Friday, April 19, 2013

शातिर नकबजन तलवार सहित गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 अप्रेल 2013- इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता के निर्देशन में सूचीबद्व अपराधियों के विरूद्व विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान में थाना अन्नपूर्णा पुलिस को सूचना मिली कि शातिर नकबजन रवि उर्फ गुड्‌डा पिता किशोर सोलंकी निवासी सुदामानगर झुग्गीझोपड़ी अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। उपरोक्त सूचना पर थाना प्रभारी कमलेश शर्मा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मय सउनि एल.एस.जादौन की टीम के मौके पर ही रवि को मय हथियार तलवार सहित पकड़ा। रवि उर्फ गुड्‌डा शातिर नकबजन है जो पिछले 05 वर्षो से फरार था। जिसके थाना अन्नपूर्णा के 05 स्थायी वारंट में तलाश थी। आरोपी से अन्य अपराधों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त होने की संभावना है। 

01 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 56 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 19 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अप्रेल 2013 को 05 स्थायी, 56 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 अप्रेल 2013- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2013 को 14.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सियागंज इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले यही के रहने वाले शिवनारायण पिता हीरालाल पटेल (60) को पकडा। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 अप्रेल 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2013 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवंतिका नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी मनोज पिता हरिनाथ कुर्मी (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।