Thursday, November 15, 2012

क्राईम ब्रांच द्वारा 03 नकबजन गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने रात में हो रही चोरी की वारदातों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफतारी हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया था।
          श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा इस बाबत निरीक्षक जयंत सिंह राठौर एवं तकनीकी टीम को निर्देशित कर इन वारदातों पर प्रभावी अंकुश एवं कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
          इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि, बाणगंगा क्षेत्र के कुछ लडकों की गतिविधियां संदिग्ध है जिनको, तकनीकी तौर पर तस्दीक करने एवं गतिविधियों की तस्दीक उपरांत हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र में दिनांक 9 एवं 10 नवम्बर 2012 की रात को श्री सांई मोबाईल गैलरी, कुशवाह नगर मेनरोड की दुकान से 12 मोबाईल एवं नकदी की चोरी करना स्वीकार किया गया। टीम द्वारा आरोपीगण 1. विशाल पिता किशनलाल खंगार (21) निवासी न्यू बंजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी ललितपुर उ.प्र., 2. बाबू पिता कल्याणसिंह (21) निवासी न्यूबजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी सागर एवं 3 सुरेन्द्र उर्फ सिंधी पिता कैलाश (21) निवासी न्यू बजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी टीकमगढ को गिरफतार किया जाकर चुराये गये 12 मोबाईल, कम्प्यूटर एलसीडी, स्पीकर जप्त किये गये। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सिंधी का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों से थाना हीरानगर क्षेत्र में की गई नकबजनी में गये चांदी के जेवरात भी जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपीगण एक ठेकेदार के यहां बेलदारी एवं चौकीदारी का काम करते थे और रात को चोरी की वारदातो में लिप्त रहते थे। आरोपियों से पूर्व में की गई चोरियों के बाबत पूछताछ जारी है।
            आरोपियों की गिरफतारी में जिला अपराध शाखा के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर, सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. आरक्षक चन्दर सिंह, प्र.आर. अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणबीर, आरक्षक अजीत यादव एवं आरक्षक जितेन्द्र सेन का विशेष योगदान रहा है।

01 आदतन तथा 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसेआदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 09 गिरफ्तारी, 54 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 01 स्थायी, 09 गिरफ्तारी व 54 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 33 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विरेन्द्र, अनूप, रोहित, आद्गाीष, विद्गााल, समीर, नौद्गााद,शाकिर, सलिम, हबीब तथा इरफान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4240 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 19.50 बजे स्कीम नं. 78 इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भगवान, लक्ष्मण, केद्गावसिंह तथा संदीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 17.10 बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेन्द्र, डालचंद्र, संजय, राजू, मुलायम, महेन्द्र तथा बाबूलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 12.25 बजे पनोर रोड़ सांवेर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, ओमप्रकाद्गा तथा राकेद्गा उर्फ कालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 950 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 18.50 बजे बड़ी रेल्वे लाईन इंदौरसे ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय, शम्भू, पिंटू तथा प्रकाद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 615 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 15.00 बजे ग्राम बड़िया कीमा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गणपत, नानूराम, सुरेन्द्र तथा मांगीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 14.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 111 कृष्णबाग खजराना निवासी रमेद्गा पिता सरजूप्रसाद (30) तथा सरस्वती नगर खजराना निवासी राजू पिता मनीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1943 रूपये कीमत की 46 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कलदिनांक 14 नवम्बर 2012 को 21.30 बजे मारूती पैलेस से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली खेमीदा पति अद्गारफ (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 10.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिश्रावाला रोड़ चंदननगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अहिल्यापल्टन जूनारिसाला इंदौर निवासी इमरान पिता बाबू कुरैद्गाी (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल मय 01 जिंदा राउन्ड जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।