Tuesday, September 7, 2010

मुम्बई का एक शातिर नकबजन गिरफ्तार, करीब १० लाख रूपये का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि, पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीबन १० लाख रूपये का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। पकडे गये बदमाष ने आज से करीब १ माह पूर्व माणिकबाग रोड निवासी हुजैफा रंगवाला के घर में लगे दरवाजे का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, तथा चोरी के बाद मुम्बई भाग गया था।
    घटनाक्रम इस प्रकार है - करीब १ माह पूर्व स्कीम नम्बर १०२, माणिकबाग रोड निवासी हुजैफा पिता फखरूद्वीन रंगवाला के सुने मकान नम्बर २८, स्कीम नं. १०२ से दिनांक ५/८/२०१० से दिनांक ७/८/२०१० के बीच किसी अज्ञात आरोपी ने दरवाजे का ताला तोडकर करीब ९ लाख रूपये मूल्य के सोने के जेवरात एवं नगदी करीब देढ लाख रूपये कुल १० लाख पचास हजार रूपये की चोरी कर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक २९९/२०१० धारा ४५७,३८० भादवि. का कायम किया जाकर अज्ञात आरोपी की पतारसी के प्रयास किये जा रहे थे। काफी प्रयास करने के बाद विवेचना के दौरान पता चला कि, घटना वाले दिन संदेही अजहर पिता शमसुद्वीन को घटना स्थल के आसपास देखा गया था, जिसके आधार पर जांच की गई तो पता चला कि, वर्तमान में अजहर अपने जीजा सहाबुद्वीन निवासी ३०२ सांई विहार, सेक्टर-१, घंसोली नवी मुम्बई के घर पर रहता है। उप निरीक्षक राजेष साहू के नेतृत्व में एक टीम ३०२ सांई विहार, सेक्टर-१, घंसोली नवी मुम्बई संदेही अजहर की तलाष में भेजी गई। टीम के द्वारा संदेही अजहर को काफी मेहनत करने के बाद पकडा गया तथा उसको नवी मुम्बई के थाने कोपर खेरला ले जाकर बारीकी से पूछताछ की गई तो, उसने फरियादी हुजैफा के घर चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया तथा, चुराऐ हुऐ जेवरात लक्ष्मी ज्वैलर्स वाले को गुमराह करके देना तथा नगदी १ लाख रूपये अपने जीजा के घर पर रखना तथा शेष ५० हजार रूपये खर्च कर देना बताया। आरोपी अजहर की निषादेही से पुलिस ने उसके जीजा के घर पर रखे नगदी १ लाख रूपये तथा लक्ष्मी ज्वैलर्स को दिये करीबन ९ लाख रूपये मूल्य के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। पकडे गये आरोपी का नाम अजहर पिता शमसुद्वीन मुसलमान उम्र २१ साल निवासी खान कालोनी महू - हाल निवासी - ३०२ सांई विहार, सेक्टर-१, घनसोली नवी मुम्बई, है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, इससे अभी और भी नकबजनी की वारदातो का खुलासा होने की संभावना है। 
         आरोपी अजहर को पकडने में थाना प्रभारी, जूनी इंदौर आनन्द यादव, उप निरीक्षक राजेष साहू, प्र.आर. देवनाथ पाण्डेय, प्र.आर. राजेन्द्र रघुवंधी, आरक्षक ओमप्रकाष सोलंकी, पुष्पराजंिसह बैस, संतोष बैरागी, सुमेरसिंह, उमेषसिंह, राजेन्द्रसिंह, मो. मुसद्दिक का विशेष योगदान रहा है । जिन्हें श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

२० आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए २० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित बारह गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० के १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर अस्पताल के पास खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये एना पैलेस खजराना निवासी इमरान पिता मोहम्मद शरीफ, तथा गीतानगर मस्जिद के पीछे इंदौर निवासी मुस्तकीम पिता अजहर कुरैशी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देशी शराब  बरामद की गई इसी प्रकार भूरी टेकरी खजराना इंदौर से     भूरी टेकरी खजराना निवासी तरूण पिता ओमप्रकाश खरे के कब्जे से ३६० रूपये किमत की १२ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० के १५.०० बजे ढाबली काकड लसूडिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये निरंजनपुर इंदौर निवासी भाईलाल पिता प्रेमराज (२०), ढाबली काकड निवासी ललिता पति रामसिंह (४२) तथा राहुल गांधीनगर इंदौर निवासी दिलीप पिता खण्डेराव मराठा (३६) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९०० रूपये किमत की ६४ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० के १९.२० बजे एकता नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाले हीरालाल पिता शंकरलाल (३७) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये किमत की १० क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० के १८ः१० बजे शीतल होटल के पास लोहामंडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये १६/८ मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी निलेश पिता सुरेन्द्र कुमार गर्ग (३२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३ हजार रूपये किमत की १२ बॉटल देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० के १७ः१० बजे लुनियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले रामा पिता सूरजवली को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये किमत की २१ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० को गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाले परवीन पिता अशोक (२४), हेमंत पिता कमल लस्करी (२०) तथा ३६ पार्क कमाठीपुरा इंदौर निवासी भरत पिता सुरेश गौर को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३०० रूपये किमत की ५७ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते हुये २२ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० को २०.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर नगर गली नं. ५ मेहरबानसिंह के मकान इंदौर से जुऑ खेलते मेहरबानसिंह, गोपाल, मुकेश, बब्बन, हरिसिंह, हरिश, विकास, रामा बिलवाल को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४ हजार रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० को १४.५० बजे कृष्णबाग कॉलोनी टंकी के पास जुऑ खेलते नानूराम, राधेश्याम, विक्रम, जितेन्द्र, भगवान, जगदीश, राजेश को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११६० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० को १९.२० बजे बिजली के ढाबे के नीचे मंगलनगर इंदौर से जुऑ खेलते राहुल, विकास, भैरूसिंह, तन्नू को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        इसी प्रकार पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० को ११.०० बजे १५ नं. स्कूल के पास रामबाग से जुऑ खेलते आशीष, नितिन, राधेश्याम को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जनता क्वार्टर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मनोहर पिता शंकरराव मराठा (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० को २२.३० बजे मालवीय नगर रोड नं. ३५४ रसोमा चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये उदय नगर देवास हाल शिवमंदिर कनाडिया रोड इंदौर निवासी कमल पिता देवीसिंह (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।