Tuesday, June 30, 2015
चेन स्नैचर व मोबाईल लूटने वाले गिरोह के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-पुलिस थाना तुकोगंज को आज दिनांक 30.06.15 को मुखबिर द्वारा चेन स्नैचर व मोबाईल लूट करने वालो के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से चेन स्नैचर व मोबाईल की लूट करने वाले गिरोह के 1. अमन पिता विनोद कंधारे (20) निवासी 40 विकास नगर इंदौर, 2. राहुल पिता छन्नूलाल सिरेसिया (21) निवासी 95 न्यू पलासिया इंदौर तथा 3. दीपक पिता बालकराम मेघवाल (18) निवासी 555 अमर टेकरी इंदौर को पकड़ा गया। पकड़े गये तीनो आरोपियों से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा थाना तुकोगंज सहित शहर के अन्या थाना क्षेत्रो में कई चेन स्नैचिंग व मोबाईल लूटने की घटना कारित करना स्वीकार किया। इनके कब्जे से कई सोने की चेने व मोबाईल तथा मोटर सायकल बरामद की गई है। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ भी अन्य कई घटनाएं करना कबूला है। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, उनके मिलने पर और भी घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। उक्त पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वह अपनेशौक पूरा करने व शराब आदि के लिये उक्त अपराध करना बताया। आरोपियों से पूछताछ विस्तृत पूछताछ जारी है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप सिंह चौधरी के नेतृत्व में थाना तुकोगंज की टीम का सराहनीय योगदान रहा।
युवती को ब्लैकमेल कर, बदनाम करने की धमकी देने वाला, वी केयर फोर यू की गिरफ्त में
इन्दौर 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस के अन्तर्गत वी केयर फोर यू शाखा ने एक युवती को ब्लैकमेल कर बदनाम करने की धमकी देने वाले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत रहनने वाली युवती ने आज दिनांक 30.06.15 को वी केयर फोर यू में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया। उसने बताया कि वह डीएचएल इन्फ्रा. लि. इन्दौर कंपनी में बिजनेस एक्जीक्यूटीव की पोस्ट पर कार्यरत् है, उसके साथ इसी कंपनी बिजनेस एक्जीक्यूटीव की पोस्ट पर काम करने वाले आकाश लश्करी निवासी मंगल नगर गौरी नगर द्वारा आवेदिका को मानसिक रूप से डरा धमका कर ब्लैकमेल किया जा रहा है। आवेदिका ने बताया कि हम दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे, जो भी इन्कम होती थी, वह आकाश अपने अकाउंट में रख लेता था। आवेदिका को डेढ़ लाख रूपये आकाश के पास थे, मैं अपने हिस्से के जब भी पैसे मांगती थी तो आकाद्गा बाद में दे देने का कहता था। आवेदिका के कुछ फोटो आकाश के पास थे, जो आवेदिका द्वारा दुबारा पैसे मांगने पर फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी वमाता-पिता को बताने की धमकी देता था। आकाश द्वारा डरा धमका कर दिनांक 21.05.15 व 23.06.15 को दो लेटर लिखवाये, जिसकी उसने वीडीयों रिकार्डिंग भी और अपने रूपयें मांगने पर बदनाम करने की धमकी देने लगा। इस सब से परेशान होकर आवेदिका द्वारा शिकायत की गई।
आवेदिका के आवेदन पत्र पर वी केयर फार यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदिका के द्वारा फोन के माध्यम से अनावेदक आकाद्गा पिता मनोज लद्गकरी निवासी म.न. 5/8 कुशलपुरा उज्जैन हाल मंगल नगर गौरी नगर इन्दौर को मिलने के लिये बुलाया गया, जहां पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा गया। जांच पर से आरोपी आकाश के विरूद्ध अपराध थाने में जीरो पर कायमी कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रकरण पुलिस थाना चंदन नगर को भेजा गया है।
पैरोल अवधि से 8 साल से फरार आरोपी क्राईमब्रांच की गिरफ्तमें
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्व विद्गोष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत इन्दौर शहर के बडे़ भूमाभियाओ एव ंअपराधियों को शिकंजे में लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पैरोल से फरार कैदियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गयी। जिसमें पुलिस को थाना खुड़ैल के बर्ष 2000 प्रकरण के एक बन्दी जो पैरोल अविध से 8 साल से फरार था को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना खुडै़ल के एक प्रकरण में बन्दी रूपसिहं पिता भेरूसिहं निवासी ग्राम धमनाया थाना खुडेै़ल ने एक लड़की का अपहरण कर उसको प्रताड़ित किया था। जिससे पीड़िता ने स्वयं के उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करली थी, जिस पर से थाना खुडै़ल में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त आरोपी को वर्ष 2003 में धारा 302 भादवि में माननीय न्यायालय इन्दौर द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया था। जिसकी सजा बंदी सेन्ट्रल जेल में काट रहा था। उक्त बंदी को दिनांक 09.05.2007 से 31.05.2007 तक केलिये 21 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था, परन्तु पैरोल अवधि समाप्त होने के पश्चात भी उक्त आरोपी वापस जेल नही पहुंचा। उक्त आरोपी पैरोल से फरार होकर अपने निवास धमनाया का मकान व खेती की जमीन 15 लाख रूपये में बेचकर पुलिस को चकमा देने के लिये सागोर कुटी में नया मकान लेकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। आरोपी 8 साल से फरार चल रहा था जिसका क्राईम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा पता लगाकर दबोचा गया व आरोपी को पुनः जेल में पहुंचाया गया।
