Thursday, November 14, 2019

ट्रेफिक वॉलिंटियर्स की उपस्थिति से ''आदर्श मार्ग'' पर वाहन चालक स्वतः ही हो रहे है, यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित



इन्दौर दिनांक 14 नवबंर 2019 - इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 14.11.19, गुरूवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर आईपीएस कॉलेज के (महिला/पुरुष) 30 वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया।
वालंटियर्स द्वारा रोड़ पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस कोसहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए विभिन्न तरीकों से प्रेरित कर रहे है, जिनकी समझाईश व प्रेरणा से आमजन स्वतः ही नियमों का पालन कर वाहन चलानें की ओर कदम बढ़ा रहे है।

इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा आदर्श मार्ग पर नो पार्किंग ज़ोन व फुटपाथ पर अवैध तरीके खडे़ वाहनों के विरूद्ध पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है तथा सभी वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है कि, वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन लगावें यहां-वहां रोड़ पर गाड़ी खड़ी न करें, अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक चालानी कार्यवाही की जावेगी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 14 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 14 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 91 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 45 गिरफ्तारी एवं 141 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 13 नवबंर 2019 को 03 गैर जमानती, 45 गिरफ्तारी एवं 141 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13 नवबंर 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीतलामाता का ओटला बरमुंडा मोहल्ला देपालपुर के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, ईश्वर सांडे, निर्भयसिंह, रामसिंह कावडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 13 नवबंर 2019 को 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा मंदिर के पास सरवटे बस स्टेंड के पीछे से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 53 बाणगंगा दुर्गा पटेल की चालनिवासी जितेंद्र वर्मा को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 नवबंर 2019 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांति चौराहा हनुमान मंदिर के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 214 सजंय नगर परदेशीपुरा निवासी लवकेश पिता पुरणलाल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त किये गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 नवबंर 2019 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा गणपति चौराहा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, अम्बें चौराहा के पास नेहरू नगर एमआईजी कालोनी निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ गोलु ठाकुर को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 नवबंर 2019 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुबे का बगीचा वल्लभ नगर से अवैधरूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, झोपड पट्‌टी छत्रपति चौराहें के पास महाराष्ट्र निवासी अक्षय पिता विष्णु जी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13 नवबंर 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संचार नगर चौराहे के पास कनाडिया रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, टीन शेड भुरी टेकरी निवासी आकाश बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 13 नवबंर 2019 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी के नए गेट के पास धार रोड पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, केशव धर्मशाला के पास गली न 3 गंगा नगर थाना चदंन नगर निवासी पवन खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।