा अस्पताल के सामने रोड नं. ११ में मृतक राजू भूरिया पिता नवल सिंह भूरिया उम्र ३० निवासी २१० न्यू गौरी नगर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।जिसमे क्रमषः थाना हीरानगर में अप क्र६२/२०११ धारा ३०२ भादवि एवं थाना परदेसीपुरा पर अपराध क्रमांक ५९/२०११ धारा ३०२ भादवि का अज्ञात  आरोपी गणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गए थें । घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी । उक्त वारदात की पतारसी के लिये श्री  नगर पुलिस अधीक्षक जय वीर सिंह के नेतृत्व में एवं संतोष सिंह भदौरिया थाना प्रभारी परदेसीपुरा आर के सोनकर थाना प्रभारी हीरानगर , उपनिरीक्षक राकेष बैस ,उनि तिलगाम कोबरा टीम के प्रभारी सउनि रामचंद्रसिंह परिहार प्रआर लोकेन्द्र चौधरी ,ब्रजेन्द्र जाट , मक्सूद खान इन्द्रजीत सिंह रामसिंह शोभाराम पंकज सिंह मुकेष यादव श्याम पटेल प्रताप सिंह सेंगर प्रदीप पाण्डे विष्वास राव आदि कर्मचारियों की टीमे गठित हुई ।
    नगरपुलिस अधीक्षक परदेसीपुरा की मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी १अंकुष पिता प्रेमराज बरवेले उम्र १९ निवासी बडी भमौरी , २. पुनीत पिता गणेष शर्मा उम्र १८ साल नि. १३/७ नंदानगर जितेन्द्र उर्फ भय्‌यु पिता ओंकार सिंह सोलंकी उम्र १९ साल निवासी स्कीम नं ७८ एवं अन्य नाबालिक तीन आरोपियों को पकडकर कर पूछताछ की गई तो घटना के दिन द्यषराब एवं अन्य नषे करके अनूप टाकिज पर मृतक सुरेन्द्र का आटो रिक्षा रात्रि ८.१५ बजे रोककर अंकुष की मॉ की तबीयत खराब है बीमा अस्पताल में भर्ती है बीमा अस्पताल क ग्राउण्ड में ले गए वहा जाकर अंकुष ने मृतक सुरेन्द्र के गले पर चाकू लगा दिया और उसके पास क्या है मांगने लगे। मृतक सुरेन्द्र के व्दारा मना करने पर जितेन्द्र उर्फ भय्‌यू व पुनीत ने चाकू मारे जिससे उसकी मृत्यु हो गई व मृतक की जेब से १७० रूपए लेकर वहा से चले गऐ। आगे रास्ते में अंकुष जितेन्द्र सोलंकी परदेसीपुरा कलाली आए और मिले हुए पैसे से शराब  पी । इसके बाद पुनः नीरज शर्मा के घर के सामने नंदानगर रोड नं ११ पर नाबालिक दोस्तो को साथ में लेकर पहुचे । वहा पर कुछ समय बाद पैदल आ रहे मृतक राजू भूरिया जो काल सेंटर मे काम करता था को रोककर मोबाईल लगाने के लिये कहने लगें । उसके व्दारा मना करने पर एवं मोबाईल नही देने पर अंकुष और रितेन्द्र उर्फ भय्‌यू ने झगडा किया एवं उसके पेट सीने मे चाकूओं से कई वार किये । जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।
        उक्त दोनो घटनाओं  के आरोपियों को गिरफ्‌तार कर पुलिस थाना परदेसीपुरा व हीरानगर व्दारा आवष्यक कार्यवाही की जा रही है ।

१४ आदतन ३२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १४ आदतन तथा ३२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४७ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २५ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को ०२ फरारी वारंट, ४७ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले २१ व्यक्ति गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक २५ फरवरी २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मदीना नगर मस्जिद के पास इंदौर से जुआ खेलते  यही के रहने वाले  मो. मुस्तफा., मो. फारूख, मो रहीष, आषीष, नदीम, सरदार, अकमल  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९७०० रूपए तथा ताष पत्ते  बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सॉवरिया होटल के पास मॉगलिया डीपो इन्दौर से जुआ खेलते यही के रहने वाले बंटी पिता नगजीराम, धर्मेन्द्र, केषर पिता बापूसिंह, संतोष , जितेन्द्र पिता नारायण सिंह , देवनारायण उर्फ मुन्ना को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गॉधी पैलेस इन्दौर से सट्टा करते यही के रहने वाले चेतन पिता शंकरलाल परमार (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४३० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
 पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुद्धनगर  के पास इंदौर से दो अलग-अलग स्थानो पर  जुआ खेलते  यही के रहने वाले  रवीन्द्र पिता मनोहर , पंकज पिता जनेर, मनोज पिता अरूण , सागर पिता मनोहर, तथा राहुल पिता भंवर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल २७२० रूपए तथा ताष पत्ते  बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०७ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २५ फरवरी २०११-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को २१.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोषी मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते ६ छत्रीपुरा पुलिस लाईन के सामने इन्दौर निवासी मो. हमीद पिता मो. आरिफ(१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रू कीमत की २२ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को १९.०० बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बंधाना हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने वाले राधेष्याम पिता शंकरलाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रू कीमत की  २लीटर कच्ची  षराब बरामद की।
    पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को २३.०० बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठा रोड महू से अवैध रूप से शराब बेचते टाल मोहल्ला महू मो. नासिर पिता मो. सलीम तथा पीठा रोड महू निवासी आनन्द पिता प्रेम पसरे (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ११०० रू कीमत की ३० लीटर कच्ची षराब बरामद की।
    पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को १९.२० बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कोदरिया मंदिर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने दीपक पिता षिवनारायण माली (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रू कीमत की ५लीटर कच्ची षराब बरामद की।
    पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम दातोदा से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने वाले पुरूषोत्तम पिता सीताराम, तथा दिनेष पिता मांगीलाल भील(३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल१४०० रू कीमत की ४२ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
        पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

दो जिलाबदर बदमाष गिरफ्‌तार

    इन्दौर-दिनांक २५ फरवरी २०११-पुलिस अधीक्षक पष्चिम /देहात श्री डी. श्री निवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना रावजी बाजार क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक २४.२.११ को थाना प्रभारी रावजीबाजार जोरसिंह भदौरिया के मार्ग दर्षन में सहायक उपनिरीक्षक सिंह व्दारा जिलाबदर आरोपी पंकज पिता गम्मू (२२) को जिलाबदर होकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते पाया जिसे पकडा गया ।
    उल्लेखनीय है कि आरोपी पंकज पिता गम्मू के विरूद्ध ८ से अधिक अपराध पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुष लगाने हेतु जिलाधीष महोदय इन्दौर व्दारा १ माह पूर्व तीन माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा में रहने से प्रतिबंधित किया गया था उसका उल्लंघन करते हुए आरोपी पंकज पिता गम्मू (२२)नि जबरन कालोनी को कल दिनांक २४.२.११ को ११.३० बजे जबरन कालोनी शारदा मंदिर के बाहर से पुलिस व्दारा गिरफ्‌तार किया गया ।जिलाधीष महोदय के आदेष का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरूद्ध पुलिस रावजी बाजार व्दारा धारा १४ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्‌तार कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है ।
    पुलिस थाना महू क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक २४.२.११ को थाना प्रभारी दौलत सिंह गुर्जर के मार्ग दर्षन में सहायक उपनिरीक्षक उईके व्दारा जिलाबदर आरोपी मो.नासिर पिता मो. सलीम (३२) को जिलाबदर होकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते पाया जिसे पकडा गया ।
    उल्लेखनीय है कि आरोपी मो.नासिर पिता मो.सलीम के विरूद्ध १५ से अधिक अपराध पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुष लगाने हेतु जिलाधीष महोदय इन्दौर व्दारा दिनांक ६.११.१०को ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा में रहने से प्रतिबंधित किया गया था उसका उल्लंघन करते हुए आरोपी मो.नासिर पिता मो. सलीम (३२)नि टाल मोहल्ला महू को कल दिनांक २४.२.११ को कोर्ट के सामने महू से पुलिस व्दारा गिरफ्‌तार किया गया ।जिलाधीष महोदय के आदेष का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरूद्ध पुलिस महू व्दारा धारा १४ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्‌तार कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है ।

Thursday, February 24, 2011

०७ आदतन २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३४ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २४ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ फरवरी २०११ का े०१ फरारी वारंटष् ३४ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ११ व्यक्ति गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक २४ फरवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को ६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर इंदौर से सट्टा करते  १. विकास पिता सुरेष(३१) २६३ एलआईजी कालोनी , २. ग्यारसीलाल पिता घनष्याम (३३) नि.४१/४ साल्वी नगर ३. श्यामसुंदर मेहरा पिता मूलचंद (३०) नि. चित्रानगर इन्दौर  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ११००रू ,८००रू, ७५० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण   बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबजार द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को ६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थानो पर सट्टा करते १. दिनेष पिता छतरसिंह (४१) नि १२७ मराठी मोहल्ला इन्दौर , २. मोहन पिता पुण्डलिकराव मराठा(५५) नि.३१/१ काछी मोहल्ला इन्दौर ३. कपिल पिता सतीष जयसवाल(२८) नि. १००/२ मराठी मोहल्ला इन्दौर  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः १०८० रू ,२००रू, व ३१० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चन्दन नगर  द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिश्रा वाला रोड १० वी गली चन्दन नगर रोड इंदौर से सट्टा करते ४५५/१२ चंदू का रोड चंदन नगर  इन्दौर निवासी  निषार पिता मोहम्मद जामा(२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटा बाजार महूॅ भवरी लाल मिठाई वाले के पास से सट्टा करते षिवनारायण पिता राजाराम, सुरेन्द्र पिता नाथूराम को पकडा ।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६१० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
           पुलिस थाना लसुडिया व्दारा कल दिनांक २३.२.११ के २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २३९/ए समरपार्क इन्दौर से क्र्रिकेट का सट्टा (पाकिस्तान -कैन्या मैच) करते दो आरोपी १. अजय पिता प्रेम सागर यादव (२२)नि.१८६ कन्नू पटेल की चाल पाटनीपुरा इन्दौर २. इन्द्रराज पिता नवरतनमल जैन (३५) नि. २३९/ए समरपार्क कालोनी इन्दौर को पकडा । आरोपियो के कब्जे से ५२०० रू नगद तथा १५ मोबाइल एक टीवी एक लेण्डलाईन फोन बरामद किया ।       
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते तीन महिलाओ सहित ०६ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २४ फरवरी २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को२०.४५ बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नसिया रोड मधुर कोरियर के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते ६१ लुनियापुरा इन्दौर निवासी गुड्डी बाई पति अषोक सोनकर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रू कीमत की २५ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को १४.५० बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से षराब बेचते १२३ बडी ग्वलटोली इन्दौर निवासी पार्वती बाई पति महेष उर्फ जंगीराम को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रू कीमत की २६ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामा नगर झुग्गी झोपडी से अवैध रूप  से शराब बेचते सुदामा नगर झुग्गी झोपडी निवासी रमेष पिता कन्हैयालाल प्रजापत (३७) तथा करण पिता सुभान भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा रमेष के कब्जे से १८७५० रू कीमत की ५९ लीटर ५०० मिलीलीटर ,तथा करण के कब्जे से भी  १८७५० रू कीमत की ५९ लीटर ५०० मिलीलीटर  देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना राजेन्द्रनगर  द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को २०.०० बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विदुर नगर इन्दौर से अवैध रूप से षराब सहित अहीर खेडी  निवासी मुकेष पिता नाथूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६७५ रू कीमत की ९ बोतल सुपर स्ट्रांग बियर बरामद की।
    पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को २१.२० बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जे.जे.स्कूल के सामने पी रोड महूॅ से अवैध रूप से षराब सहित पी रोड महू निवासी किरण पति रवि पाटिल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रू कीमत की ७ लीटर कच्ची षराब बरामद की।
         पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २४ फरवरी २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलदीप सिंह पिता जीता सिंह (२०) निवासी सोमनाथ की नई चाल इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया ।
- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को २२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामा नगर झूग्गी झोपडी से  अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३१ बी व्दारकापुरी इन्दौर निवासी नवीन पिता छोटेलाल यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी ।
    पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

       

रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था व अपराधों की रोकथाम हेतु नए स्क्वॉड बनाए जाऐगे।

