Friday, December 3, 2010

लता मंगेषकर अंलकरण समारोह पर यातायात का विषेष प्रबन्ध

इन्दौर -दिनांक ०३ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि दिनांक ०४-१२-१० से ०७-१२-१० तक नेहरू स्टेडियम इंदौर में लता मंगेषकर समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान यातायात विभाग व्दारा पार्किग की व्यवस्था निम्नानुसार की गयी है :-
१-  समस्त व्ही.व्ही.आई.पी. पासधारी आगन्तुक अतिथि जीमखाना गेट से अन्दर प्रवेष कर सकेगें ।
२-    सेक्टर क्रमांक ÷÷ए'' के पास धारी आगन्तुक अतिथि गेट क्रमाक-६ से प्रवेष करेगें जिनकी पार्किग व्यवस्था मुस्ताक अली गेट के पास एवं जी.पी.ओ. कार्यालय के सामने रखी गयी है ।
३-    सेक्टर क्रमाक ÷÷बी'' के पास धारी आगन्तुक अतिथि गेट क्रमांक १ से प्रवेष कर सकेगें जिनकी पार्किग व्यवस्था स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया  परिसर में रखी गयी है ।
४-    सेक्टर क्रमांक ÷÷ई'' के पास धारी आगन्तुक अतिथि गेट क्रमांक २-ई से प्रवेष करेगें इनकी पार्किग की व्यवस्था स्टेडियम के किनारे रखी गयी है ।
५-    सेक्टर क्रमाक ÷÷डी'' के पास धारी आगन्तुक अतिथि गेट क्रमांक २-डी से प्रवेष करेगें जिनकी पार्किग व्यवस्था स्टेडियम के किनारे दिवाल से लगकर की गयी है ।
६-    सेक्टर क्रमांक ÷÷सी'' के पास धारी आगन्तुक अतिथि गेट क्रमांक-५ से प्रवेष कर सकेगें,इनकी पार्किग व्यवस्था स्टेडियम के किनारे दिवाल से लगकर की गयी है ।
            स्टेडियम के चारों ओर के दुकानदारों से अनुरोध है कि दिनांक ४-१२-१० से दिनांक ७-१२-२०१० तक प्रतिदिन सांयकाल ४ बजे से सभी प्रकार के वाहन हटा लें ।

मकान मालिक द्वारा किरायेदार की सूचना थाने पर नही देकर, जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेष का उल्लंघन किया, प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि भवरकुऑ थाना क्षेत्रांतर्गत गणेष नगर कुषवाह का बगीचा इंदौर निवासी लक्ष्मीनारायण पिता गोविन्द कुषवाह (५१) के विरूद्व पुलिस भवरकुऑ द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस भवरकुऑ द्वारा आरोपी रामसिंह पिता श्यामसिंह को थाना क्षेत्रांतर्गत रिलायंस ऑफिस की ९ लाख रूपये से अधिक की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा की गई विवेचना में ज्ञात हुआ कि रामसिंह पिता श्यामसिंह ठाकुर (३५) निवासी खंडवा रोड उमरीखेडा इंदौर अपराधिक प्रवृत्ति का होकर विगत २७ अगस्त २०१० से मकान मालिक लक्ष्मीनारायण पिता गोविंद कुषवाह निवासी गणेष नगर कुषवाह का बगीचा इंदौर के मकान में किरायेदार के रूप मे रह रहा था। 
        उल्लेखनीय है कि रामसिंह पिता श्यामसिंह ठाकुर एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा इसके विरूद्व मारपीट, हत्या जैसे संगीन अपराध पंजीबद्व है। आरोपी मकान मालिक लक्ष्मीनारायण कुषवाह ने जिला दण्डाधिकारी महोदय इंदौर के आदेष के अनुसार थाने पर इसकी सूचना नही देकर आदेष का उल्लघंन किया। पुलिस भवरकुऑ द्वारा आरोपी मकान मालिक लक्ष्मीनारायण पिता गोविन्द कुषवाह (५१) निवासी गणेष नगर कुषवाह का बगीचा इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

सजीवनी बाल मित्र केन्द्र थाना छत्रीपुरा के नवनिर्मित भवन एवं आधुनिक शिक्षा संसाधन की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की


