Monday, April 12, 2021

इंदौर पुलिस मूक प्राणियों की भी बनी मददगार , आरक्षकों ने अपनी जान पर खेलकर जलती हुई आग में से गायों को निकालकर उनकी जान बचाई

  

इंदौर - दिनांक 12 अप्रेल 2021- पुलिस थाना बड़गौंदा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 10 अप्रैल 2021 की रात्रि में पुलिस टीम गवली पलासिया क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान खेड़ा मोहल्ला गवली पलासिया में एक खेत पर बने टीन शेड से बने कंडे आदि रखने व गाय भैंस के बाड़े में आग लग गई थी। गश्त कर रहे आरक्षक  924  संदीप व आरक्षक 1802 मो. रियाज खान ने देखा कि आग लगने से गायें छटपटा रही थीं तो दोनों आरक्षकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए जलती आग में से गौमाता को बाहर निकालने में लग गए। दोनों आरक्षकों के प्रयासों से ही एक गाय का बछड़ा और एक गाय को बाहर निकालने में सफलता मिलीं, जो की थोड़ी जली हुई अवस्था में थीं, लेकिन उनकी जान बचा ली गई, किन्तु इस दुघर्टना में एक गाय को नहीं बचाया जा सका ।

            दोनों आरक्षकों के इस मानवता और संवेदनशीलता के साथ किए गए कार्य की ग्राम वासियों ने प्रशंसा की।




पेट्रोल पम्प पर हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, दोनों आरोपी पुलिस थाना संयोगितागंत द्वारा गिरफ्तार।



▪️ आरोपियों ने नकली पिस्टल से धमका कर दिया था लूट की घटना को अंजाम ।


▪️ पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाईटर वाली नकली पिस्टल एवं 2100 रूपयें किये बरामद।


इंदौर दिनांक 12 अप्रैल 2021 - पुलिस थानाना संयोगितागंज पर दिनांक 11.04.2021 को फरियादी ललित पिता हरिप्रसाद मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी करोंद खुर्द जिला देवास के द्वारा आकर बताया गया कि वह चितावद रोड स्थित एस्सार पेट्रोल पम्प पर विगत 25 दिन से सेल्स मैन का काम कर रहा है तथा बताया दिनांक 11.04.21 को रात्रि करीबन 02.40 बजे पेट्रोल पम्प पर दो अज्ञात व्यक्ति आए जिन्होने बॉम्बे अस्पताल की एडमिट पर्ची दिखाकर बॉटल में पेट्रोल लिया गया व पानी का बहाना कर बातचीत के दौरान एक बदमाश ने अपनी जेब से पिस्तोल निकालकर मेरे उपर तानकर मेरी जेब मे से 2100 रु जबरन निकालकर लिए एवं पेट्रोल पम्प के गार्ड सचिन प्रजापत के द्वारा जब मदद हेतु पुलिस को फोन करने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा सचिन का मोबाईल फोडकर उसे पेट्रोल से आग लगाकर जलाने की धमकी दी गई व बदमाशों द्वारा पेट्रोल पम्प के केबिन के अंदर जाकर ड्रॉज खोलने की व लूट पाट करने की कोशिश की गई परंतु सफल ना होने पर पर केबिन में लगे कम्प्युटर मॉनीटर को तोड कर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना संयोगितागंज पर अपराध क्र. - 137/21 धारा 392,427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त सनसनीखेज लूट की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गये। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अति पुलिस अधीक्षक जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंत सुश्री पूर्ति तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री राजीव त्रिपाठी एंव उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया। 

विवेचना के दौरान पुलिस टीम को एस्सार पेट्रोल पंप के बाहर लावारिस हालत में खडी यामाहा कम्पनी की स्कूटर क्र एमपी 09 -युजी 8701 व पेट्रोल पम्प से प्राप्त सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर उक्त दोनो बदमाशों की पहचान जफर पिता वाहिद खान उम्र 22 साल नि. 406 गरीब नवाज गली आजादनगर इंदौर व मोहम्मद अमन पिता उस्मान उम्र 18 साल नि. शादाब किराना गली मदीना नगर गेट आजाद नगर इंदौर के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा दोनो बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसमे उन्होने जुर्म करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त लाईटर वाली नकली पिस्तोल एवं 2100 रूपये नगद जप्त किए गए। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश करनें मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज राजीव त्रिपाठी, उनि दीप सिंह परमार, सउनि सुरेन्द्र कुमार चैधरी, कार्य. सउनि शरद कुमार, प्र.आर. चालक 80 हरीश पटेल, आर 1481 रिंकू राजपूत, आर 413 अमित का इस लूट की घटना का चंद घण्टो में ही पर्दाफाश करने में सराहनीय कार्य रहा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 52 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 12 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 12 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 52 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

13 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13  आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गिरफ्तारी एवं 03 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 को 02 गिरफ्तारी एवं 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीजी बाई के मकान के पीछे जगजीवनराम नगर इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिले, नरेंद्र, अजय, रूपचंद, कृष्णा, अभिषेक, धर्मेंद्र, मनीष को पकडा गया। इनके कब्जे संेें 1350 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीराम नगर सांई मंदिर वाली गली इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिले, कमल पिता मांगीलाल, संजय पिता राजाराम, ओंकार पिता शिवराम गारगे, लखन पिता कैलाश सांवले और मनोहर पिता प्रताप चैहान, रंजीत पिता राजाराम गोयल, कालु पिता परसराम को पकडा गया। इनके कब्जे संेें 1740 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 को 20.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुल के पास पंचम की फेल इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 615 पंचम की फेल इन्दौर निवासी राज जारवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2380 रूपयें कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कुमार अभिनव पिता रामनाथ साहु, अभिषेक पिता दिनेश गर्ग, विशेष पिता राजेश जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव शक्ति नगर पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 50 कुलकर्णी का भट्टा चार नल के पास निवासी धर्मेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1350 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 को 15.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 ब्रिज के पास सुखलिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ए एम मार्केट सेकंट न्याय नगर सुखलिया इन्दौर निवासी राजेंद्र चैरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 को 23.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौल चैराहा मिनेष अस्पताल राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम काली किराई मनावर जिला धार निवासी लक्की उर्फ सूरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 कों 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 64/1 प्रकाश का बगीचा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 64/1 प्रकाश का बगीचा निवासी गोलु वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कांहा उर्फ कन्हैय्या पिता देवचंद कोरे, कालु पिता प्रताप, सुरेश पिता रतन, राहुल पिता भगवानदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम घोडाबड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम घोडाबड थाना सिमरोल निवासी गमरसिंह वास्कलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रूपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 कांें 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शाप के सामनें कनाडिया बायपास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 84 घीसालाल पटेल नगर वैष्णव धाम मंदिर के पास बिचैली मर्दाना निवासी अमित उर्फ अम्मु भालसे को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 कांें 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आटा चक्की राधा नगर कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 05 बी राधानगर कालोनी निवासी अमन को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 कांें 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास नया बसेरा गांधीनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, नया बसेरा सरकारी स्कुल के पीछे गांधीनगर इन्दौर निवासी धर्मेंद्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।