इन्दौर-दिनांक २४ फरवरी २०११-को पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर श्री निरंजन बी वायंगणकर व्दारा स्थानीय प्रेस वार्ता में रेलवे पुलिस में आम जनता का विष्वास जागृत हेतु,उनकी षिकायतो के निराकरण,एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतु अपराधियों पर नजर रख धरपकड हेतु पुलिस मुख्यालय एवं रेलवे पुलिस मुख्यालय भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा जारी किये निर्देषों के पालन के संबंध में बताया।
    बाल अपराधों की रोकथाम हेतु ईकाई की बाल अपराध शाखा को और अधिक सुदृढ बनाया जावेगा। जो बच्चे ट्रेनों में अपराध करते पकडे जाते है सुधार हेतु उनके माता-पिता से संपर्क कर बच्चों में सुधार लाने का प्रयास किया जावेगा। एवं अन्य एन.जी.ओ. संस्थाओं से संपर्क कर इनका पुनर्वास आदि योजनाए कार्यान्वित की जावेगी।एवं यात्री गाडीयों में महिलाओं पर होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु महिला पुलिस स्क्वॉड गठित किया जावेगा।ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर कडी सुरक्षा एवं विस्फोटक पदार्थो की आवाजाही पर रोकथाम हेतु एचएचएमडी व डीएफएमडी का अधिक उपयोग किया जावेगा।
    रेलों में घटित हो रहे अपराध जैसे जहरखुरानी , लूट, चोरी एवं मोबाईल चोरी की वारदातो की रोकथाम हेतु स्क्वॉड व पेट्रोलिंग पार्टियॉं विभिन्न ट्रेनों में चलाई जावेगी जो अवैध वैण्डर्स/हाकर्स  संदिग्ध व्यक्तियों आदि पर नजर रखकर उन पर वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
    यात्रियों की किसी भी प्रकार की षिकायत जीआरपी पुलिस की कार्यप्रणाली से या किसी कर्मचरी से हो तो वे व्यक्तिगत आकर अपनी षिकायत दर्ज करवा सकते है या वरिष्ठ अधिकारियों के आदेष से प्लेटफार्म पर लगवाई गई षिकायत पेटियों में अपना षिकायत आवेदन पत्र डालकर षिकायत कर सकते है । षिकायत पेटियॉ प्रति सप्ताह कार्यालय में खोली जाकर उचित कार्यवाही की जाती है । । इसी प्रकार ट्रेनों में यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या होने पर अमनि(रेल) /पुमनि-रेल/पुअ-रेल /उपुअ-रेल /थाना प्रभारी एवं कंट्रोल रूम आदि के टेलीफोन नंबर्स /मोबाईल नंबर तथा ई मेल एड्रेस के स्टीकर चिपकाए गए है । जिससे कि वे सीधे सम्पर्क कर सकते है ।
        इसी प्रकार रेलवे में घटित हो रहे अपराधों पर नियंत्रण हेतु रेल सुरक्षा समिति, रेलवे कुली,रेलवे क्षेत्र से आटो संचालित करने वाले खाद्य पदार्थ बेचने वाले लाईसेस शुदा स्टाल धारकों एवं रेलवे विभाग तथा रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित किया जाकर उनका सहयोग अधिक से अधिक लिया जावेगा।
    इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर व्दारा रेलवे पुलिस के अधि./कर्म. को स्वस्थ्य रहने एवं अपने कार्य में अधिक क्षमता एवं तनाव मुक्त रहने के लिये्र  प्राणायाम एवं योगा प्रषिक्षण हेतु एक सेमिनार आयोजित किया गया ।
       

Wednesday, February 23, 2011

०१ आदतन २९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४१ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २३ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को ४१ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ व्यक्ति गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक २३ फरवरी २०११- पुलिस थाना सदरबाजार  द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को १३.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला मराठी स्कूल के पीछे इंदौर से सट्टा करते  ७७/२ मोती तबेला इन्दौर निवासी विजय पिता मोतीराव मराठा(५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४२० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण   बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चन्दन नगर  द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को १३.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गीता नगर राजा पेट्रोल पंप के सामने षिवमंदिर के पास इंदौर से सट्टा करते सिरपुर धार रोड इन्दौर निवासी  आनन्दीलाल पिता गोपाल(५७) तथा मिश्रा वाली गली चंदननगर निवासी जावेद पिता वाजिद(३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तिन्छा जंगल सिमरोल से जुऑ खेलते घोंसीखेडा निवासी धनसिंह पिता पूनाजी भील (३९), प्रहलाद पिता झापू सिंह , रामेष्वर पिता लक्ष्मीनारायण  को पकडा ।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २३ फरवरी २०११- पुलिस थाना महॅू द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाट मैदान महूॅ से तेलीखेडा महूॅ निवासी आषुतोष पिता सुनोती राय (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६००रू कीमत की १७ क्वाटर कीमत देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को सिंधी कलोनी से अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए १५० श्रीराम नगर साई मंदिर के पीछे व्दारकापुरी निवासी गोपाल पिता षिवराम पाटिल  (१९)  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १८ क्वाटर  शराब बरामद की।
         पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २३ फरवरी २०११- पुलिस थाना एरोड्रम  द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचषील नगर झुग्गी झोपडी  के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कपिल पिता सुभाषचंद्र यादव (२२) निवासी पंचषीलनगर झुग्गी झोपडी इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
- पुलिस थाना बेटमा  द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंबेडकर चौराहा बेटमा से  अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले झालरा निवासी कैलाष पिता सरदारनाथ को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी ।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, February 22, 2011

०२ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है । ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५० गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २२ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को ५० गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले २३ व्यक्ति गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक २२ फरवरी २०११- पुलिस थाना सदरबाजार  द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाग  इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले सचिन पिता गिरधारी, योगेष पिता मोतीलाल, जितेन्द्र,गणेष व गोपी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना बाणगंगा  द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिव मंदिर के पास गली नं. ५ गोविन्द नगर खारचा इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले बंटी पिता जीवनलाल, सतीष पिता महेष यादव, कुलदीप पिता जगदीष पाल, सुनील पिता प्रहलाद चौहान तथा षरद पिता रामकिषन को पकडा ।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०६० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवमंदिर के पास गली नं ५ गोविन्द नगर खारचा  इंदौर से सट्टा करते २५७/३ सुन्दर नगर निवासी लालू पिता गया प्रसाद शर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना एमआईजी  द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाला का बगीचा गोविन्द के घर के सामने  इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले करण पिता भैरूलाल, पवन पिता ब्रजलाल, चिंकू पिता ओमप्रकाष हीरालाल , राजेष पिता लक्ष्मण भामी को पकडा ।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०३० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा  द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्युनिटी हाल के पीछे सेठी नगर  इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले विक्की पिता मनोज कुलपारे, कालू पिता चंदू कुलपारे , यषवंत पिता प्रहलाद को पकडा ।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ  द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को २०.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कडाव घाट इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले जगदीष पिता सूरजमल अग्रवाल, दिलीप पिता भॅंवरसिंह , सुनील पिता रामभरोसे, तथा श्यामराव पिता नारायण राव  को पकडा ।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४००० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २२ फरवरी २०११- पुलिस थाना महॅू द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅं थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थानों क्रमषः १. हाट मैदान महूॅ  से अवैध रूप सेद्यषराब सहित जामन गिरी धामनोद निवासी देवीसिंह पिता बाबूलाल भील (२८) २. रेल्वे कालोनी महूॅ से ग्राम मलेटी निवासी पर्वतराम पिता नारायणराम(४०) ३. नदी किनारे हनुमान मंदिर के पास से डोंगरगांव निवासी जगदीष पिता मदनमोरे (३२)  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः २८०रू २००रू ७५०रू कीमत की ७लीटर, ५लीटर, २५ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को ग्राम मुण्डला जेतकरण नई आबादी के पास से अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए मुण्डला जेतकरण निवासी रमेष पिता गंगाराम भील  (४५)  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६८० रूपये कीमत की २१क्वाटर  शराब बरामद की।
         पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

