Tuesday, November 2, 2010

अवैध रूप से ८०० लीटर केरोसिन ले जाते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २०१० के २२.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-१० चंद्रगुप्त चौराहा इंदौर से टाटा एस वाहन नं. एमपी-०९/एलएन/५४१० में अवैध रूप से केरोसिन भरकर ले जाते हुए मुखर्जी नगर इंदौर निवासी प्रभुलाल पिता नारूजी गुर्जर को पकडा।
           पुलिस हीरानगर द्वारा इसके कब्जे से ३२ हजार कीमत का ८०० लीटर केरोसिन बिना लायसेंस का बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी प्रभुलाल पिता नारूजी गुर्जर निवासी मुखर्जी नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३० गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०२ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३० गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३० गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए १३ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम कदमपुर विद्युत ग्रिड के पास मानपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले लखन, मनोज, राजेन्द्र, सोहन तथा मनोज कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ लाख ४ हजार ६०० रूपये नगद, ५ मोबाईल फोन तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को १४.३० बजे न्यू पंचषील नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए राजू, राहुल तथा विक्की को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५० हजार रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को २२.०० बजे गोयल नगर स्थित गुरूकृपा अर्पाटमेंट इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए अनिल कुमार, कालूराम, महेषचंद्र, बलदेव तथा सुनील कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ६१० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे ग्राम मुन्डी रोड स्थित खेत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए ग्राम बिजलपुर रोड मुन्डी निवासी राजेष पिता प्रेमलाल तथा भगवान पिता सिद्वनाथ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित ४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ८ मील चौराहा खुडैल से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम दुधिया निवासी कमला बाई पति छगनलाल (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को १४.३० बजे ग्राम गोकुलपुर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दषरथ पिता काषीराम (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की ४ बॉटल देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को १९.३० बजे ग्राम पाटल्या धर्माट रोड पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम गुंडर निवासी सुभाष पिता अंतरसिंह (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रूपये कीमत की ४ बॉटल देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातौद द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को १४.२० बजे ग्राम जम्बुडी हप्सी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली कमलाबाई पति पदमलाल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ५ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।