Friday, March 1, 2019

आर्मी का फर्जी कैप्टन/मेजर बनकर, लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में ।


·       
  •   आरोपी, आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगता था रूपये, स्वयं को बताया आर्मी का बड़ा अधिकारी।
  •   आरोपी पूर्व में भी धोखाधड़ी के प्रकरण में जा चुका है जेल।
  •   आर्मी का नीलामी का सामान सस्तें दामों में दिलाने के नाम पर लोगों से एडवांस राद्गिा लेकर रफूचक्कर हो जाता था आरोपी।
  •  आरोपी की करतूतों से, आर्मी के अधिकारियों को भी किया गया सूचित।


इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2019- नकली पुलिस बनकर लोगों के साथ धोखाधडी/ठगी करने वाले आरोपियों की पतारसी कर, प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया है।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच इन्दौर को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति स्वयं को आर्मी का कैप्टन बताकर धोखाधड़ी से लोगों के साथ आर्थिक ठगी की वारदातें कर रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने उपरोक्त व्यक्ति की तलाद्गा हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जिसे थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पकड़ा गया जिसने अपना नाम शुभमकांत चतुर्वेदी उर्फ रुद्राक्ष संधु उर्फ मेजर बिहान शेरगिल पिता रामस्वरुप चतुर्वेदी उम्र 25 साल निवासी साडा कालोनी नया बस स्टेण्ड चंदेरी जिला अशोक नगर म.प्र. हाल मुकाम - 23 जगजीवन राम नगर इन्दौर का होना बताया।
                आरोपी को ठगी की वारदातों को अंजाम देनेके संदंर्भ में पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई जिसने खुलासा किया कि वह लगभग 02-03 साल से लगातार लोगों के साथ स्वयं को आर्मी का कभी मेजर तथा कभी कैप्टन बताकर ठगी की वारदातें कर रहा था। आरोपी ने बताया कि वह आर्मी की नौकरी करने का इच्छुक था किंतु आर्मी में नौकरी नही लगने के कारण वह नकली आर्मी का मेजर/कैप्टन बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ीपूर्वक, ठगी की वारदातें कर रहा था।
वारदातों के संबंध में तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी ने स्वयं को आर्मी का कैपटन अताकर, डा0 आनंद त्रिवेदी पिता श्री ओम त्रिवेदी निवासी 192 ए स्वास्थ नगर सुखलिया इन्दौर को सी.एस.डी. कैन्टीन से कम दामों (जी एस टी, और पेड डुटी कन्सेशन) पर नई गाड़ी दिलावाने का लालच दिया था परिणास्वरूप  डा0 आनंद ने आरोपी की बातों में आकर आरोपी के निजी बैंक खाते में 34700/- रूपये वाहन क्रय करने के उद्‌देद्गय से जमा करा दिये थे किंतु राद्गिा लेने के बाद आरोपी ने डा0 आनंद से कोई संपंर्क नहीं किया तथा स्वयं रफूचक्कर हो गया। डा0 आनंद द्वारा कई बार फोन कॉल तथा आरोपी की प्रत्यक्षतः तलाद्गा करने पर उन्हें आरोपीके संबंध में काई जानकारी नहीं मिली तथा आरोपी का मोबाईल फोन लगातार बंद मिला जिस पर से डा0 आनंद के द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना बणगंगा इन्दौर में अपराध क्रमांक 247/18 धारा 420,419 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया था।                           
       क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी से पूछताछ में उससे  आर्मी का परिचय पत्र दिखाने का कहा जिसे आरोपी ने सिरे से नकारते हुये स्वयं को फर्जी कैप्टन होना बताया तथा खुलासा किया कि वह ठगी करने की नियत से स्वयं को आर्मी का अधिकारी बताता था जिससे लोग उस पर भरोसा कर लेते थे । आरेपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने स्वयं को फर्जी आर्मी अधिकारी बताकर कई महिलाओं को भी अपने प्रेम प्रसंग में फंसाया था। आरोपी हर घटना के बाद स्वयं के मोबाईल फोन तथा सिम आदि बदल लेता था ताकि फरियादी उससे संपंर्क ना कर सके। आरोपी कीे कोई आर्मी में सांठ गांठ है क्या? अथवा किसी परिचित के सहारे वह इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहा था इस संबंध में आर्मी अधिकारियों से भी पत्राचार कर जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपी ने अनेंकों व्यक्तियों से इस प्रकार की धोखाधड़ी करना कबूल किया जिसकोपुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जावेगी।



एसएसपी इन्दौर द्वारा जनरल परेड का निरीक्षण कर, पुलिस की समस्याओं के निराकरण हेतु लिया पुलिस दरबार।



इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन व मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 01.03.19 को रक्षित केन्द्र इन्दौर में जनरल परेड का आयोजन किया गया। 
        उक्त जनरल परेड की सलामी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा ली गयी। परेड में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक (प्रो./सु.) श्री अनिल पाटीदार, अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनीउप पुलिस अधीक्षक (लाईन), उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) व रक्षित निरीक्षक इन्दौर सहित रक्षित केन्द्र के करीब 350 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण इसमें शामिल हुए। इस दौरान परेड में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने स्कॉट ड्रिल, परेड आदि का अभ्यास किया गया।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा परेड का अवलोकन किया गया और उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वेशभूषा आदि को चैक किया गया, इस दौरान अच्छी, व्यवस्थित व साफ सुथरी वेशभूषा वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया एवं अव्यवस्थित व खराब वेशभूषा वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को चेतावनी भी दी गयी। 
        इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस का सम्मेलन भी लिया गया। जिसमें खुलकर पुलिस कर्मियों ने अपनी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्समय ही उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। इसी दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियो द्वारा, शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम दिवस पर राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत का भी गायन किया गया।
          इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन व फिटनेस बनाये रखने हेतु, प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को रक्षित केन्द्र इन्दौर में जनरल परेड आयोजित की जावेगी।



बीमा अस्पताल में हुई चोरी का चंद घण्टों में हुआ खुलासा, आरोपी पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।




दोनो आरोपी के कब्जे से चोरी किये बैग सहित एक लाख रूपये का माल बरामद ।

इंदौर- 28 फरवरी 2019- शहर में चोरी/ नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरी की घटनाऔं एवं फरार अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा शहर के सभी थानो प्रभारियों को निर्देश दिये हैं । इसी पर कार्यवाही करते हुए, थाना हीरा नगर द्वारा दो चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।  
            आज दिनांक 28/02/19 को फरियादी सादीक पिता हाजी मुबारिक हुसैन अब्बासी के द्वारा थाना हीरानगर आकर रिपोर्ट किया की बीमा अस्पताल नंदानगर में अपने पिता का ईलाज कराने आया था। मैने अपना काले रंग का बैग अस्पताल में कमरा न0 13 में टेबल पर रखकर एक्सरे लेने चला गया था। थोडी देर बाद वापस आकर देखा तो रखे स्थान पर मेरा बैग नही मिला जिसे कोई व्यक्ति चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर से अप0 क्र 126/19 धारा 379 ताहि का कायंम कर विवेचना में लिया गया जिसकी पतारसी हेतु थाना हीरानगर के उनि एम एल अहिरवार, सउनि एच एन कुरैशी आऱ 2036 महेन्द्र, आर 1948 अजीत, आर 3315 इमरत व मौबाईल चालक 1042 अनिल एक टीम के रूप सक्रिय हुए। घटना स्थल का निरीक्षण किया जहा पर सीसीटीवी कैमरे लगे है जिनके फुटेज में सुबह 10-35 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति बैग उठाकर ले जाते दिख रहै है जिनकी तस्दीक  हेतु सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया । मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि उक्त हुलिया के 02 व्यक्ति आईटीआई चौराहे के पास खाली मैदान में ख़डे होकर किसी से बातचीत कर रहै हैं । 
            सूचना कि तस्दीक हेतु उपरोक्त टीम मय़ मौबाईल वाहन के आईटीआई चौराहे के पास खाली मैदान में पहुचे जहां पुलिस की गाडी को देखकर दो व्यक्ति विपरित दिशाऔं में भागे जिन्हे घेराबंदी करके पकडा गया। जिनका नाम पता पूछने पर 1-  आशीष उर्फ रिंकू पिता कन्हैयालाल जैन उम्र 34 साल नि ग्राम बंदा रोड गली न 03 रोडवेज बस स्टेंड के पीछे भवानीमंडी झालावाड राजस्थान हाल – 821/4 परदेरशीपुरा इंदौर 2- आशीष पिता स्व अर्जुनसिंह जाति बैरवा उम्र 32 साल नि 94/10 परदेशीपुरा इंदौर का होना बताया पूछताछ में आरोपियों ने बीमा अस्पताल से एक काले रंग का बैग चोरी करना बताया। आरोपियो की निशादेही से अपराध में चोरी गया मश्रुका किमती लगभग 01 लाख रुपये का बरामद किया गया। जिसमें एक विडियो कैमरा पैनासोनिक कंपनी. आईएऩडी 24 न्यूज चैनल का माईक, सिनाईजर मिले। आरोपियों से पूछताछ जारी है अन्य चोरी के मामलो के खुलाशे की संभावना है। 
उक्त कार्यवाही मे उनि एम एल अहिरवार, सउनि एच एन कुरैशी आऱ 2036 महेन्द्र, आर 1948 अजीत, आर 3315 इमरत व मौबाईल चालक 1042 अनिल की भूमिका सराहनीय रही है ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 287 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 287 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

