वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा दिनांक २३/१०/२००९ को पुलिस थाना एमआयजी के अपराध क्रमांक १०४०/०८ धारा ३९४,३९७ के अज्ञात दो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ मे जावरा कम्पाउन्ड मे गोली मारकर ०६ लाख ८० हजार रूपये व एस,आर कम्पाउन्ड मे चाकू मारकर ०१ लाख ७५ हजार रूपये लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अपराध शाखा के उप निरी, अनिलसिह चौहान को ५०० रूपये तथा आरक्षक मनोज, रामप्रकाश, रामपाल, रविन्द्र तथा सुरेश को १००-१०० रूपये का नगद ईनाम दिया है। इसी तरह पुलिस थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक २३२/०९ धारा २५/२७ आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अपराध शाखा के उप निरी, अनिलसिह चौहान, को तीन हजार रूपये व मनीषराजसिह भदौरिया को दो हजार रूपये तथा आरक्षक मनोज राठोर ,रामप्रकाश, मनोज ओझा, मनोज हिरबे, राकेश , सुरेश को ५००-५०० रूपये का नगद ईनाम दिया है तथा मुखबिर को भी दो हजार रूपये का ईनाम दिया है । इसी प्रकार दिनांक २३/१०/२००९ को पुलिस थाना एमआयजी के अपराध क्रमांक १३०६/०९ धारा ३०२ के अज्ञात, आरोपियों द्वारा घनश्याम पाटीदार की सुपारी लेकर हत्या करने वाले चार आरोपियों को ज्ञात कर व गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अपराध शाखा के उप निरी, अनिलसिह चौहान को ५०० रूपये तथा आरक्षक मनोज,रामप्रकाश, रामपाल,रविन्द्र , सुरेश , हुकुम ,कुवरसिह तथा जितेन्द्र को १००-१०० रूपये का नगद ईनाम दिया है। इसी तरह दिनांक ०३/११/२००९ को पुलिस थाना पलासिया के अपराध क्रमांक ७६८/०९ धारा ५०७,४२० के अज्ञात, आरोपी द्वारा ग्रेटर कैलाश् हास्पीटल के डा. अनिल बन्डी की सुपारी लेकर मोबाइल फोन पर हत्या करने की धमकी देने वाले आरोपीं को ज्ञात कर व गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अपराध शाखा के निरीक्षक एस.एस. यादव, उप निरी, अनिलसिह चौहान तथा आरक्षक मनोज,रामप्रकाश, रामपाल, को एक-एक प्रशंसा दी गयी है। इसी प्रकार दिनांक ०३/११/२००९ को मुखबिर की सूचना पर कुख्यात फरारी ईनामी बदमाश जमील चन्दनवाला पिता दाउद खां (४७) निवासी रानीपुरा इन्दौर, जिसकें विरूद्ध ६० से अधिक मामले दर्ज है को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह को एक-एक प्रशंसा तथा उप निरी, अनिलसिह चौहान को दो हजार रूपये तथा प्र.आर. पन्नालाल व आरक्षक मनोज, रामप्रकाश, रामपाल, राजेन्द्र, दिनेश ,दीपक, रज्जाक, ओमप्रकाश को ५००-५०० रूपये के नगद ईनाम दिया है तथा मुखबिर को भी दो हजार रूपये का ईनाम दिया है ।
Thursday, December 3, 2009
१० स्थाई, ५५ गिरफ्तारी, ०२ फरारी व १६२ जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १० स्थाई, ५५ गिरफ्तारी, ०२ फरारी व १६२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १० स्थाई, ५५ गिरफ्तारी, ०२ फरारी व १६२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
४२४ वाहनो को चेक कर १२४ वाहनो के चालान बनाये
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ४२४ वाहनो को चैक किया जिसमें दुपहिया वाहन २३९, तीन पहिया वाहन १८, चार पहिया वाहन ४३, तथा १२४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत ४२४ वाहनो को चैक किया जिसमें दुपहिया वाहन २३९, तीन पहिया वाहन १८, चार पहिया वाहन ४३, तथा १२४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।
Labels:
समाचार
२० गुण्डे एवं १९ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए २० गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए २० गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक ०२ दिसम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए दो बदमाशो को एक-एक चाकू सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २००९ को सरवटे बस स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ६१ बारह भाई मोहल्ला इन्दौर निवासी चेतन पिता सोहनलाल (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २००९ को उषानगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही झोपडपट्टी सुदामानगर इन्दौर निवासी राकेश पिता माधव सोलंकी (२६) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ व सट्टा खेलते हुए पॉच जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नन्दानगर सरजूबाई धर्मशाला के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले आनन्द पिता रूपनारायण, आशिष पिता रामनारायण, तथा नन्दकिशोर को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार १०० रूपये व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा माता जी मन्दिर के पास सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी हरी पिता हुकमचन्द (१९) को पकडा तथा इसके कब्जे से २१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोलेनाथ कालोनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले घनश्याम पिता लक्ष्मीनारायण कसेरा (६०) को पकडा तथा इसके कब्जे से २२० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार
पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २००९ को ग्राम कनाडिया ग्रीड के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम भीकनखेडा निवासी रोहित पिता छोटेलाल (१९) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २००९ को झोपड पट्टी सुदामानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले रवि पिता जानकीलाल बोैद्ध (३४) को पकडा तथा इसके कब्जे से २८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २००९ को ग्राम नौगांवा फाटा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले लाखन पिता रामेश्वर कलोता (२७), तथा ग्राम आगरा निवासी बद्रीलाल पिता शंकरलाल (३८) को पकडा तथा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २००९ को ग्राम करोन्दिया चौपाटी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले मांगीलाल पिता भगवानदीन प्रजापत (६०) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)