Monday, November 8, 2010

वाहन चैकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, मारूती कार सहित चार दुपहिया वाहन बरामद

इन्दौर - दिनांक ०८ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि दिनांक ०८ नवम्बर २०१० को थाना प्रभारी लसूडिया विजय शंकर द्विवेदी के मागदर्षन में सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र रघुवंषी, प्रआर. कैलाष मिश्रा, आर. गोरखनाथ मोरे, मनोज हिरवे तथा आर. प्रकाष द्वारा एबी रोड देवास नाका स्थित निरंजनपुर चौराहा इंदौर पर वाहन चैकिंग के दौरान मारूती कार ८०० बिना नंबर की सफेद रंग पर घूमते हुए ७७८ नंदबाग कॉलोनी इंदौर निवासी संतोष पिता मांगीलाल (३०) को रोका। पुलिस द्वारा उक्त मारूती कार के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई तो संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर उक्त टीम द्वारा उपरोक्त मारूती कार के चालक संतोष पिता मांगीलाल को थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह मारूती कार मेरा भाई राकेष लाया था, इसके कागजात के संबंध में मुझे जानकारी नही है। पुलिस द्वारा की गई जांच में इसके भाई राकेष के संबंध में जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि राकेष कुछ दिन पूर्व क्षिप्रा थाना क्षेत्रांतर्गत एक चोरी के वाहन में अवैध रूप से शराब ले जाते हुये पकडाया था। यह अपराधिक किस्म का होकर वाहन चोरी करने में भी शातिर है। पुलिस द्वारा जब संतोष से विस्तृत पूछताछ की गई तो इसने चार दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
        पुलिस लसूडिया की टीम द्वारा उक्त आरोपी संतोष पिता मांगीलाल (३०) निवासी ७७८ नंदबाग कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त मारूती ८०० कार के अलावा चार दुपहिया वाहन जिनमें बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एमएम/८२८१, हिरोहोन्डा सुपर स्पलेन्डर मोटरसायकल नं. एमपी-०९/ एलजे/२७९४, हिरोहोन्डा पेषन प्लस मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एमएल/०९२० तथा हिरोहोन्डा पेषन प्लस मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एमएम/४९६७ सहित कुल कीमती करीबन दो लाख रूपये से अधिक के वाहन चोरी के होने की शंका में जप्त किये गये है।
        पुलिस लसूडिया द्वारा आरोपी संतोष पिता मांगीलाल (३०) को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ४१(२)१०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है, इससे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है।

०४ आदतन २६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०८ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए ०९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १३.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर वाईन शॉप के पीछे स्कीम नं. ७८ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अजय, संदीप, नीरज तथा मुकेष कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ हजार ४५० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १३.२० बजे लाला फार्म हाउस के पीछे प्रजापत नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले लखन पाल, देषराज तथा राजेष कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १७.२० बजे सोसायटी के पीछे काली बिल्लौद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिलीप सिंह पिता बनेसिंह तथा रामचरण पिता नारायणसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।           
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार कबीट खेडी नाले के पास हीरानगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गणेष पिता रामदास सिंधे (२१) तथा रवि पिता मोतीलाल धनोरे (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १४.३० बजे गोविंद नगर खारचा बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही राजाबाग कॉलोनी इंदौर निवासी अरूण पिता सीताराम यादव (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १८.०० बजे ग्राम बंजारी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले धनसिंह पिता हिन्दुसिंह चावडा (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० कीमत की १४ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को ००.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ६८२ ई सेक्टर प्रजापत नगर इंदौर निवासी मनीष पिता प्रकाष सिंधी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हातौद द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे ग्राम सतलाना काकड हातौद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम पितावली हातौद निवासी कल्लू उर्फ सुरेषचंद पिता सत्यनारायण भामी (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को २१.२० बजे ग्राम बडौली हौज देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कालूराम पिता ब्रजलाल बागरी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १४.१० बजे ग्राम चिकलोंडा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गब्बू पिता चंदरसिंह राजपूत (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १२.३० बजे किषनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम गायकवाड निवासी सिकंदर पिता कालूराम लोधा (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १३.०० बजे राजमोहल्ला महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही राजमोहल्ला महूॅ निवासी सुनील पिता बलीराम (४०), ग्राम करोदिंया निवासी जोसफ पिता मोहम्मद ईषा (२६) तथा ग्राम महूॅ गॉव निवासी इमरान पिता युसुफ (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा  तथा २ तलवारे बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।