Friday, August 14, 2015

शातिर नकबजन पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्‌तार, सोने, चांदी के जेवरात, दो मोबाईल, एक कैमरा सहित चार लाख का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा एक शातिर नकबजन को गिरफ्‌तार कर उससे लगभग चार लाख रू. का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
फरियादी अजय चक्रवर्ती पिता लक्ष्मीनारायण चक्रवर्ती निवासी 314 सेक्टर-बी, सूर्यदेव नगर इन्दौर, जो कि डिफेंस में भोपाल में कार्यरत है यहां पर इनकी पत्नी व बच्चें रहते है। दिनांक 11.08.15 को फरियादी की पत्नी घर पर ताला लगाकर सूर्यदेव नगर स्थित अपने मायके गई हुई थी तो, 11-12.08.15 की रात्रि में उक्त सूना मकान देखकर, अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर, घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, दो मोबाईल, एक कैमरा व अन्य सामान, कीमती लगभग चार लाख का सामान चुरा कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा अप. क्रं. 66/15 धारा 457, 380 भादवि का विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा घटना के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 14.08.15 को पुलिस थाना द्वारकापुरी के प्रआर. भंवरसिंह एवं आर. शिवराम को बीट में गश्त केदौरान, विदुर नगर चौराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर छुपने का प्रयास कर रहा था। पुलिस द्वारा शंका के आधार पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो, उसने अपना नाम पंकज उर्फ पवन पिता नंदू उर्फ नंदकिशोर राठौर (25) निवासी आईडीए मल्टी अहीरखेड़ी इन्दौर बताया। पूछताछ पर उसने सूर्यदेव नगर में उक्त चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस द्वारा उसकी झोपड़ी से चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात, दो मोबाईल, एक कैमरा व अन्य सामान सहित चार लाख का माल-मश्रुका बरामद किया गया हैं।
पुलिस द्वारा जांच की गई तो पता चला कि आरोपी पंकज पूर्व में वर्ष 2008 में पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के डकैती व वाहन चोरी के प्रकरण में तथा वर्ष 2014 में थाना अन्नपूर्णा के अवैध हथियार के प्रकरण में पिस्टल के साथ गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपी से अन्य प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
                उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि योगेशराज,  प्रआर. भंवरसिंह तथा आर. शिवराम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 

एस.एम.एस. से भी प्राप्त होगें ई-चालान



इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ई-चालान बनाये जाते है, इस प्रक्रिया के तहत जारी किये जाने वाले चालानों को पेपर लेस करने एवं जनता को तत्काल सूचना प्राप्त हो इसलिये दिनांक  13 अगस्त 2015 से वाहन स्वामी के मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के जरिये ई-चालान भेजने की व्यवस्था की गयी है। जिससे वाहन चालक भविष्य में यातायात नियमों के प्रति सजग हो सके।
यातायात नियमों के पालन एवं जागरूकता हेतु अभी आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम से जारी होने वाले चालान, वाहन स्वामी के पते पर भेजे जाते आ रहे है, परन्तु अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल एस.एम.एस. के जरियेवाहन स्वामी को सूचना प्राप्त हो सकेगी और 05 दिवस के अंदर वे यातायात थाना पर आकर चालान का समंन शुल्क भर सकते है। 05 दिवस में चालानी राशि जमा न होने पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन स्वामी के घर पर ई-नोटिस भेजा जावेगा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 143 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 14 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-

                                                     02 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                          09 गैर जमानती वारन्टी, 17 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को 09 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                      जुऑ खेलते हुये मिलें 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नटबोल्ट फेक्ट्री तिराहा बजरंग मंदिर के पास आम रोड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, राजू पिता लक्ष्मणराव, नरेन्द्र पिता विजय सिंह कुशवाह, विजय पिता जनकराज, आशीष पिता सीताराम चौरसिया तथा मनोज पिता कैलाशचंद्र भावसार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार 100 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                       अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015-पुलिसथाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को, 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयूर हास्पिटल के सर्विस रोड खजराना इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, संविद नगर इंदौर निवासी रवि पिता रामकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015-पुलिस थाना से. कोतवाली द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को, 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, कैलाश कुटी के सामने आम रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 574 मरीमाता का बगीचा कालू का बगीचा जूनी इंदौर निवासी धमेन्द्र पिता रतनलाल साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को, 11.10 बजे, इंदिरा कॉम्पलेक्स कार बाजार के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, छोटा बांगडदा रोड मालवीय वीयरबार के पीछे इदांैर निवासी निक्की पिता रमेश नाई को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 14 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 96 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                 12 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                 25 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को 25 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 111 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                           सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, श्रमिक कॉलेनी राऊ से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले यही के रहने वाले श्याम कुमार पिता हुकम चंद्र पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवेर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, ग्राम कछालिया थाना सांवेर निवासी संजू पिताभंवरलाल बरगुनडा, ग्राम संजयनगर निवासी महेश पिता आत्माराम मोची, लक्ष्मणखेडी निवासी महेश पिता जयराम खारोल तथा ग्राम पानोड निवास बाबूलाल पिता छोगालाल चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 77 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को 19.30 बजे, आरोपी के घर के सामने ग्राम पालिया से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, ग्राम पालिया निवासी महावीर पिता डुंगाजी बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1040 रूपयें कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2015 को, 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रेती मण्डी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, मकान नंबर 32 दरगाह के पीछे भीम नगर इंदौर निवासी सावन पिता जीवन मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13अगस्त 2015 को, 11.30 बजे, आम रोड लाल घाटी दतोदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यही के रहने वाले कालू पिता गोविन्द खारोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।