Saturday, May 29, 2010

कुख्यात गुण्डा जिला बदर व लैपटॉप चोर पकडाया

इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०-  थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का कुख्यात गुण्डा गोलू उर्फ सतीश पिता रामू बरगुण्डा उम्र २१ साल नि. लाबरिया भैरू इंदौर को अपर जिलादंडाधिकारी महोदया वंदना वैध द्वारा दिनांक २९.०५.१० से ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर, उज्जैन, देवास, धार, खंडवा, खरगोन से उसकी अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु जिलाबदर किया गया। गोलू बरगुण्डा के विरूद्व मारपीट, हफ्‌ता वसूली के कई अपराध थाना छत्रीपुरा पर पंजीबद्व है। थाना छत्रीपुरा की जनता इसके कृत्यो से काफी भयभीत थी ।
           पुलिस क्षत्रीपुरा द्वारा फरियादी प्रवीण पिता मांगीलाल बहिनिया नि. भक्त प्रहलाद नगर ने रिपोर्ट लिखायी कि उसका लैपटॉप एसीआर कंपनी किमती ३९,५०० रूपये का उसका नौकर पंकज पिता रामचंद सोनी नि. समाजवाद नगर का दिनांक २६.०५.१० को चुराकर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट से थाना छत्रीपुरा पर अपराध क्रं. १९७/१० धारा ३८१ भादवि पंजीबद्व कर आरोपी से लैपटॉप जप्त कर आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया । 
           

०४ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४२ गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४२ गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४२ गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुऐ चार जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०- पुलिस जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खनूजा गार्डन खातीवाला रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही १७/७ डी.एन. सिंधी कॉलोनी इंदौर के रहने वाले दीपक, अमर, संजय तथा धर्मेन्द्र को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू पलासिया धोबीघाट के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए रूकमणी नगर कैलाश शर्मा का मकान इंदौर निवासी पंकज पिता ओमप्रकाश कुमावत (२०) तथा कबीर चौक गोमा की फेल के पास इंदौर से, १५४ राजनगर निवासी राकेश पिता कैलाश गुर्जर (१८) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक १२ बोर देशी कट्टा तथा एक ३२ बोर का देशी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित पांच गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुद्ध नगर झोपड़ पट्टी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही बुद्ध नगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी संजय पिता दादाराव (२०), विज्ञान नगर इंदौर के पास से यही मालवीय नगर निवासी भवानीसिंह पिता प्रभूदयाल (२४), तथा संजय नगर राऊ निवासी जितेन्द्र पिता इंदरसिंह सालवी (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५२० रूपए कीमत की ४४ पाव देशी कच्ची शराब तथा ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को सोनिया गांधी नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही सोनिया गांधी नगर इंदौर निवासी ममताबाई पति कमल (३०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को ग्राम लिम्बोदी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम लिम्बोदी निवासी रमेश पिता अड्डा जी माली को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८५० रूपये कीमत की ११ बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलों में पांच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०- पुलिस लसूड़िया द्वारा दिनांक २८ मई २०१० को १५.३० बजे श्रीमती रोशनी पति विजय गोखे (१९) निवासी १०९ रूस्तम का बगीचा मालवा मील इंदौर की रिपोर्ट पर, रविदास नगर पेट्रोलपंप के सामने इन्दौर निवासी इसके पति विजय, ससुर कमल तथा सास रूकमणीबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए, ३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती रोशनी के पिता ने शादी मे यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी उपरोक्त सभी आरोपीगणों द्वारा दहेज मे नगद रूपए लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
इसी प्रकार पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को १४.०० बजे श्रीमति तिरकीबाई पति कन्हैयालाल निवासी भाटखेड़ी की रिपोर्ट पर, यही नंदानगर भाटखेड़ी निवासी इसके पति कन्हैया लाल तथा उसकी सास के विरूद्ध धारा ४९८ ए, ३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती तिरकीबाई के पिता ने शादी मे यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी उपरोक्त सभी आरोपीगणों द्वारा दहेज मे नगद रूपए लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।