फौजा गैंग का एक और सदस्य पुलिस की गिरफ्त में, साढे़ चार लाख की लूट के प्रकरण में था फरार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली ने बताया कि पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली ने साढ़े चार लाख रूपयें की लूट के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी इम्मू उर्फ इमरान पिता जफर मुसलमान (25) निवासी साउथ तोड़ा को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के अप. क्रं 116/15 धारा 392 भादवि में फरियादी रजनीश जैन पिता विजयकुमार जैन निवासी 24 रामचंद्र नगर इंदौर के साथ दिनांक 20 अप्रेल 2015 को दौलतगंज में अकबर, वसीम उर्फ हकला तथा इम्मू उर्फ इमरान ने मिलकर, फरियादी के साढे़ चार लाख रूपयें की लूट की थी। उक्त प्रकरण के दो आरोपी अकबर व वसीम को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, आरोपी इम्मू उर्फ इमरान घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। आज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इम्मू साउथ तोड़ा में नाले किनारे घूम रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी इम्मू उर्फ इमरान को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी इम्मू उर्फ इमरान, फौजा गैंग का सदस्य है, जिसकी रावजी बाजार के धारा 307 के प्रकरण में तलाश जारी थी, जिसमें आरोपी ने दिनांक 21.05.15 को रात में फौजा व अन्य साथियों के साथ जुबेर पर गोली चलाई थी। पुलिस द्वारा आरोपी इम्मू से उसके साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी हैं। उक्त आरोपी इम्मू को पकड़ने में थाना सेन्ट्रल कोतवाली की पुलिस टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा पांच वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 07 मोटर सायकलें बरामद
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत गुलाब बाग पेट्रोल पंप के पास पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान एक मोटर सायकल पर जा रहे दो संदिग्धो, जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, दोनों को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर के पकड़ा। पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ करने पर इन्होने अपने नाम कपिल पिता कमलेश बावीस्कर (19) निवासी 64 चिकित्सक नगर झुग्गी झोपड़ी इंदौर तथा दीपक उर्फ दीपू पिता कमलसिंह सोलंकी (22) निवासी 118 डीएस-5 स्कीम नं. 78 इंदौर बताया। इनके पास में डिस्कवर मोटर सायकल क्रं एमपी/09/एनयू/7574 थी, जिसका रजिस्टे्रशन चेक करने पर उक्त नम्बर पर होंडा शाईन गाड़ी होना पाया गया। पुलिस द्वारा जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनो आरोपियों ने बताया कि ये मोटर सायकल चोरी की है तथा इसका नं. एमपी/40/एमजी/1175 है।
पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने बताया कि उनके तीन साथी और है जो वाहन चुराते है। इनकी निशानदेही पर इनके तीन अन्य साथियों संतोष पिता गजानंद पाटोले (19) निवासी चिकित्सकनगर झुग्गी झोपड़ी इंदौर, महेश पिता मोतीराम राठौर (19) निवासी मालवीय नगर भूसामंडी के पीछे इंदौर तथा देवानंद पिता बाबूराम मार्तण्ड (19) निवासी चिकित्सक नगर झुग्गी झोपड़ी इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से 6 चोरी की मोटर सायकलें जप्त की गयी। इस प्रकार इन पांचो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके, कुल सात मोटर सायकलें जप्त की गई है। इन आरोपियों ने उक्त वाहन पुलिस थाना संयोगितागंज, विजयनगर, एमजी रोड़, भंवरकुआं तथा पलासिया क्षेत्र से चुराए थे। उक्त आरोपी चोरी के वाहन पर नम्बर बदलकर अन्य वाहन चुराते थे, जिन्हे आज पुलिस लसूड़िया द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री प्रदीप सिंह राणावत के मार्गदर्शन में प्रआर. चंद्रशेखर पटेल, आर. मुकेश यादव, आर. अकुंश, आर. आशीष तथा आर. प्रकाश का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस थाना तुकोगंज का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश नितिन पिता अशोक गोडाने (23) निवासी 50 हरिजन कालोनी इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध थाना तुकोगंज में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट, जुऑ एक्ट, अवैध शराब का विक्रय करने, अवैध हथियार रखने व छेड़छाड़ आदि के विभिन्न 11 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी नितिन के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षाकानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी नितिन को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी नितिन पिता अशोक गोडाने को पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 160 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर 30 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 84 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