125 आदतन व 46 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 125 आदतन व 46 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 168 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 13 गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 168 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धोबीघाट के पास दीवाल की आढ में स्ट्रीट लाईट और कलाली मोहल्ला लाइट खंबें के नीचे इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राहुल पिता शैलेंद्र खरें, नितेश पिता विक्रम सिलावट, मिथुन पिता रूपचंद्र सोनकर और शुभम पिता राजेश सिलावट, विनोद पिता रामचरण कुमाऊ,राजेंद्र पिता प्रेमलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थानाखजराना द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तंजीम नगर खजराना इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 403/2 पाटनीपुरा बेकरी गली एमआईजी निवासी मो वसीम पिता मो रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1110 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टेड कनाडिया रोड और खुला मैदान डायमंड कालोनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, पटेल मोहल्ला ग्राम कनाडिया निवासी अरूण पिता मानसिंह मंडलोई और जल्ला कालोनी खजराना निवासी दीपक पिता कन्हैय्यालाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 240 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल की दीवाल कर आड मे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11/1 शकंर कुमार का बगीचा निवासी हरिश पिता शकंरलाल बामनिया और 254 शीलनाथ केंप शकंर कुम्हार का बगीचा निवासी नवीन पिता संतोष सोनी कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 525 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महिदपुरवाला फर्निचर के पास राजमहल कालोनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 36 एक्स राजमहल कालोनी निवासी रवि पिता प्रीमतदास थवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 19 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2019- पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 13.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी बाजार रानीपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 591 आई सेक्टर छात्रावास के पीछे ग्रीन पार्क कालोनी निवासी फरहान पिता शौहत हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी के पासखाली मोहल्ला और संयाजी होटल के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भरत जायसवाल का मकान मेघदुत नगर निवासी रविशकंर पिता रामनाथ दातलें और 36 निरजंनपुर पना लसुडिया निवासी अनिल पिता तुलसीराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कॉलेज ग्राउंड और विश्रांती चौराहा मालवा मिल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 6 नई जीवन की फेल इन्दौर निवासी रोहित पिता नरेंद्र सोनाने और 49 भागीरथपुरा रफेल निवासी आकाश पिता श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी निवासी सुशीलबाई पिता कमल डालकें और गीताबाई पति जगदीश मंडलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कलदिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दुर्गेश पिता रामचंद्र और मनोज उर्फ देवीलाल पिता कैलाश परमार, प्रभु पिता दीपा, रमेश पिता प्रताप जी चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 58 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चादंनी चौक रंगवासा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चांदनी चौक रंगवासा निवासी पवन पिता प्रकाश जसौदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 55 शकंरबाग कालोनी से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 55 शकंरबाग कालोनी निवासी दिलीप पिता रमेश जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी टावर वाली गली से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, जवाहर टेकरी पुजा होटल के पीछे लोहासिंह का मकान निवासी मो सरताज पिता अहमद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रीज के नीचे और महादेव नगर के पीछे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, फोकटपुरा झोपड पट्‌टी तेजपुर गडबडी निवासी मिथुन पिता मुकुट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी हातोद आरोपी के घर के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई आबादी हातोद निवासी बाबूलाल पिता मांगीलाल चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम विरम रोड थाना मानपुर और ग्राम कवटिया झिरी थाना मानपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, ग्राम विरम थाना मानपुर निवासी त्रिलोक पिता सालिगराम गावड और ग्राम कवटिया झिरी थाना मानपुर निवासी बुद्देसिह पिता बद्रीलाल मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 33 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 203 शिवाजी नगर थाना परदेशीपुरा निवासी प्रकाश पिता सूरज पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला नेहरू नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 70 रूस्तम का बगीचा निवासी शुभम पिता बाबूलाल भंडारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक बांक जप्त किया गया। 
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019को 17.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपलिया कुमार वाईन शॉप के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 20 बापू गांधी नगर निवासी विजय पिता प्रकाश पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईश्वर नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 50 ईश्वर नगर निवासी मंजीत पिता सुरेंद्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 00.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई नगर रेल्वे स्टेशन के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भागीरथपुरा सरकारी स्कुल के सामनें निवासी राजू पिता बिरजू कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई नगर रेल्वे स्टेशन के सामनें और गौरव रेस्टोरेंट के सामनें सांवेर रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,भागीरथपुरा सरकारी स्कुल के सामनें निवासी राजू पिता बिरजू कैथवास और 4 सेक्टर ए थाना बाणगंगा निवासी भरत साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली बस स्टेंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, चितावद संतोष साहू का मकान निवासी सरवन पिता रतनसिंह पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर मैदान से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 514 ई सेक्टर चदंन नगर निवासी रवि पिता राजेश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।