इन्दौर -दिनांक ०३ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेत्र गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में संचालित संजीवनी बाल मित्र केन्द्र का छत्रीपुरा की आमजनता एवं गरीब बच्चों के पालकों ने अवलोकन किया पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की। थाना छत्रीपुरा स्थित संजीवनी बाल मित्र परामर्श केन्द्र का अवलोकन करने हेतु दिनांक ०२-१२-१० को शाम ५ से ८ बजे आम जनता व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं गरीब बच्चों के माता पिता को आमत्रित किया गया था थाना क्षेत्र के लोगो ने बाल मित्र केन्द्र के नये भवन , आधुनिक शिक्षा संसाधन, कम्प्यूटर , नवनिर्मित क्लास रूम , पुलिस द्वारा पढाई के लिए नियत किये गये विषयों की जानकारी एवं बालकों से रूबरू हुए।  गरीब बच्चों के लिए छत्रीपुरा पुलिस द्वारा तैयार भवन व संसाधनों को देखकर जनता के लोग एवं बच्चो के पालकों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की तथा इसे जनता और पुलिस के जुड़ाव का सशक्त माध्यम माना।
        इस अवसर पर सीएसपी सराफा गीतेश गर्ग , थाना प्रभारी राकेश व्यास, आरक्षक संजय राठौर व समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद थे बाल मित्र केन्द्र के संचालन पुलिस की कार्यप्रणाली में आम जन के सहयोग के बारे में आम जनता से चर्चा कर थाना प्रभारी राकेश व्यास ने जनता को संबोधित किया आम जनता ने भी बच्चों व पुलिस से जुड़े कई सवाल कियें व पुलिस की इस पहल से अभिभूत हुए। वर्तमान में बाल मित्र केन्द्र पर ४० बच्चे अध्ययनरत है जिन्हे नियमित ४ से ७ बजे आरक्षक संजय राठौर व अन्य अतिथि शिक्षको द्वारा पढाया जा रहा है। वर्ष २००३ से प्रारंभ केंन्द्र में अभी तक ३५० से अधिक बच्चें लाभाविन्त हुए है कुछ ने निजी व्यवसाय तो कुछ ने निजी उपक्रमों मे रोजगार प्राप्त किया है। इसमें अपराधियों , कैदियों , गरीब कमजार वर्ग , अनाथ बेसहारा बालक बालिकाओं को शामील किया गया है।
        उल्लेखनीय है कि आरक्षक संजय राठौर द्वारा पुलिस विभाग में रहते हुये विभागीय व लाईन आर्डर ड्यूटीयों के बाद अतिरिक्त समय में से करीब ३ घंटे प्रतिदिन संजीवनी बाल मित्र केन्द्र में गरीब व असहाय बच्चो को भविष्य के लिये निजी व्यवसाय तथा निजी उपक्रमो में रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रषिक्षित किया जा रहा है। विभागीय अधिकारीयो के निर्देषन एवं मार्गदर्षन में आरक्षक संजय राठौर की विषेष लगन व मेहनत की आम जनता ने भूरी-भूरी प्रषंसा की है।
        पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि विभाग के प्रत्येक कर्मचारी, आरक्षक संजय राठौर की तरह लगन व मेहनत से कार्य कर आमजनता के हित में अपना अमूल्य समय देकर गरीब व असहाय बच्चो को प्रषिक्षित कर आमजनता व पुलिस के बीच एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर सकते है।

०५ आदतन ३३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा ३३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२९ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०३ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २९ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २९ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को ०९.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किला मैदान स्कूल के पीछे इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले भिस्ती मोहल्ला इंदौर निवासी एहमद पिता शब्बीर खॉ (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की दो प्लास्टिक की केन में भरी हुई ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को २०.०० बजे मयूर नगर टूटी प्रेस के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बबलू पिता चन्दूलाल (२९) तथा मूसाखेडी रिंगरोड इंदौर निवासी ओम पिता भूरालाल सिलावट (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८७५ रूपये कीमत की १७३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को ०९.३० बजे ग्राम डकाच्या काकड से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रामसिंह पिता प्रभुलाल (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०३ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को १२.१० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर विज्ञान नगर पावर हाऊस के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गौतम, रमेष तथा सोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को १८.४५ बजे देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कैलाष, रमेष, महेष, पद्म तथा नरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को १७.०० बजे जगन्नाथ नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शंकरलाल, रामआसरे, चिन्टू तथा प्रेमनारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को १३.१५ बजे आमवाला रोड चंदननगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले मोहम्मद परवेज पिता मोहम्मद युसुफ (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३३२० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को १६.०५ बजे षिवाजी नगर माता मंदिर के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले ओंकारसिंह पिता मोहनसिंह (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४७५ रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टिगरिया बादषाह इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बिजू उर्फ विजय पिता नंदकिषोर परमार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को २१.०० बजे जगन्नाथपुर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले परदेषीपुरा इंदौर निवासी बबलू पिता रामखिलावन सेन (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को २२.३० बजे सोमनाथ की नई चाल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रवि पिता श्रीराम यादव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को १८.४५ बजे हाथीपाला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सियागंज इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता सुरेन्द्र वर्मा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को १३.२५ बजे संजय नगर राऊ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता तेजराम बागडी (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।