अवैध हथियार सहित एक बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २२ फरवरी २०११- पुलिस थाना खजराना  द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाडिया वाईन शाप के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सौरभ पिता रमेष टोकनीवाला (२५) निवासी ४/१ मुराई मोहल्ला इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया ।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

पुरानी रंजिष को लेकर धारदार हथियारो से हुए हमले में कुख्यात बदमाष की मौत के मामले में तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि दिनांक १८ फरवरी २०११ को सुबह करीबन १०.४० बजे एमवाय अस्पताल इन्दौर से जरिये टेलीफोन सूचना प्राप्त हुई थी कि मजरूह सोनू उर्फ चीना पिता गोविन्द वर्मा (३२) निवासी १९१ जीवन की फैल इन्दौर को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है। इस सूचना पर पुलिस परदेषीपुरा द्वारा रोजनामचा आम मे सान्हा रिपोर्ट दर्ज कर मजरूह सोनू उर्फ चीना के कथन लेते उसने अपने कथनो मे बताया कि आरोपीयान राहुल कोरी, रंजित कोरी व धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र सभी निवासी गोमा की फैल इन्दौर ने पुरानी रंजिष को लेकर चाकूओं से मारपीट कर पेट मे , सीने व गले  मे वारकर घायल कर दिया। जिसकी जॉच से पुलिस द्वारा अपराध क्रंमाक ५४/११ धारा ४५२.३०७.३४ भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया, बाद दौराने इलाज मजरूह सोनू उर्फ चीना की मृत्य हो गई। जिस पर से धारा ३०२ भादवि बढाई जाकर उक्त घटना के तीनों आरोपियो की सरगर्मी से तलाष की जा रही थी ।
    नगर पुलिस अधीक्षक परदेसीपुरा जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी परदेसीपुरा संतोष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आर.के बैस , प्र.आर. विजेन्द्र जाट ,आरक्षक राजाराम ,तथा शोभाराम की टीम व्दारा तीनो आरोपी राहुल पिता भगवती प्रसाद कोरी (२३) निवासी नई जीवन की फेल , रणजीत पिता रामचरण कोरी (२६) निवासी १८७ नई जीवन की फेल , तथा धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र पिता रघुनाथ कोरी (३०) निवासी ८९ नई जीवन की फेल इन्दौर को आज दिनांक २१.२.२०११ को थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित  गणेष नगर षिव मंदिर के पास  इन्दौर से हिरासत में लेकर पुलिस व्दारा आरोपी राहुल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त खूनआलूदा चाकू बरामद किया गया ।
 पुलिस परदेषीपुरा व्दारा सभी आरोपियो को सदर अपराध में गिरफ्‌तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।

३० गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २१ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० फरवरी २०११ को ३० गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

०३ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १४संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुऑ खेलते ३२ व्यक्ति गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक २१ फरवरी २०११- पुलिस थाना परदेसीपुरा  द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ४/९ अरूण खोपडे का मकान परदेसीपुरा इंदौर से जुऑ खेलते परदेसीपुरा  इन्दौर निवासी पप्पू उर्फ संजय,सुनील, राजेष, वीरेन्द्र,बाबूलाल,धमेन्द्र,चंद्रकांत,उमाषंकर,आषीष,संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१५० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना बाणगंगा  द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान गणेष मंदिर के पीछे बगेला वाली गली इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले कैलाष,राम,मनोज,ईष्वरलाल को पकडा।तथा नंदबाग कालोनी चर्च के पास १५.४५ बजे यही के रहने वाले अमृत साहू, राजेन्द्र पाल, प्रहलाद,व विजय को पकडा   पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ३०० व ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
         पुलिस थाना भवरकुॅआ द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचायत भवन के सामने नायता मूंडला  इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले मकसूद,बंटी,उस्मान,कालू,को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०८० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज  द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संघवी कालेज के पास पिगडम्बर इंदौर से जुऑ खेलते साई विहार कालोनी निवासी  राजेष,विक्की,निलेष,को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०४० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल  द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाले के पास शमषान घाट जोषी गुराडिया से जुऑ खेलते सिमरोल निवासी राजेष, निलेष,महेष,सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
  पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १७.३० बजे कम्यूनिटी हाल बक्षीबाग इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले बिनोद,हेमराज तथा रमेष  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इपके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २१ फरवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुख्.ालिया चौराहा सांवेर रोड इन्दौर से अवैध रूप सेद्यषराब सहित षिवकण्ठनगर बाणगंगा इन्दौर निवासी ताराचन्द पिता शोभाराम यादव (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर, देषी कच्ची षराब बरामद की।
      पुलिस थाना सिमरोलं द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को गिट्टी खदान के पास तलाई नाका सिमरोल से अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए यही के रहने वाले गणपत पिता गोवर्धन सूर्यवंषी (२४)  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की पॉच लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की।
         पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

अवैध हथियार सहित ४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २१ फरवरी २०११- पुलिस थाना एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को ११.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिमनबाग चौराहा पान की दूकान के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तरूण पिता आन्नदीलाल (२५) निवासी ४४ लाहिया कालोनी कबीट खेडी इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया ।
    पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १३.२० बजे आई.टी.आई मैदान के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही मालवामिल स्थित ३६ बंषीपे्रस की चाल इन्दौर निवासी विषाल पिता दषरथ (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १२.२० बजे तहसील कार्यालय के पास महु गांव मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही सुमन कालोनी महूगांव निवासी मनोज पिता रामसिह थापा (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।
     पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को २० बजे उधोगनगर भारत पेट्रोल पम्प के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही भील कालोनी इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता रमेष भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरी बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, February 18, 2011

