Friday, April 17, 2020

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों के लिये नमकीन उपलब्ध करवाने वाले श्री अनुराग बोथरा जी को किया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 16-04-2020

 Mr. ANURAG BOTHARA

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.



               वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, श्री अनुराग बोथरा जी द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को 500 किलो नमकीन उपलब्ध करवाया हैं।
                श्री अनुराग जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले समाज के इन  योद्धाओं के प्रति हमारा भी कुछ कर्तव्य हैं। वर्तमान में कठिन ड्यूटी के दौरान समाज के इन रक्षकों के लिये उनका ये छोटा सा प्रयास हैं।
                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री अनुराग बोथरा जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



खजराना पहुंचे आईजी, नगर रक्षा समिति के सदस्यों को वितरित की टीशर्ट एवं मास्क



आज दिनांक 17/04/ 2020 को आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा शहर में कोरोना से  सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक 'खजराना' पहुंचे जहां पर उन्होंने 'नगर रक्षा समिति' के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें टी-शर्ट एवं मास्क  वितरित किए ।
                साथ ही उन्होंने नगर रक्षा समिति के सदस्यों की समस्याएं सुनते हुए उनसे सुझाव लिए कि किस तरह उनकी ड्यूटी को बेहतर बनाया जा सकता है ।
                मीडिया से चर्चा में आईजी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में नगर रक्षा समिति  एवं प्राइवेट सिक्योरिटी के सदस्य पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारा सहयोग कर रहे हैं।
                 आईजी ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रत्येक थाने में 25 के मान से 500 के ऊपर नगर रक्षा समिति के सदस्यों को नियुक्त किया जाएगा जिन्हें डोर टू डोर खाद्यान्न डिलीवरी एवं भीड़-भाड़ की संभावना वाले इलाकों में ड्यूटी पर लगाया जाएगा।




· अवैध शराब सहित एक आरोपी पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा गिरफ्तार।




·        आरोपी के कब्जें से 63250 रूपयें कीमत की 16 पेटी देशी शराब जप्त।

इन्दौर दिनांक 17 अप्रैल 2020 - शहर मे लाॅकडाउन एवं कर्फ्यू का सख्ती से पालन करानें के लिए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द्र जैन एवं  एस.ड़ी.ओ.पी महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना  बङगोदा द्वारा  अवैध शराब की तस्करी करनें वाले एक आरोपी को 63250 रूपयें कीमत की 16 पेटी देशी शराब सहित पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
               
                पुलिस थाना बडगौंदा पुलिस टीम दिनांक 17.04.20 क्षेत्र मे लाॅकडाउन/कर्फ्यू इन्तजाम व्यवस्था के दौरान ग्राम गवली पलासिया पहुंचे जहां मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम जामली मे देशी शराब की दुकान के पास दो व्यक्ति अंधेरे मे चद्दर के पास शराब कही ले जाने के लिये खडे है। मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचकर देखा तो दो व्यक्ति उक्त स्थान के पास खड़े थे, जिन्हे घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा तथा एक व्यकित अंधेरे का लाभ उठाकर झाड़ियों में भाग गया।  पकड़े गये व्यक्ति से नाम पुछनें पर अपना नाम दिनेश पिता शिवमूरत पांडे उम्र. 29 साल नि.ग्राम घटेहा तह.त्यौंथर जिला रीवा का रहना बताया व फरार व्यक्ति का नाम आशीष पांचाल नि. गवली पलासिया का होना बताया। आरोपी दिनेश पांडे से कुल 9 पेटी देशी मसाला शराब के कुल 450 क्वार्टर 81 बल्क लीटर,  07 पेटी देशी प्लेन मदिरा के कुल 350 क्वार्टर 63.00 बल्क लीटर शराब के क्वार्टर सहित कुल 16 पेटी व 144.00 बल्क लीटर जिसकी कुल कीमत - 63250 रूपयें कीमत की जप्त की गई। उक्त शराब के सम्बन्ध मे वैध लायसेन्स परमिट का पूछने पर नही होना बताया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं 192/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कायम किया गया।
                 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बङगोदा प्रशिक्षु उपुअ श्री ललितसिह सिकरवार, उ.नि प्रवीण नागर, स.उनि. आदेश चैधरी, आर.546 विशाल, व आर.चालक 1470 मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।



