Thursday, June 15, 2017

पुलिस थाना चंदन नगर का शातिर बदमाश पंकज उर्फ गोलू उर्फ ढेबरी, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा शातिर बदमाश पंकज उर्फ गोलू उर्फ ढेबरी पिता मोहनलाल चौहान निवासी रामानंद नगर इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी पंकज उर्फ गोलू पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शराब, लूट, चेन स्नेचिंग जैसे विभिन्न प्रकार के 08 अपराधिक प्रकरण शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मककार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई तथा उक्त बदमाश द्वारा दिनांक 14.06.17 को राजनगर में महिला से अवैध रूपयों की मांग करने पर महिला द्वारा रूपये नही दिये जाने पर बदमाश द्वारा महिला से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी। इसकी अपराधिक गतिविधियों मे कोई सुधार नहीं आने से अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्रिवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा बदमाश पंकज उर्फ गोलू उर्फ ढेबरी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी पंकज उर्फ गोलू को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा  है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. अशरफ अली अंसारी, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


काम करने आये इंदौर, बने वाहन चोर दोनों वाहन चोरों के कब्जे से 12 दो पहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए क्षेत्र में  कड़ी चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा दो वाहन चोरो को चोरी के 12 दोपहिया वाहनों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में वाहन चोरी व अन्य अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व (जोन-2) श्री राकेश कुमार सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना की टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान स्कीम 134 पानी कि टंकी के पास रात्रि मे दोसंदिग्ध व्यक्तियों को पल्सर मोटर सायकल के साथ रोका गया, जिनसे वाहन के कागजात मांगने पर कागजात नही होना बताया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इस पर से दोनो व्यक्तियों को मय पल्सर वाहन-02 के थाने लाया गया, जिसमें पूछताछ पर उक्त वाहन चोरी का होना बताया। पूछताछ पर इन्होने ने अपने नाम 1. मिथिलेश पिता मानसिंह मोघिया (21) निवासी ग्राम सालोटा थाना जामनेर तहसील मधुसूदनगढ गुना (म.प्र.) तथा 2. मिथुन पिता मानसिंह मोघिया (21) नि.ग्राम सालोटाथाना जामनेर तहसील मधुसूदनगढ गुना (म.प्र.) बताया। दोनो आरोपियों से अन्य वाहन चोरियों के संबंध मे बारिकी से पूछताछ की जाने पर पहले तो आनाकानी कि, फिर आरोपियों से सखती से पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों द्वारा मिलकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई दोपहिया वाहन चुराना बताया। 
दोनो आरोपी आपस मे सगे भाई है, जिनमे से आरोपी मिथिलेश छः माह पूर्व गौरी नगर मे किराये के मकान मे डेढ माह तक रहा था तथा केटरिंग ठेकेदार के यंहा नौकरी करता था। साथ ही आरोपी मिथुन, थाना जामनेर जिला गुना के धारा 376 भादवि के प्रकरण मे गुना जेल मे निरूद्ध था, जो एक माह पूर्व हीजमानत पर छूटा है।                
आरोपी मिथिलेश ने इंदौर मे पूर्व मे केटरिंग का कार्य किया था, जिसकी बकाया राशि केटरिंग ठेकेदार से लेने अपने भाई के साथ इंदौर आया था। केंटरिंग ठेकेदार द्वारा पैसा नही देने पर दोनो भाइयों ने मिलकर शहर के थाना क्षेत्रो से वाहन चोरी की तथा वाहनों को बाम्बे हास्पिटल पार्किंग व सरवटे बस स्टेण्ड पार्किंग मे छुपा देते थे तथा वाहनों के ग्राहक तलाशकर सस्ते दामों मे बेच दिया करते थे।                            
आरोपियों से पूछताछ व उनकी निशादेही पर सरवटे बस स्टेण्ड पार्किंग से चोरी कर छुपाये गये 05 वाहनो एवं बाम्बे हास्पीटल इंदौर पार्किंग मे छुपाई गई 05 अन्य चोरी गये वाहनों को बरामद किया गया। इस तरह आरोपियों से इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराये गये कुल 12 दो पहिया वाहन बरामद कर धारा 41(102) जा.फौ. मे जप्त किये गये है। आरोपियों द्वारा उक्त वाहन कहां-कहां से चुराये गये है, की जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपिगणों से चोरी गये वाहने के संबंध मे सघन पूछताछ की जा रही है,जिनसे शहर के अन्य थाना क्षेत्रों के वाहन बरामद किये जाने कि संभावना है।

उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा, उनि अभिषेक सिंह, सउनि नंदकिशोर दुबे, प्रआर 2833 नरेन्द्रसिंह, आर. 3702 मोहित मण्डलोई, आर.2989 विष्णु मीणा, आर. 3530 पंकज, आर. 3486 अमित, आर. 990 जितेन्द्र तथा आर. 3087 प्रवीण का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 90 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 15 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जून 2017 को 04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्पण नर्सिग होम वाली गली एवं नावेल्टी मार्केट सिद्धार्थ इलेक्ट्रानिक के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 16/3 माणक बाग इन्दौर निवासी आकिब खान पिता अब्दुल नवाब एवं 73 नरी कालोनी माणक बाग इन्दौर निवासी आजाद पिता मुन्नु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8 सट्‌टा पर्ची 2 लीड पेन 500 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, देवकरण एवं सुनिताबाई पति रामप्रसाद परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 15 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करतेहुए 03 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जून 2017 को 06 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जूऐं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को 17.00 बजे को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घाटा बिल्लोद चौकी इन्दौर से जूऐं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, हुसैन पिता बाबू पटेल, इस्लाम पिता हम्मीद, एहसान पिता गब्बु, इरशाद पिता अलालानुर एवं एहसान पिता हुसैन खॉ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5150 रूपये नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाट रोड़ महू से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 492 कनाट रोड़ महूं निवासी गोपाल उर्फ खरगोश पिता रामपाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  सट्‌टा पर्ची 1 लीड पेन 140 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय गांधी नगर हुकमाखेड़ी इन्दौर, तेजाजी मन्दिर के पीछे बिजलपुर एवं रीजनल पील पार्क महादेव नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 113 संजय गांधी नगर हुकमाखेडी इंदौर निवासी मंजू पिता रमेद्गा जाटव, संजय गांधी नगर तेजाजी मन्दिर के पीछे बिजलपुर इन्दौर निवासी रमेश पिता मांगीलाल जाटव एवं 258 महादेव नगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामप्रसाद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद् कर कार्यवाही की गयी है।