Thursday, August 8, 2013

पीआरटीएस इंदौर द्वारा e-Gender Sensitization & Technology विषय पर आयोजित सेमिनार का समापन

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2013- **e-Gender Sensitization & Technology" विषय पर पुलिस रेडियो प्रशिक्षण शाला इंदौर द्वारा आयोजित एवं बीपीएंडआर नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित, 3 दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार का समापन श्री ए.के.पाण्डे, अध्यक्ष, म.प्र.लोक सेवा आयोग, इंदौर के मुखय आतिथ्य में दिनांक 8.8.2013 को होटल सयाजी में किया गया ।
           इस अवसर पर निदेशक/पुमनि पीआरटीएस श्री वरूण कपूर द्वारा बताया गया कि सेमिनार में पुलिस विभाग के उप निरीक्षक से अति. पुलिस अधीक्षक स्तर के 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया । सेमिनार में शामिल प्रतिभागी श्रीमती रश्मि पाण्डे, अति. पुलिस अधीक्षक, एवं श्री संजय अग्रवाल उप पुलिस अधीक्षक ने अपने-अपने अनुभवों को बांटा व दोनों ही अधिकारियों ने पीआरटीएस इंदौर के इस प्रयास को सराहा व भविष्य में भी ऐसे सेमिनार आयोजित करने की आवश्यकता बताई जिससे पुलिस महिलाओं के प्रति संवेदनशील रह सकें और उनके प्रति शालीन व्यवहार हो सकें । सभी मैदानी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में इसको व्यवहार में लाने काविश्वास दिलाया । 
           कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक/पुमनि पीआरटीएस श्री वरूण कपूर द्वारा सुझाव दिया गया कि सुधार का प्रारंभ व्यक्ति को अपने आप से ही करना चाहिये, तभी इसका प्रभाव व्यावहारिक रूप से दिखेगा और परिवर्तन आयेगा । इस सेमिनार के माध्यम से प्रतिभागियों के मन में बीजारोपण किया गया है, उसको सही ढंग से कार्य-व्यवहार में लाते हुए अच्छा वृक्ष हो सकें, ऐसा प्रयास सभी प्रतिभागियों से अपेक्षित है और ऐसा होना भी चाहिये ।
         सेमिनार के अंतिम दिन श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, इंदौर, श्रीमती प्रियंका मिश्रा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (योजना), एवं सुश्री पल्लवी त्रिवेदी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (विशेष शाखा) भोपाल ने अपने विचार रखें । अंतिम सत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नईदिल्ली के मनोचिकित्सक डॉ. राजीव शर्मा ने बहुत ही सरल एवं सहज भाषा में प्रतिभागियों को महिलाओं के प्रति कैसे संवेदनशील रहा जाए इस पर सारगर्भित्‌ तथ्य रखें और प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं को शांत किया । 
          समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखय अतिथि श्री ए.के.पाण्डे द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि भारतमें महिलाओं के संरक्षण के लिये पर्याप्त कानून है, जो कमी थी उसको भी हाल में दूर किया गया है और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति काफी प्रावधान किये गये है । इसके बावजूद वर्तमान्‌ में महिलाओं का उत्पीड़न काफी बढ़ा है, जो आश्चर्यजनक है । अत्यधिक जनसंखयां वृद्धि से समाज में नैतिक मूल्यों का ह्रास हुआ है, इसको दूर करने हेतु शिक्षा में सुधार, बच्चों में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने एवं महापुरूषों के चरित्रों के प्रेरक प्रसंग बच्चों को पढ़ाने व सुनाने से इस स्थिति में परिवर्तन लाया जा सकता है । ज्ञान केवल केरिअर बनाने हेतु नहीं अपितु सदआचरण लाने हेतु भी ग्रहण किया जाना चाहिये । इस अवसर पर मुखय अतिथि द्वारा कार्यक्रम में आमंत्रित करने एवं इस सेमिनार को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु निदेशक/पुमनि पीआरटीएस श्री वरूण कपूर एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की  । 
         सेमिनार में शामिल सभी प्रतिभागियों को मुखय अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये । संस्था के निदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर द्वारा मुखय अतिथि को ''स्मृति चिन्ह'' प्रदान किया गया। 
           कार्यक्रम का संचालन श्री सुदीप गोयनका, उप पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया व आभारप्रदर्शन श्रीमती प्रांजलि शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक, पीआरटीएस इंदौर द्वारा व्यक्त किया गया ।

थाना जूनी इंदौर पर धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी दिनांक 31 अगस्त 2013

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि थाना जूनी इंदौर जिला इंदौर में धारा 25 पुलिस एक्ट के अंतर्गत जप्तशुदा वाहनों की नीलामी दिनांक 31.08.13 को प्रातः 12.00 बजे तक थाना परिसर जूनी इंदौर में की जावेगी।
इच्छुक व्यक्ति बोली लगाने हेतु उक्त दिनांक व समय को थाना परिसर जूनी इंदौर में उपस्थित होकर बोली लगा सकता हैं एवं जो भी व्यक्ति नीलामी के वाहनों से संबंधित आपत्ति पेश करना चाहता है वह दिनांक 31/08/13 के पूर्व एसडीएम कार्यालय जूनी इंदौर क्षैत्र के समक्ष में पेश कर सकता है। समयावधि के बाद आपत्ति मान्य नही की जावेगी तथा सर्वाधिक बोली लगाने वाले को उक्त वाहन का कब्जा जहां है एवं जैसा हैं के तहत नियमानुसार प्रदाय किया जावेगा। अंतिम निर्णय अनुविभागीय दण्डाधिकारी जूनी इंदौर के प्राधिकार में सुरक्षित रहेगा एवं वही मान्य होगा।

11 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 08 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमनेवाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 55 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अगस्त 2013 को 06 स्थायी, 55 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2013 को 20.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरकारी गली रविदास नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुभाष, सचिन तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट केतहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2013- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले लसूडिया मोरी इंदौर निवासी रवि पिता सावंत (20) तथा सदर निवासी पिंटू पिता कैलाश (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 42 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2013 को 01.30 बजे आनंद नगर पंप के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले भम नगर इंदौर निवासी राहुल पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रावजीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर सेअवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 2/4 मुराई मोह. जूनी इंदौर निवासी नवीन उर्फ जादूगर पिता राजू लश्करी (22) तथा सदर निवासी प्रदीप पिता जयंत कुमायु (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।