18 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2015 को 18 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
आम रोड़ पर शराब पीने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मालवा वनस्पति चौराहा भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें, अमित पिता कामताप्रसाद बौरासी तथा राज वर्मा पिता महेश वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 21.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला के पीछे बाणगंगा रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, 155/2 कर्मा नगर इंदौर निवासीविक्की उर्फ विकास पिता कमल सिसौदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 हजार रूपये कीमत की 144 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, इन्द्रा प्रतिम चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम जगोटी जिला उज्जैन हाल चमार मोहल्ला खजराना निवासी राजेन्द्र उर्फ राजा पिता जयराम मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 20.30 बजे, रेल्वे क्रासिंग के आगे टिगरिया रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेटल फैक्ट्री के सामने सांवेर रोड़ इंदौर निवासी राहुल पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 13.30 बजे, निरंजनपुरा चौराहा पेट्रोल पंप केपास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 170 निरंजनपुर नईबस्ती निवासी रोहित पिता बालूसिंह राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 30 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 76 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 30 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 130 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2015 को 14 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 130 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 22.05 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय नगर केट रोड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, कोल्हू वार्ड इमली बाजार राऊ निवासी भूरेलाल पिता राजराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 22.10 बजे मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर, गांधी नगर रोड़ सुपर कॉरीडोर तिराहे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मंगरोला थाना शुजालपुर जिला शाजापुर निवासी जमना प्रसाद पिता अर्जुनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
18 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2015 को 18 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
आम रोड़ पर शराब पीने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मालवा वनस्पति चौराहा भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें, अमित पिता कामताप्रसाद बौरासी तथा राज वर्मा पिता महेश वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 21.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला के पीछे बाणगंगा रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, 155/2 कर्मा नगर इंदौर निवासीविक्की उर्फ विकास पिता कमल सिसौदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 हजार रूपये कीमत की 144 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, इन्द्रा प्रतिम चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम जगोटी जिला उज्जैन हाल चमार मोहल्ला खजराना निवासी राजेन्द्र उर्फ राजा पिता जयराम मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 20.30 बजे, रेल्वे क्रासिंग के आगे टिगरिया रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेटल फैक्ट्री के सामने सांवेर रोड़ इंदौर निवासी राहुल पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 13.30 बजे, निरंजनपुरा चौराहा पेट्रोल पंप केपास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 170 निरंजनपुर नईबस्ती निवासी रोहित पिता बालूसिंह राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 30 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 76 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 30 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 130 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2015 को 14 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 130 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 22.05 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय नगर केट रोड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, कोल्हू वार्ड इमली बाजार राऊ निवासी भूरेलाल पिता राजराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 22.10 बजे मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर, गांधी नगर रोड़ सुपर कॉरीडोर तिराहे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मंगरोला थाना शुजालपुर जिला शाजापुर निवासी जमना प्रसाद पिता अर्जुनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)