· क्राइम ब्रांच इंदौर की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। · थाना परदेशीपुरा और एरोड्रम क्षेत्र में दी दबिश, कुल 11 आरोपी गिरफ्तार।



·            करीबन 45 लाख रुपये कीमत की 344 पेटी अबैध देशी/विदेशी मदिरा जप्त।

·            ठेकेदार दुकानों को सील कर, अहातों में कराए थे शराब भंडारण, असामाजिक तत्वों को तीन गुना दामों में अवैध तरीके से बेच रहे थे मदिरा।

·            एरोड्रम में चार पहिया वाहन स्विफ्ट और स्कोर्पियो में शराब भरकर रखी थी, आर्डर मिलने पर सप्लाय करते थे ठेकेदार के वाहन।

·            मैनेजरों की भूमिका महत्वपूर्ण, इंदौर में लॉक डाउन का उल्लंघन कर, जारी था कारोबारियों के नशे का व्यापार।

·            शराब ठेकेदारों पर भी दर्ज हुआ मुकदमा।

·            "कोविड-19" के संबंध में शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का शराब ठेकेदारों द्वारा किया गया उल्लंघन, अनुज्ञापन अधिकारी को कार्यवाही हेतु किया गया सूचित।

       पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर, श्री विवेक शर्मा द्वारा   लाँकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले माफियाओं पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया था। लॉक डाउन में मदिरा दुकानों के सील किये जाने के बाद भी शराब के क्रय विक्रय सम्बन्धी सूचनाएं इंदौर पुलिस को मिल रही थी जिन पर कार्यवाही करने हेतु  पुलिस उपमहानिरीक्षक  श्री हरिनारायणचारी मिश्र (शहर) इंदौर द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में, क्राइम ब्रांच को लगाया गया गया। इसी तारतम्य में सूचना संकलन, तथा उन पर कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की कुल 12 बाईक पेट्रोलिंग की टीम एवं अन्य तीन टीमों  का गठन किया जाकर उन्हें सम्पूर्ण इंदौर शहर में अवैध शराब के क्रय विक्रय सम्बन्धी आसूचना संकलन हेतु मैदानी स्तर पर लगाया गया।   

        सूचना संकलन और  पतासाजी के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि थाना परदेशीपुरा क्षेत्र अंतर्गत शराब ठेकेदार मुकेश शिवहरे द्वारा देशी  व विदेशी मदिरा का, शराब दुकानों को सील कर अहातों में अवैध रुप से भंडारण व संग्रहण कराया गया है जोकि अपने कर्मचारियों एवं दलालो के माध्यम से इन्दौर शहर  ऊँची कीमत पर असामाजिक नशे की लत में डूबे लोगों को बेच रहा है।

 सूचना की तस्दीक करते हुए थाना परदेशीपुरा चौराहै पर पेट्रोल पंप के पास स्थित देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों के अहातों में थाना परदेशीपुरा व क्राईम ब्राँच की संयुक्त टीम व्दारा दविश दी गई जहाँ मौके पर दो व्यक्ति बिना नंबर की टीव्हीएस जुपीटर पर शराब की पेटियाँ रखते हुए मिले, जिन्होंने उक्त शराब की पेटियाँ अहाते के अंदर मौजूद शराब ठेकेदार के कर्मचारियों व्दारा दी जाना बताया।

अअतः कोविड-19 के चलते लाँकडाउन के संबंध में शासन प्रशासन के व्दारा जारी आदेश निर्देशों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन कर अवैध रूप से शराब का भंडारण तथा उसका क्रय विक्रय करने के परिपेक्ष्य में मौके से आरोपी  01- कमल पिता शिव नारायण ठाकुर स्कीम नम्बर 51 बांगडदा रोड इन्दौर ,02- रोहित पिता उमेश सिहं चौहान निवासी 217 व्यंकटेश विहार इन्दौर 03.राम राज पिता उदय राज निवासी 123 नरसिंह की चाल इन्दौर, 04. दीपक पिता सहदेव खंडारे निवासी कबीट खेडी इन्दौर, 05. दीपू पिता गुलाब सिंह ठाकुर निवासी - 97 विजय नगर इन्दौर, 06. शुभम पिता दरियाव सिह सिसौदिया निवासी 114 व्यंकटेश विहार इन्दौर को गिरफ्तार किया गया साथ ही  अंग्रेजी एवं देशी शराब की कुल 226 पेटियाँ बरामद की।
                शराब दुकानों का मैनेजर राकेश तिवारी शराब ठेकेदार मुकेश शिवहरे के कहने पर बेचने हेतु शराब अहाते में निकाल कर रखता था। शराब ठेकेदार को भी आरोपी बनाया गया है।

          इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच की दूसरी टीम किये जा रहे आसूचना संकलन के दौरान, यह ज्ञात किया गया कि थाना एरोड्रम क्षेत्र अंतर्गत शराब ठेकेदार संतोष रघुवंशी व्दारा संगम नगर में खाली प्लाँट में टीन शेड के नीचे पार्किंग में कुछ गाड़ियों में अवैध रूप से शराब भरकर रखी गई है
जोकि काफी समय से अपने कर्मचारी व मैनेजर सुरेन्द्र उर्फ कल्लन पिता प्राण सिंह रघुवंशी के माध्यम से इन्दौर शहर में लॉक डाउन के दौरान, असामाजिक तत्वों को तीन गुना दामों पर बेच रहा है।

               सूचना पर थाना एरोड्रम व क्राईम ब्राँच की टीम व्दारा दविश दी गई जहाँअवैध शराब से भरी एक स्विफ्ट  क्रमांक MP 20 CF 4049 से कुल 99 पेटी अंग्रेजी शराब एवं बिना नंबर की सफेद स्कार्पियो से देशी व अंग्रेजी लगभग 19 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है।

                इस तरह थाना एरोड्रम क्षेत्र से करीबन 04 लाख रूपये कीमत की शराब एवं नगदी कुल 11,900 बरामद हुई साथ ही दोनों चार पहिया वाहनों को भी जप्त किया जाकर आरोपीगण 1. बेचवाल नाम शिव गोपाल पिता रमा आसरे 50 साल नि. न्यू दुर्गा नगर नीलाकाश स्कूल के पास इंदौर 2. हेमन्त शिमले पिता कैलाश शिमले 32 साल नि. 1283 N नंदन नगर सरकारी कमेटी हाल के पास इंदौर 3. शंभू नाथ यादव पिता श्री बच्चा लाल यादव 44 साल नि. 133 शुभम पैलेस इंदौर 4. प्रकाश पिता नवीन लोधी  नि. इंदौर 5.सुरेन्द्र उर्फ कल्लन पिता प्राण सिंह रघुवंशी नि. 198 शुभम पैलेस इंदौर को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

               आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम एवं 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है और अवैध शराब से संबंधित अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ एवं जाँच की जा रही है एवं संलिप्त पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा क्राईम ब्राँच व थाना परदेशीपुरा एवं एरोड्रम की संयुक्त टीम को नकद राशि से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 57 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 17 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 52 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

52 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 47 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
 पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नावदा फाटा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम नावदा निवासी राधेश्याम और ग्राम आम्बाचदंन निवासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर बल्क अवैध शराब जप्त की गई।
             पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2020 को 10.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार राजपुरा थाना फाटा खदान के पास मेन रोड से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम चिंकलोंडा निवासी धमेंद्र और जितेंद्र और ग्राम बिजुर थाना बेटमा निवासी राजकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 38000 रूपयें कीमत की 500 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

