इन्दौर-
दिनांक 23 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार
गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो
तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 29 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04 आदतन व 07
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
01 गैर जमानती,
06 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 23सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितंबर 2017 को 01 गैर जमानती, 06
गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
संट्टे/जुंए की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2017 को 19.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हारखाडी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, प्रजापति धर्मशाला के पास कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी शुभम पिता
मन्नुलाल कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4200 रू. नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22
सितंबर 2017 को 00.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुभाष नगर पानी की टंकी के पास परदेशीपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, 8/1 नंदा नगर इन्दौर निवासी अमित पिता सुधाकर
देशमुख और83/2 नंदा नगर इन्दौर निवासी रवि पिता विक्रमसिंह सोनेर और 1427/24 नंदा
नगर इंन्दौर हरिनारायण पिता बाबुलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर
2017 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकुल
कालोनी राऊ इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें,
निर्मल
पिता अशोक, पवन पिता महेंद्र, रमेश पिता
सिद्दुजी, प्रवीण पिता पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1670
रूपयें तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 सितंबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2017 को 11.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदानगर इन्दौर से अवैध भांग ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 993/10 नंदानगर इन्दौर निवासी अमित पिता
लक्ष्मीनारायण कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 ग्राम अवैध भांग
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो कोगिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 सितंबर 2017-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2017 को मुखबिर से
मिली सुचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी देवास नाका और तलावली चांदा पेट्रोल पंप के
सामने इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 248 कृष्णबाग
कालोनी इन्दौर निवासी मो. समद उर्फ गोलु पिता मो. शरीफ और 428/2 मालवी नगर इन्दौर
निवासी शहजाद पिता शहाबुद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार व
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 23 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व
13संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 23 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस
पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर
2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे
आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गैर जमानती,
24 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 23 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितंबर 2017 का 01 गैर जमानती, 24
गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
संट्टे/जुंए की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 सितंबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2017 को 15.30
बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलते हुए मिलें, 389 प्रजापत नगर इन्दौर निवासी आकाश पिता सुरेश
मालविय, 386सी प्रजापत नगर इन्दौर निवासी नवीन पिता मुन्नालाल और 280 बी
प्रजापत नगर इन्दौर निवासी रवि पिता सिताराम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 22
सितंबर 2017 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रेलवे पटरी के पास माणिक बाग ब्रीज के नीचे इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, राधा गोविंद का बगीचा रावजी बाजार इन्दौर
निवासी नीलेश पिता जगदीश शर्मा और राधा गोविंद का बगीचा इन्दौर निवासी कम्मु उर्फ
कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2300 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण
बरामद किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर
2017 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झोबरा कालोनी
मोड पर रोड उमरिया इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, महेश
पिता कड़वासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर
2017 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्मशान घाट
के पास कायस्थखेडी रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, कायस्थखेडी
सांवेर इन्दौर निवासी करणसिंह पिता भुवानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 सितंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2017 को 23.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोदीवाले कुए के पास चंदन नगर
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 102 एफ सेक्टर
गोदीवाले कुए के पास चदंन नगर इन्दौर निवासी आशा पिता श्यामालाल जैन को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17500 रूपयें नगदी व 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23सितंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2017 को 14.10 बजें,
मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर चंदुवाला रोड पहली गली चंदन नगर इन्दौर से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, 63बी पहली गली चंदुवाला रोड चंदन नगर इन्दौर
निवासी बिलाल पिता आशीष बैग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।