Thursday, June 15, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 90 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 15 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जून 2017 को 04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्पण नर्सिग होम वाली गली एवं नावेल्टी मार्केट सिद्धार्थ इलेक्ट्रानिक के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 16/3 माणक बाग इन्दौर निवासी आकिब खान पिता अब्दुल नवाब एवं 73 नरी कालोनी माणक बाग इन्दौर निवासी आजाद पिता मुन्नु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8 सट्‌टा पर्ची 2 लीड पेन 500 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, देवकरण एवं सुनिताबाई पति रामप्रसाद परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 15 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करतेहुए 03 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जून 2017 को 06 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जूऐं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को 17.00 बजे को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घाटा बिल्लोद चौकी इन्दौर से जूऐं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, हुसैन पिता बाबू पटेल, इस्लाम पिता हम्मीद, एहसान पिता गब्बु, इरशाद पिता अलालानुर एवं एहसान पिता हुसैन खॉ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5150 रूपये नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाट रोड़ महू से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 492 कनाट रोड़ महूं निवासी गोपाल उर्फ खरगोश पिता रामपाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  सट्‌टा पर्ची 1 लीड पेन 140 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय गांधी नगर हुकमाखेड़ी इन्दौर, तेजाजी मन्दिर के पीछे बिजलपुर एवं रीजनल पील पार्क महादेव नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 113 संजय गांधी नगर हुकमाखेडी इंदौर निवासी मंजू पिता रमेद्गा जाटव, संजय गांधी नगर तेजाजी मन्दिर के पीछे बिजलपुर इन्दौर निवासी रमेश पिता मांगीलाल जाटव एवं 258 महादेव नगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामप्रसाद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद् कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment