Tuesday, September 3, 2013

19 आदतन व 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आतदन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 स्थायी, 73 गिरफ्तारी व 194 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 सितंबर 2013 को 16 स्थायी, 73 गिरफ्तारी व 194 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2013- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2013 को 19.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सतगुरू चाय की दुकान के पास बनी दुकान रविदास नगर एबी रोड से कम्प्यूटर द्वारासट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें शिवकुमार, सचिन, मनीष, नवीन, कपिल, सुरेश, जितेन्द्र तथा नवीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 07 हजार 375 रूपयें नगदी तथा 02 कम्प्यूटर व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2013 को जूनीइंदौर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले आकाश, रोहित, राजोरे, जयंत, रिंकू, विजय, गिरीश, नरेश तथा इंदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2250 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2013 को 20.30 बजे, गनी ट्राली के पास चाय की गुमटी के सामने सेक्टर सी सांवेर रोड से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 5 कमला नेहरू नगर निवासी बिट्‌टू पिता महेन्द्र (34) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2013- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2013को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम बनिया चूना खुडैल निवासी गणेश पिता प्रेमलाल (28), ग्राम दोलत बडोदा निवासी विष्णु पिता किशन (40) तथा ग्राम खादी पिपलिया निवासी सुभाष पिता नाथूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2680 रूपये कीमत की 67 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2013- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजादनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मयूर अस्पताल के पीछे गणेश नगर इंदौर निवासी मनोज उर्फ चोटी पिता धनीराम (33) तथा शिवदर्शन नगर मूसाखेडी इंदौर निवासी संतोष पिता अमरसिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार व 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2013 को 21.20 बजे, बाणेश्वरी कुण्ड के पीछे दरगाहके पीछे आम रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सत्यसांई बाग कॉलोनी निवासी अजय उर्फ मुन्ना पिता तुलसीराम (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा जप्त किये गये।
            पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2013 को 20.00 बजे आदर्श नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सागर पिता सुरेश (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।