Thursday, June 15, 2017

पुलिस थाना चंदन नगर का शातिर बदमाश पंकज उर्फ गोलू उर्फ ढेबरी, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा शातिर बदमाश पंकज उर्फ गोलू उर्फ ढेबरी पिता मोहनलाल चौहान निवासी रामानंद नगर इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी पंकज उर्फ गोलू पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शराब, लूट, चेन स्नेचिंग जैसे विभिन्न प्रकार के 08 अपराधिक प्रकरण शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मककार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई तथा उक्त बदमाश द्वारा दिनांक 14.06.17 को राजनगर में महिला से अवैध रूपयों की मांग करने पर महिला द्वारा रूपये नही दिये जाने पर बदमाश द्वारा महिला से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी। इसकी अपराधिक गतिविधियों मे कोई सुधार नहीं आने से अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्रिवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा बदमाश पंकज उर्फ गोलू उर्फ ढेबरी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी पंकज उर्फ गोलू को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा  है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. अशरफ अली अंसारी, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment