Thursday, February 10, 2011

धमकी भरे पत्र लिखकर रूपये की मांग करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद जैन ने बताया कि टी.सी.आई. प्रबंधक तथा फ्रेक्ट्री मालिक को पत्र द्वारा जान से मारने की धमकी देकर लाखों रूपये की मांग करने वाले अज्ञात आरोपी का पर्दाफाश करते हुऐ क्राईम ब्रांच ने आरोपी सुजीत कुमार प्रधान पिता समारू प्रधान निवासी ग्राम डुमालपाली पोस्ट खरसल थाना बटली जिला बरगढ़ उडीसा हाल १२२ डी.एस. ३ स्कीम नंबर ७८ इंदौर को पकडने में सफलता प्राप्त की है ।
        प्रकरण इस प्रकार है कि :- दिनांक २/२/११ को सामान्य डाक से १. प्रेम कुमार शाह पिता एम.बी. शाह निवासी विजय नगर को उनके ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लसूडिया स्थित ऑफिस के पते पर हिन्दी में लिखा एक पत्र मिला इसी प्रकार २. परमजीतसिंह मूंदड़ा पिता भागसिंह निवासी १८७ सी बसंत विहार इंदौर जो सांवेर रोड स्थित मूंदड़ा इंड्रस्टीज के मालिक है को अंग्रेजी में लिखा धमकी भरा पत्र मिला । उक्त दोनों ही पत्र में अज्ञात बदमाश द्वारा फरियादी से क्रमशः २ लाख एवं ५ लाख रूपये की मांग की थी रूपये नहीं देने की अवस्था में पूरे परिवार को जान से खत्म करने की धमकी का उल्लेख किया गया था । पत्र प्राप्त होते ही दोनों फरियादी पक्ष काफी भयभीत हो गये तथा शुरू में भयवश बदमाश को रूपये देने का मन बना  लिया था तथा उक्त पत्र के बारे में अपने निकटतम साथी गणों को बताया जिससे यह बात पुलिस तक पंहुची । पुलिस ने फरियादी पक्ष से संपर्क किया तो उनके द्वारा थाना लसूडिया पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई । आरोपी की जानकारी नहीं होने से फरियादी पक्ष घबराकर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर से आरोपी को जल्द से जल्द पकडने की गुहार लगायी । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस कार्य के लिऐ क्राईम ब्रांच को जिम्मेदारी सौपी ।     
        अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम) महेश चन्द जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम)  जितेन्द्र सिंह ने उक्त दोनों फरियादी से मिलकर संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी विस्तृत रूप से ली तो यह तथ्य सामने आया कि आरोपी को टी.सी.आई. प्रबंधक सुरेन्द्र शाह के संबध में काफी जानकारी है जिससे यह आशंका प्रकट हुई कि आरोपी टी.सी.आई. से संबधित रहा है। टी.सी.आई. के समस्त कर्मचारियों पर निगरानी हेतु क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं टीम के आर. दिनेश सरगैया ,दीपक पंवार एवं रजाक खान को गोपनीय रूप से लगाया गया तो जानकारी मिली कि टी.सी.आई. में पूर्व में काम कर चुका सुजीत कुमार प्रधान निवासी स्कीम नंबर ७८ में रह रहा है जिसकी गतिविधियां संदिग्ध है । सूचना पर टीम द्वारा सुजीत कुमार प्रधान को क्राईम ब्रांच लाकर पूछताछ की तो प्रकरण का पर्दाफाश हुआ । आरोपी ने बताया कि वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है जिसमें काफी नुकसान होने से उसने पैसा कमाने का यह शार्टकट तरीका अपनाया एवं धमकी भरा पत्र फरियादियों को दिया था। 

०४ आदतन १२ संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक १० फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ०१ फरारी, ४८ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १० फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०९ फरवरी २०११ को ०८ स्थाई, ०१ फरारी, ४८ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक १० फरवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०९ फरवरी २०११ को १५.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आर.सी.एम. तिराहा महूॅ से टैकर क्रं. एचआर-४७/डी/५५४८ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले लेबड चौकी धार निवासी मनोज पिता नागचन्द्र पाण्डे (३३), गणेष नगर खण्डवा नाका निवासी प्रेमसिंह पिता दरबार सिंह रावत (५०) तथा पिपलिहाना इन्दौर निवासी सूरज पिता मनोज सिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  ०८ लाख रूपए कीमत की २० हजार लिटर शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ फरवरी २०११ को कुलकर्णी भटआ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले द्यषंकर कुम्हार का बगीचा निवासी जितेन्द्र पिता भीमसिंह चौहान (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११ हजार रूपए कीमत की ३१० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले ०८ युवक गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक १० फरवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०९ फरवरी २०११ को २१.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शाहीबाग कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले असलम, द्यषफीक, इकबाल तथा लोकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ फरवरी २०११ को ११.४५ बजे विश्रांति चौराहा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले गणेष तथा प्रदीप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०९ फरवरी २०११ को २१.४५ बजे मच्छीबाजार इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले आबिद तथा सईद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक १० फरवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०९ फरवरी २०११ को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुराना नाका रिक्षा स्टेण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दुर्गानगर इंदौर निवासी पिंटू उर्फ जितेन्द्र पिता वीरेन्द्र सिंह (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गंडासा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०९ फरवरी २०११ को १८.१५ बजे मंगल सिटी के सामने एबी रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दुबे का बगीचा इंदौर निवासी आदित्य उर्फ मोगली पिता विजय यादव (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।