Tuesday, December 29, 2009

दुकान के सामने खडे रहने की बात पर मारपीट,

पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २००९ के १७ बजे बजे २५/१ रानीपुरा पत्तीबाजार इन्दौर निवासी तनवीर पिता मोहम्मद यूसुफ अंसारी (३५) की रिपोर्ट पर यही गली नं० २ रानीपुरा इन्दौर निवासी सलमान पिता इदरीस तथा इसके भाई नूर मोहम्मद पिता इदरीस के विरूद्ध धारा ३२३.२९४.५०६.भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह खुलासा हुआ कि गली नं० २ रानीपुरा स्थित मुन्ना सायकल वाले की दुकान के सामने फरियादी तनवीर की दुकान हैं, जहां पर दोनो आरोपीगण सलमान व इसका भाई नूर मोहम्मद आये दिन खडे रहते हैं कल दिनांक २८ दिसम्बर २००९ को १६.१५ बजे भी दोनो आरोपी फरियादी की दुकान के सामने खडे थे जिन्हे फरियादी द्वारा मना करने पर दोनो आरोपियो ने फरियादी तनवीर को गालियां दी मारपीट कर जान से मारनें की धमकी दी।

पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

महिला को डायन बताने वाले दो आरोपियो

पुलिस महू द्वारा दिनांक २७ दिसम्बर २००९ के ०९.१५ बजे धार नाका महू निवासी विष्ण ुपिता कालू जी भील (३५) की रिपोर्ट पर यही धार नाका महू निवासी रमेश पिता कालू जी तथा चमरू पिता चैनसिह के विरूद्ध धारा ३२३.२९४.५०६ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दशहरा मैदान धार नाका महू में दिनांक २६ दिसम्बर २००९ के १९.३० बजे दोनो आरोपियो ने फरियादी की पत्नी को डायन कहकर गालिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दीं।

पुलिस महू द्वारा दोनो आरोपी रमेश तथा चमरू के विरूद्ध धारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

२० गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय, वारन्ट तामील,

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २० गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २० गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०२ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर ४१ वाहनो

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ४१ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत ४१ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

३१ दिसम्बर-२००९ रात्रि यातायात के विषेष

उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक ३१ दिसम्बर-२००९ रात्रि एवं वर्ष २०१० के आगमन के अवसर पर नगर के प्रत्येक चौराहो ंपर यातायात के विषेष व्यवस्था की गयी है । इस व्यवस्था के अन्तर्गत नगर के लगभग सभी प्रमुख चौराहों पर दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों पर ,वाहनों में तरह-तरह का म्युजिकल हार्न का उपयोग कर शोर प्रदूषण उत्पन्न वाले वाहन चालकों पर,तथा तेजगति से वाहन चलाकर स्वयं तथा अन्य वाहन चालकों को दुर्धटनाग्रस्त करने वाले वाहन चालकों पर यातायात नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी ।

यातायात विभाग ब्रीथ एनालाईजर यन्त्र के माध्यम से नषेड़ी वाहन चालकों की चेकिंग करते हुए, नषे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूध्द क्षेत्राधिकार से सम्बधित थानों में भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी । यातायात विभाग व्दारा नगर के सभी प्रमुख होटल मालिक/प्रबन्धकों को भी

३१ दिसम्बर की रात्रि के समय उनके यहॉ होने वाले आयोजन के सम्बन्ध में सख्त निर्देष जारी करते बताया कि वे अपने होटल में आने वाले वाहनों की पार्किग किसी भी स्थिती में मुख्य मार्ग पर न होने दें,एैसे सभी वाहनों की पार्किग होटल परिसर के अन्दर की जावे,और उनके स्वयं के सुरक्षागार्ड से होटल के मुख्य मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन पार्क न हो,एैसे व्यवस्था सुनिष्चित की जावे ।

उपरोक्त व्यवस्था के साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा आम वाहन चालकों एवं नगर के नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष के उपलक्ष्य वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं को तथा अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखते हुए यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करें ।