आर्डर लेकर वाहन चोरी करने वाला वाहन चोर गिरोह गिरफ्‌तार एक दर्जन वाहन बरामद

इन्दौर- दिनांक १८ फरवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री कुमार सौरभ ने बताया कि कल दिनांक १७.२.११ को एसएसपी महोदय के आदेष से थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिग लगाई गई थी । जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन  मे व थाना प्रभारी विजय नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत न्याय नगर पुलिया के पास वाहन चेकिंग की गई । चैकिग के दौरान एक बिना नम्बर की डिस्कवर गाडी पर दो लडके व एक होण्डा शाईन बाईक पर तीन लडके रास्ते से निकले उन्हे चैकिंग के लिये रोका गया तो नही रूकने पर बाईक सवारो का पीछा कर रोका  गया। तथा उनसे पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम १. आकाष पिता जुगल किषोर झा उम्र १९ निवासी झॉंसी उ.प्र. २.विक्की उर्फ विनीत उर्फ गोलू पिता चन्द्रदेव दुबे उम्र १८ नि गणेषपुरी देवास३. कुन्दन पिता मानसिंह चौहान उम्र २१ नि भेजाखेडी खण्डवा ४. शांतिलाल उर्फ गोलू पिता त्रिलोकचंद गुर्जर उम्र २०नि बडूद थाना सनावद ५. महेन्द्र पिता हुंकुमचंद गुर्जर उम्र २१ नि बडूद थाना सनावद जिला खरगौन बताया। जिन्हे थाना विजय नगर लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि डिस्कवर थाना विजय नगर के भमौरी से चुराना बताया व होण्डा शाईन थाना संयोगितागंज चिडियाघर से चुराना बताया तथा इन्दौर ,पीथमपुर, धार, खरगौन तथा खण्डवा से भी कई और वाहन चुराना बताया । चोरी किये वाहनो के रखने व बेचने के संबंध में उन्होने बताया कि चोरी किये वाहनों में से तीन मोटर सायकल अमृत सागर कालोनी रतलाम निवासी विजय पिता मोडीराम(२५) को बेची व सात अन्य दो पहिया वाहन पीथमपुर के धन्नड नाले के पास खंडहर दो कमरो में छिपाकर रखना बताया । इस संबंध में एक टीम रतलाम व पीथमपुर भेजी गई । रतलाम में चोरी के वाहन खरीदने वाले विजय पिता मोडीराम को पकडा तथा तीन मोटरसायकल बजाज प्लेटिना,हीरोहोण्डा पेषन प्लस ,हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस जप्त की गई । इसी प्रकार पीथमपुर जाकर कुन्दन के घर के पीछे नाले के किनारे खंण्डहर कमरो में रखी सात मोटर सायकिले बरामद की । आरोपियो से और अधिक कडाई से पूछताछ करने पर 
 आरोपियो ने बताया कि विजय व्दारा आरोपीगणों को फोन लगाकर मोटर सायकल की डिमांण्ड की जाने पर आरोपी उसकी डिमाण्ड के अनुसार वाहन चुराकर अपने पास रखते एवं विजय व्दारा मॉंग करने पर उसे उपलब्ध करा देते थे । चोरी किये वाहनों के संबंध में आरोपियो से पूछताछ जारी है एवं और भी चोरी के वाहन मिलने की संभावना है ।
        इस वाहन चोर गैंग को पकडने में थाना प्रभारी अजय केथवास ,सउनि विजेन्द्र शर्मा, प्रआर राकेष तिवारी,रूपसिंह, आरक्षक शैलेंन्द्र पवार, जितेन्द्रसिसोदिया,सुरेष भदकारे  तथा शैलेन्द्र मीणा का सराहनीय योगदान रहा है।

०५ आदतन ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थाई, १९ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १८ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११ स्थाई,  १९ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ०५ गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १८ फरवरी २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवदर्षन नगर पर अवैध रूप सेद्यषराब ले जाते हुए षिवदर्षन नगर इन्दौर निवासी राकेष पिता जयकिषन (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १० बोतल षराब बरामद की।
      पुलिस थाना खजराना  द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाडिया बस स्टेण्ड चौकी के पास अवैध रूप सेद्यषराब ले जाते हुए बेगम खेडी  इन्दौर निवासी जगदीष पिता कालू सिंह भील (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर षराब बरामद की।
      पुलिस थाना चन्दननगर  द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामचन्द्र नगर पर अवैध रूप सेद्यषराब ले जाते हुए ६९/१ रामचन्द्र नगर निवासी सुभाष पिता लखन भोई (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४५२ रूपए कीमत की ४४ क्वाटर षराब बरामद की।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्टेषन रोड चन्द्रावतीगंज पर अवैध रूप सेद्यषराब ले जाते हुए पोटलोद सावेर निवासी कालू पिता रामप्रकाष पटेल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९५० रूपए कीमत की २४ क्वाटर अंगे्रजी षराब बरामद की।
                   पुलिस व्दारा आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       


अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १८ फरवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को १०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग चौराहा वाईनषाप के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ९० बडी षिवबाग कालोनी निवासी कालू पिता दयाराम पवार (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
    पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नादरषाहवली दरगाह मेन खजराना के पास अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ४२ आषानगर इन्दौर निवासी हरीष पिता बाबूलाल (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कट्टा कीमत २००० रू का बरामद किया गया ।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को २२.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. ७८ क्लासिक चौराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २०४ एस सेक्टर स्कीम नं. ७८ निवासी बंटी पिता धनराज (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टेण्ड स्कीम नं.७८ के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २०४ सेक्टर एस स्कीम नं.७८  निवासी कमल पिता हरिओम (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चोईथराम मण्डी निवासी संतोष पिता मोहन कोरी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
    पुलिस थाना चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर बी ऋषि पैलेस के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लाल बाउण्ड्री के पास ऋषि पैलेस निवासी बाबू टेंकर पिता बद्रीलाल माली  (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई ।
    पुलिस थाना महूॅं द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बतख मोहल्ला महूॅ के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बतख मोहल्ला निवासी अमजद पिता नूर आलम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर चौराहा किषनगंज के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८४ चन्द्रविहार कालोनी किषनगंज निवासी सुनील पिता सूरज (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त १४ युवक गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक १८ फरवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७फरवरी २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुषवाह नगर चौराह इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १९४/२ ए सेक्टर कुषवाह नगर इन्दौर निवासी अभयसिंह पिता नंदलाल ठाकुर (२१) पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १७फरवरी २०११ को १४.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अजनोद रोड सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अजनोद रोड सांवेर निवासी मुकेष पिता छगनलाल  (४०) पकडा,हमीद पिता हकीम(३२)निं. इन्दौर रोड सावेर , सुभाष पिता गेंदालाल यादव(४५) नि. ४५ केसरीपुरा सावेर,तथा आनन्द पिता महेष शर्मा(२७) नि अजनोद रोंड सावेंर को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२५ रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना एरोड्रम  द्वारा कल दिनांक १७फरवरी २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगीन नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मुकेष सूर्यवंषी पिता रमेष नि. वालमिक नगर इन्दौर तथा सोहन लोधी पिता गणेषराम परमार नि विजय श्री नगर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३००रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल  द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को १४.५० बजे भगवान सिंह के मकान के पीछे तलाइनाका सिमरोल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सालिगराम,तुलसीराम,हेमराज,मनोज तथा तथा प्रीतम  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५०रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर  द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.०० बजे केवडा वाली मोरी बनेडिया तालाब देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दिनेष तथा देवीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Thursday, February 17, 2011

दस लाख की चोरी की घटना का कुछ ही घंटों में पर्दाफाष

इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- अरिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व)श्री कुमार सौरभ  ने बताया कि आज दिनांक १७.२.२०११ को सुबह ९.०० बजे क्वालिटी ऍाटो मोबाईल शोरूम, गोयल नगर , बंगाली चौराहा इन्दौर के मालिक नावेद इरफान पिता मोहम्मद यूनुस उम्र ३२ वर्ष निवासी १४ कादर कालोनी , खजराना इंन्दौर ने रिपोर्ट किया कि उसके शोरूम का अज्ञात आरोपियान शटर का  ताला खोलकर, शोरूम की केबिन में रखी टेबिल की दराज से दस लाख रूपए तथा टेबिल पर रखें लेपटाप को चुराकर ले गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा घटना स्थल पर  नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे , थाना प्रभारी पलासिया जयगोपाल चौकसे एवं एफएसएल प्रभारी डॉं. सुधीर शर्मा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर अविलम्भ पहुॅचे । घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर ,घटना संदेहास्पद प्रतीत होकर किसी परिचित व्दारा घटना घटित करना प्रतीत हुआ था। प्रकरण की विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डें के निर्देषन में थाना प्रभारी पलासिया जयगोपाल चौकसे के मार्गदर्षन में उपनिरीक्षक वाय.आर. गायकवाड एवं कोबरा स्क्वाड के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामचन्द्र परिहार , प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र एवं आरक्षक अनुराग के साथ टीम गठित की गई ।
    प्रकरण की विवेचना के दौरान शोरूम के सुपरवाईजर अल्तमस खान से प्रारंभिक तौर पर पूछताछ की गई तो उसने घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की, किंतु जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने शोरूम के तालो की डुप्लीकेट चाबिया बनवाकर अपने दोस्त धार निवासी लईक एवं राजषेख हाल मुकाम शालीमार कालोनी खजराना को उक्त डुप्लीकेट चाबिया व मोटरसाईकिल देकर एवं उक्त शोरूम में चोरी करने का पूरा प्लान समझाकर उक्त शोरूम में चोरी करने के लिये भेजा एवं चोरी करवाई। चोरी गए रूपयो में से ३७१३८० रूपए (तीन लाख इकत्तर हजार तीन सौ अस्सी रूपए) व लेपटाप अपने पास रखे होना बताए तथा तीन लाख रूपए आरोपी लईक के पास होना बताया एवं शेष रूपए आरोपी राजषेख के पास होना बताए । पुलिस व्दारा प्रकरण की तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी अल्तमस खान से  ३७१३८० रूपए (तीन लाख इकत्तर हजार तीन सौ अस्सी रूपए) व लेपटाप एवं आरोपी लईक से तीन लाख रूपए व ताला बरामद कर लिया गया है ।षेष रूपयो की बरामदगी हेतु आरोपी राजषेख को गिरफ्‌तार करने के लिये पुलिस दल धार भेजा गया है ।इस प्रकार पुलिस पलासिया व्दारा कुछ ही घंटो में दस लाख की चोरी का खुलासा किया गया है ।
    पुलिस थाना पलासिया व्दारा आरोपियो को गिरफ्‌तार कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है ।

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्‌तार सात चार पहिया वाहन ,दो मोटर सायकल व एक पिस्टल बरामद

    इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- अरिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व)श्री कुमार सौरभ  ने बताया कि नगर पुलिस अधींक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे के निर्देषन में  थाना प्रभारी संयोगितागंज  अनिल सिंह राठौर के मार्ग दर्षन में टीम गठित  टीम व्दारा ७ चार पहिया वाहन , दो मोटर सायकल , एक पिस्टल सहित अन्य उपकरणों को बरामद कर तीन वाहन चोरो को गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसमें आरोपी-१ योगेष उर्फ सोनू पिता विष्णु शर्मा उम्र (२४) साल निवासी इन्द्रलोक विष्णुपुरी कालोनी रतलाम  २.मोहम्मद आरिफ पिता मो. फाजिल (२६) निवासी कोहिनूर कालोनी इन्दौर  व ३. प्रकाष पिता लक्ष्मीचंद पंचान (४१) निवासी सुरभी नगर बी.डी.रोड भोपाल को गिरफ्‌तार किया गया है एवं मुख्य आरोपी अनिल उर्फ शैलेष पिता कैलाष चंद तिवारी तथा बबलू पिता कैलाषचंद तिवारी निवासी अंबिकापुरी इन्दौर फरार है ।
        पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक २९.१.२०११ को वेगनार कार चोरी होने पर  अपराध क्रमांक १००/११ धारा ३७९ भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि  उक्त गाडी   आरोपी अनिल उर्फ शैलेष तिवारी के व्दारा गाडी को मोबाईल फोन के जरिये फरियादी सुधाकर लक्कड को नई चाबी बनाने के बहाने से रूकमणी शो रूम के बाहर बुलाकर चोरी करने से हुई थी । इसकी पतारसी में पूर्व में गिरफ्‌तार आरोपी अनिल उर्फ शैलेष के व्दारा अपने साथी आरिफ के व्दारा उक्त गाडी भोपाल के प्रकाष पंचाल को बेची गयी थी । इसी क्रम में आगे पूछताछ पर अन्य  आरोपी-१ योगेष उर्फ सोनू पिता विष्णु शर्मा उम्र (२४) साल निवासी इन्द्रलोक विष्णु पुरी कालोनी रतलाम  २.मोहम्मद आरिफ पिता मो फाजिल (२६) निवासी कोहिनूर कालोनी इन्दौर ३. प्रकाष पिता लक्ष्मीचंद पंचान (४१) निवासी सुरभी नगर बी.डी.रोड भोपाल के नाम सामने आए । इसी क्रम में आगे पूछताछ पर इन आरोपीगणों के कब्जे से ७ चार पहिया वाहन तथा दो मोटर सायकल सहित वाहनो पर नकली नंबर डालने के उपकरण एवं एक पिस्टल जप्त किये गऐ। साथ ही आरटीओ संबंधी कागजात एवं कुछ गाडियों के रजिस्ट्ेषन आदि जप्त किये गये है ।
    आरोपीगणों व्दारा वाहन चोरी की वारदातो के पष्चात, इन गाडियों को खरीदने व बेचने के कार्य मध्य प्रदेष के इन्दौर , भोपाल आदि शहरो के अलावा यूपी व बाम्बे तक नेटवर्क फैलाकर कार्य किया जाता रहा है । आरोपीगण वाहनों के नम्बरों के आधार पर इंटरनेट के व्दारा गाडियों के मालिको का स्थाई पता ज्ञात करके वाहनों को चुराते थे तथा जो गाडी कम्पनी व्दारा सीज की गई होती थी उनके नम्बरों को चोरी किये गए वाहन पर डालकर नकली कागजात बनाकर बेचने का प्रयास करते थे।
    उक्त आरोपीगणों में से अनिल उर्फ शैलेष पिता कैलाषचंद तिवारी अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस थाना परदेषीपुरा में गिरफ्‌तार हो चुका है , इसके विरूद्ध पुलिस थाना एमपी नगर भोपाल , पुलिस थाना पनवेल मुम्बई, में गिरफ्‌तार होकर प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है । आरोपी अनिल उर्फ शैलेष विगत दो माह पूर्व जेल से छूटने के पष्चात अपने भाई बल्लू के साथ इन वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था । इन आरोपियो ंके गिरफ्‌तार होने के पष्चात अन्य चोरी के  वाहन जप्त होने की प्रबल संभावना है ।
    उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिल सिंह राठौर व उनकी टीम के सदस्य उपनिरीक्षक आर.सी. भाटी एवं आरक्षक शांतीलाल ,  सतीष , दिनेष त्रिपाठी, सचिन, व योगेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १७ फरवरी २०११- पुलिस थाना बांणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुम्हार खेडी षिव मंदिर के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए २२० कुम्हारखेडी इन्दौर निवासी अनिल पिता षिवप्यारे (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे  से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भगवती ढाबा मेथवाडा के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए पीथमपुर इण्डोरामा निवासी मुकेष पिता रामसिंह कुमावत (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे  से ६०० रूपए कीमत की ५ बोतल देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना महॅू द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने सेवामार्ग महॅू  से अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए सेवामार्ग महॅू निवासी दिनेष पिता भीमसिंह वर्मा (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से २००० रूपए कीमत की ५८ लीटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना महूॅं द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोती महल टाकिज के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए मोती महल टाकिज के पास महॅू निवासी बबलू पिता बंषीलाल मोची (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से १०००रूपए कीमत की २० लीटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला महॅू के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए चमार मोहल्ला महॅू गांव निवासी शावंत पिता सालिकराम (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से १४० रूपए कीमत की ४ लीटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हासलपुर के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए मानपुर  निवासी सुरेन्द्र पिता फेकमसिंह (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
             पुलिस व्दारा आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

