इन्दौर- दिनांक १७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अलवासा रोड़ मार्डन फैक्ट्री के सामने बाणगंगा पहाड़ी के नीचे, कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बाणगंगा राजीव चतुर्वेदी व उनकी टीम द्वारा उपरोक्त घटना स्थल अलवासा रोड़ से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. राजेष पिता भागीरथ, २. अजय पिता राजकुमार, ३. अष्विन पिता रामधन मराठा, ४. संदीप पिता रामचंद्र चौहान तथा ५. प्रमोद पिता रामनरेष को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक ०३ तलवार, ०१ चाकू तथा ०१ देषी कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस बाणगंगा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि तथा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस बाणगंगा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि तथा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।