पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ३ फरवरी २०१० के १५.३० बजे संतोष पिता मथुराप्रसाद मूल निवासी ग्राम चांचोडा जिला गुना हाल मुकाम राऊखेडी जिला इन्दौर, सज्जनसिह पिता त्रिलोकसिह निवासी धूलिया महाराष्ट्र, तथा नाती उर्फ संजय पिता छोटेलाल निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि, तथा ३/७ ई.सी.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०३ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम राऊखेडी सेन्ट्रल पाईन्ट इन्दौर उपरोक्त तीनो आरोपियो को दो टैंकरो मे पेट्रोल, डीजल, व केरोसिन बेचते हुए पकडा है, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो टेंकर, जिनमें यूपी-९०/ बी/९४२५, तथा एमएच-०६/के/९२५६, में खाध्यतेल भरा हुआ था, साथ ही कैनो में भरा हुआ २०० लीटर डीजल, २०० लीटर कैरोसिन, तथा ४० लीटर पेट्रोल व खाली पॉच ड्रम, व पाईप सहित कुल २६ लाख १७ हजार १०० रूपये का माल बरामद किया है । पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि ए.बी.रोड पर राऊखेडी के पास लियाकत खान ने सेफ टेडर्स के नाम से दुकान डाल रखी थी, यहां पर अवैध रूप से पैट्रोल, डीजल व कैरोसिन का काराबार चल रहा था, पुलिस को कल मौके पर लियाकत खान तो नही मिला लेकिन उसका नौकर संतोष पिता मथुरा प्रसाद मिला जो टैंकर मे रखी कैनो से माल खाली करवा रहा था,। दोनो टैंकर चालको को कही और जाना था, लेकिन ये अपना रूट बदलकर राऊखेडी पहुॅचकर चुराया हुआ माल बेच रहे थे। पुलिस क्षिप्रा द्वारा संतोष के साथ दोनो टैंकर चालको नाती उर्फ सजय, सज्जनसिह पिता त्रिलोकसिह को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Thursday, February 4, 2010
दहेज के लिये प्रताडित करने पर तीन के विरूद्ध प्रकरण
पुलिस महिला थाना द्वारा कल दिनांक ३ फरवरी २०१० को सिद्धनाथ कालोनी इन्दौर निवासी रीना उर्फ रेणुका पति मनोज यादव (२३) की रिपोर्ट पर ग्राम कोदरिया निवासी इसके पति मनोज पिता रामेश्वर यादव, सास गीताबाई तथा ननद सरोजबाई के विरूद्ध धारा ४९८ए, ३२३, ५०६ , ३४, भा.द.वि तथा ४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादी रीना उर्फ रेणुका की शादी २४ अक्टूबर २००७ को हुई थी शादी मे कम दहेज मिलने की बात को लेकर उपरोक्त आरोपीगण उसे आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर दहेज की मांग करते रहते थे। महिला पुलिस थाने पर तीनो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
४२ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय,वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४२ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४२ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
०१ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त तीन जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक ०३ फरवरी २०१० को बडीग्वालटोली इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले अमिताभ पिता मुन्नीलाल सिलावट (२७), तथा बिनोबानगर इन्दौर निवासी बिहारीलाल पिता तुलसीराम (५५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस सराफा द्वारा दिनांक ०३ फरवरी २०१० को राठी कम्पाउण्ड सराफा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही सोमानीनगर इन्दौर निवासी हरिओम पिता शिवलाल सोनी (३६), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक ०३ फरवरी २०१० को रेल्वे क्रासिंग के पास पिगडम्बर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले पिगडम्बर के रहने वाले महेश पिता रामप्रसाद लूनिया (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)