०५ स्थाई, १३ गिरफ्तारी व ५१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को ०५ स्थाई,  १३ गिरफ्तारी व ५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १७ फरवरी २०११- पुलिस थाना महूॅं  द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौषाला के पास तेलीखेडा महूॅ  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पेंषनपुरा महूॅं निवासी हिम्मत पिता बनवारी लाल वर्मा (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
    - पुलिस थाना महूॅं  द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को २१.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड महूॅ  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चौपाटी किषनगंज निवासी मोहम्मद मुजफ्‌फर पिता अब्दुल कालू (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
    - पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राउ पीथमपुर रोड ग्राम सोनवाय  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम दयत बुरहानपुर निवासी दिलीप पिता हीरालाल कोररू (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।

     पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


Wednesday, February 16, 2011

अंधे कत्ल का पर्दाफाष दो आरोपी गिरीफ्‌तार

    इन्दौर दिनांक १६ फरवरी २०११- पुलिस अधीक्षक श्री डी निवास वर्मा ने बताया की विगत दिनांक ७.२.११ को दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास बायपास रोड पुलिया के किनारे अज्ञात पुरूष की लाष मिली थी,मृतक के शव को पीएम कराने के लिये एमवायएच भेजा गया , घटना स्थल पर मृतक की स्थिती व मृतक के शरीर पर पाई गई चोटों के आधार पर   हत्या का मामला पाया गया ।
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ के निर्देषन में ,नगर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तथा थाना प्रभारी लसूडिया विजयषंकर व्दिवेदी के मार्गदर्षन में टीम गठित कर अनुसंधान किया गय व टीम के सदस्यो में उपनिरीक्षक जे.पी जमरे , प्र.आर. विजयसिंह परिहार आरक्षक आषाराम व विजयसिंह भदौरिया को लगाया गया।
           घटना के बाद से लगातार जॉंच पडताल के दौरान मृतक की षिनाख्त काफी मेहनत व प्रयास करने के बाद गोपाल पिता गंगाराम बलाई उम्र  २६ वर्ष निवासी ग्राम बंजारी पुलिस थाना मक्सी जिला शाजापुर के रूप  में हुई ।घटना के बाद से लगातार मृतक गोपाल के ग्राम बंजारी मक्सी , देवास उज्जैन क्षेत्र में डेरा डालकर मृतक गोपाल से संबंधित लोगो से लगातार सम्पर्क कर पूछताछ की गई ।पूछताछ पर जानकारी मिली कि , मृतक गोपाल का पवनबाई पति सिद्धनाथ मालवीय निवासी ग्राम सोन्सर जिला देवास से अवैध सम्बन्ध थे, इसी आधार पर पवनबाई की तलाष शुरू की गई तो पवनबाई ने कई मनगढंत कहानिया सुनाकर कई लोगों के झूठे नाम प्रकरण से जोडने की कोषिष की ,लेकिन पुलिस उसकी बातों पर भरोसा न करते हुए सत्यता की खोज में डटी रही तो जो कहानी सामने आई वह इस प्रकार है ,पवन बाई आंगनवाडी सोन्सर गांव में चलाती है, मृतक गोपाल की दोस्ती पवनबाई के देवर मुकेष से होने से गोपाल का आना जाना ज्यादा होने से पवनबाई और गोपाल में प्रेम संबंध हो गए और इनका मिलना जुलना जारी रहा और मृतक गोपाल, पवनबाई को अपनी पत्नी बनाना चाहता था लेकिन पवन बाई ने शादी करने से मना कर दिया तो गोपाल इनको रोज परेषान करने लगा तो पवन बाई के पति सिद्धनाथ ने साढू राजाराम मालवीय निवासी नागझिरी उज्जैन व विक्रम निवासी कलमा देवास को बताकर गोपाल को मारने की योजना बनाई और दिनांक ४.२.११ को पवनबाई से फोन लगवाकर गोपाल को नेमावर ओंकारेष्वर घूमने के बहाने बुलाया और सभी लोग दो मोटरसायकल पर निकले नेमावर ओकारेष्वर घूमकर दिनांक ५.२.११ को वापस आते समय रात ०१ बजे करीब दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास बायपास रोड पुलिया के किनारे पेषाब करने के बहाने से रूके और पेषाब करके मृतक गोपाल जैसे ही मोटरसायकल चालू करने लगा इतने में सिद्धनाथ ने गोपाल के गले में रस्सी का फन्दा डालकर खीच दिया और सभी ने मिलकर गोपाल को रोड से नीचे पुलिया के पास पटक दिया और रस्सी को खीचकर तथा सिर में पत्थर व चाकू से प्रहार कर गोपाल की हत्या कर दी ।
    उक्त अन्धे कत्ल को पर्दाफाष करने में उपनिरीक्षक जेपी जमरे , प्र.आर. विजयसिंह परिहार , आरक्षक आषाराम व विजय सिंह भदौरिया का सराहनीय योगदान दिया है।
    प्रकरण के आरोपीया पवनबाई पति सिद्धनाथ एवं आरोपीया के पति आरोपी सिद्धनाथ को गिरफ्‌तार कर लिया गया है , एवं अन्य दो आरोपी राजाराम मालवीय एवं विक्रम की गिरफ्‌तारी हेतु सरगर्मी से तलाष जारी है इन्हे कुछ ही घंटों में हिरासत में लेने की प्रबल संभावना है । पुलिस लसूडिया व्दारा जांच पडताल कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है ।

जॅुआ खेलते व सट्टा करते हुए १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १६ फरवरी २०११- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उंकारधाम मंदिर प्रांगण रेती मण्डी इन्दौर से ताषपत्तो व्दारा हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए बीजलपुर के रहने वाले विनोद पिता लीलाधर, सतीष पिता मनोहर,आषीष पिता रमेष, पंकज पिता परमानंद, कपिल पिता रमेष, बबलू उर्फ पंकज पिता राजेष, विष्णु पिता रामनारायण ,षेखर पिता गणपत एवं सतीष पिता राधेष्याम निं सिरपुर को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से १८ हजार चार सौ रूपए नगद व ताष पत्ते बरामद किये गऐ। ।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुतार खेडी जगदीष के घर के पास से ताषपत्तो व्दारा हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए यही के रहने वाले विष्वास, शषिकांत, व गंधर्व को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से १२० रूपए नगद व ताष पत्ते बरामद किये गऐ।
    पुलिस थाना महूॅं द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सारवान मोहल्ला महूॅं से सट्टा करते गुलाम नगर खान कालोनी के रहने वाले नवीन पिता किषोरीला यादव (३२) को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से ११० रूपए नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गऐ।       
     पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल मैदान से सट्टा करते हुए २६ कालानी नगर  के रहने वाले नवीन पिता श्यामलाल माली को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से ६६० रूपए नगद व सट्टा उपकरण  बरामद किये गऐ।
    पुलिस व्दारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

०८ आदतन २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित ०५ गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १६ फरवरी २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ४१ पालदा मकान के ओटले पर द्यषराब बेचते हुए कुम्हार भट्टा इन्दौर निवासी विजय पिता अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से ४५० रूपए कीमत की १५ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
          पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तुमनी पोटलोद के रोड के बीच अवैध रूप सेद्यषराब ले जाते हुए पोटलोद निवासी गब्बर पिता मुबारिक पटेल(२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से ६६० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
           पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीरनलवाय पर षराब बेचते हुए पीरनलवाय निवासी दारासिंह पिता जालम सिंह राजपूत(३५), बद्रीलाल पिता अमृतलाल(४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से ११२० रूपए कीमत की ८ बोतल देषी षराब बरामद की।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कंटेनर डिपों के सामने वाले ढाबे पर षराब बेचते हुए ५२ बागोदा बेटमा निवासी लोकेष पिता षिवप्रसाद सरगरा (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से १८३० रूपए कीमत की ५८ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
         पुलिस व्दारा आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

६ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १५४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १६ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को ०६ स्थाई,  ५१ गिरफ्तारी व १५४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १६ फरवरी २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा चौराहा  इन्दौर  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३ इमली  इन्दौर निवासी विकास पिता राजेन्द्र यादव  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृषि कालेज इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मिया भाई की चाल  इन्दौर निवासी मोंटू पिता दिनेष परदेसी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सनावदा चौराहा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सनावदा रोड बेटमा निवासी सुभाष पिता नारायण सिंह गारी (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी।
     पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, February 15, 2011

हत्या सहित डकैती डालने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्‌तार, लाखों का माल बरामद

इन्दौर १५ फरवरी २०११-पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज सिंह के मार्गदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर.गोलिया , थाना प्रभारी एरोड््रम महेष कुमार भार्गव, थाना प्रभारी सदर बाजार संजीव मुले व इनके अधिनस्थ कर्मचारियों ने हत्या सहित डकैती डालने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे सें लाखों का माल बरामद किया है ।
             ज्ञात हो कि दिनांक २२.१.११ को ३०/३ मल्हारगंज स्थित सुषीला सांघी के मकान में से चोर द्यकरीब दस लाख के जेवर व ६००००रूपए नगद चुराकर ले गए थें।  परिवार के सदस्य घर में षादी होने की वजह से शादी की तैयारी हेतु पास ही स्थित नारनोली धर्मषाला में लगे हुए थे, तभी रात्रि में अज्ञात चोर जेवर चुरा कर ले गया । जब परिवार के सदस्य घर पर आए तो उन्होने देखा की अलमारी टूटी हुई मिली थी तथा सामान कमरे के फर्ष पर  इधर उधर विखरा हुआ था , उन्होने घर में रखा कीमती सामान देखा तो सामान नही मिला जिसकी सूचना फरियादी ने थाना मल्हारगंज पर दी जिस पर से मल्हारगंज पर अपराध कायम कर तुरंत कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर थाना प्रभारी मल्हारगंज मय बल के पहुचे एवं एफएसएल शाखा के ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी  डॉं सुधीर शर्मा अपनी टीम के साथ अविलम्ब  घटना स्थल पर पहुचे तथा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर घटना स्थल से वैज्ञानिक भौतिक साक्ष्यों को तलाष कर एकत्रित किया गया तथा प्राप्त वैज्ञानिक भौतिक साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान करने की सलाह दी गई । घटना स्थल पर प्राप्त वैज्ञानिक भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सोहबत सिंह पिता इंदरसिंह भील उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम गोराडिया टॉडा धार हाल मुकाम ग्राम बराड को गिरफ्‌तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने साथियों गणपत पिता इंदय भील , हत्रु पिता फूलचंद भील तथा चंपू पिता भद्दू भील के साथ मिलकर उक्त चोरी की थी । आरोपी सोहबत सिंह के कब्जे से चांदी की कडी ,सोने का हार , चॉंदी के सिक्के ,चॉंदी का गिलास , चांदी की मूर्ति , चांदी के डण्डे आदि वजन ४किला ७३० ग्राम चांदी व १४९ ग्राम सोना कुल कीमत ५लाख १२ हजार रूप्ए  का मश्रुका बरामद कर लिया है । शेष मश्रुका सोहबत सिंह के साथियों की गिरफ्‌तारी होने पर बरामद किया जायेगा ।
        आरोपी गण अक्सर सुबह चार से पांच बजे के मध्य वारदात करते थे यदि इस बीच कोई मालिक या चौकीदार इनके सामने आता तो उसकी हत्या भी कर देते थे । आरोपी पूर्व में दो हत्याए भी कर चुके है । पुलिस थाना जूनी इन्दौर व भवरकुआ में हत्या सहित डकैती डाल चुके है ।

जुआ खेलते हुए ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १५ फरवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १४ फरवरी २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सूरज नगर कमला बाई का मकान इन्दौर से ताषपत्तो व्दारा हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए यही के रहने वाले राहुल, लोकेष, अमीरचंद, अमित सुरतसिंह, संदीप को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से २६ हजार रूपए नगद व ताष पत्ते बरामद किये गऐ। ।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १४ फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवविहार कालोनी इन्दौर से ताषपत्तो व्दारा हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए यादव मोहल्ला महूॅं  के रहने वाले संतोष, अभय, उमेष, आषीष, रिषी को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से १५७० रूपए नगद व ताष पत्ते बरामद किये गऐ। ।
         पुलिस व्दारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

६ आदतन १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १५० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १५ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ फरवरी २०११ को ०९ स्थाई,  ४४ गिरफ्तारी व १५० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।