डीआईजी इंदौर द्वारा किया गया पुलिस के क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा।


 पुलिसकर्मियों से चर्चा कर, देखी वहां की व्यवस्थाएँ।   


आज दिनांक 16 अप्रैल 2020 को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा कोरोना महामारी की चपेट में आए पुलिसकर्मियों से संक्रमित होने की आशंका में  क्वॉरेंटाइन किये गये पुलिसकर्मियों के क्वॉरेंटाइन सेंटर राखोड़ी धर्मशाला का दौरा किया गया। वहां जाकर डीआईजी सर ने वहां की व्यवस्थाओं को देखा और पुलिसकर्मियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं आदि के बारे में बातें की साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि आप सभी अपना ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के बीमारी संबंधी  लक्षण आदि दिखने पर घबराएं नहीं, आपके लिए सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होनें कहा कि आप अपना ध्यान रखें और अपने घर परिवार की चिंता न करें, उसके लिये पूरा इंदौर पुलिस परिवार आपके साथ हैं, आपके घर-परिवार की हर जरूरत व समस्या का ध्यान रखा जा रहा हैं।

इन्दौर पुलिस द्वारा लाॅक-डाउन/कर्फ्यू आदेश का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही है, सख्त व प्रभावी कार्यवाही



             लाॅक डाउन अवधि से अभी तक उक्त आदेश का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध धारा 188 भादवि के 919 प्रकरण पंजीबद्ध कर, 1390 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।

             आदेश उल्लघंन करने वाले 895 वाहनों को भी किया गया है, जप्त।

इंदौर - दिनांक 16 अप्रैल 2020-  वर्तमान परिदृश्य में कोरोना वायरस से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा इंदौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की आम जनता की सुविधा, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लॉक-डाउन/कफ्र्यू का आदेश पारित किया गया है। जिसके अंतर्गत अति आवश्यक एवं चिकित्सीय सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के आवगमन व व्यापार आदि को जनहित में बंद किया गया है।

                इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में जनहित को ध्यान में रखते हुए, उक्त लाॅक डाउन आदेश का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इंदौर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर, फिक्स पिकेट्स लगाकर अनवरत् रूप से ड्यूटी करते हुए, लाॅक डाउन/कर्फ्यू  का उल्लघंन कर बिना कारण से बाहर घूमने वालों, बिना परमिशन कें अपनी दुकान आदि खोलकर भीड़ लगाकर व्यवसाय करने वालों आदि के विरूद्ध उचित वैधानिक एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है।

                इन्दौर पुलिस द्वारा लाॅक डाउन अवधि से आज दिनांक तक उक्त आदेश धारा 144 द.प्र.स. का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध धारा 188 भादवि के 919 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर, 1390 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 895 वाहनों को जप्त किया जाकर उचित वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

वहीं कल शाम से आज शाम तक लाॅक डाउन उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध धारा 188 भादवि के 164 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर, 249 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 154 वाहनों को जप्त किया गया। इसके साथ ही उक्त आदेश उल्लंघन को आतुर बहुत सारे लोगों को पकड़कर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है।

                इंदौर पुलिस का आम-जनता से अनुरोध है कि, अपने स्वयं, परिवार एवं समाज के लिये  उक्त लॉक डाउन/ कर्फ्यू आदेश का पालन करें। इसका उल्लंघन ना करें एवम घर से बाहर नही निकले तथा न ही कफ्र्यू के दौरान कोई दुकान अथवा कोई अन्य प्रतिष्ठान खोले। शासन प्रशासन द्वारा जारी छूट समयावधि में ही छूट प्राप्त दुकाने खोले व बंद करे, आदेश उल्लंघन पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।