Monday, December 7, 2020

इंदौर पुलिस द्वारा मां अहिल्या स्वाबलंबन डेस्क एवं निशुल्क मास्क बैंक का किया शुभारंभ

 आज दिनांक 07.12.2020 को महिला थाना इंदौर प्रांगण में पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र sir के मार्गदर्शन एवं शुभ कर कमलों से मां अहिल्या स्वाबलंबन डेस्क एवं निशुल्क मास्क बैंक का उद्घाटन किया गया।

            कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा सर के द्वारा की गई। शुभ आतिथ्य  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सुश्री नंदिनी शर्मा, सम्मानीय मीडिया के साथी और हमारे लिए सम्माननीय टीआई मॉल एमजी रोड, नॉटी फूड इंदौर,आशा कन्फेक्शनरी इंदौर के प्रतिनिधि जिनके द्वारा हमारी योजना को मूर्त रूप दिया गया, अभिन्न सहयोगियों के रूप में शामिल हुए।

 

            मां अहिल्या स्वाबलंबन डेस्क के अंतर्गत एक ऐसी पहल की शुरुआत करने की कोशिश की है जिसके अंतर्गत ऐसी जरूरतमंद महिलाएं जो किसी न किसी कारण से अपनी पारिवारिक परेशानियों के कारण समस्याओं से ग्रसित हैं, अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु वरिष्ठ अधिकारीगण के पास एवं थाने पर शिकायत लेकर आती हैं। जिनकी काउंसलिंग के दौरान जब   पता चलता है कि पीड़ित महिलाएं प्रताड़ना के कारण या अन्य कारणों से अब पति के साथ नहीं रह रही हैं, तो उसके सामने एक समस्या आती है कि वह अपने बच्चों का खुद का पालन पोषण कैसे करें। अतः इस प्रकार की पीड़ित महिलाओं को स्वावलंबन प्रदान करने हेतु उन्हें इंदौर पुलिस द्वारा सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से महिलाओं का आपसी समन्वय स्थापित कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

            डीआईजी इंदौर sir के पास एक दिन इसी तरह का एक प्रकरण एक महिला का आया, उसके साथ दो बच्चे भी थे जिनके सामने सम्मान से जीने और जीवन यापन करने की समस्या थी। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन एवं श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर के द्वारा समय-समय पर मीटिंग में भी किसी भी तरह से प्रताड़ित महिलाओं की समस्या का निराकरण और उनकी मदद करने के संबंध में निर्देश दिए गए थे। उन्हीं निर्देशों के तारतम्य में इस तरह की कोई पहल कोई मदद जिसमें हम उस महिला को उसके जीवन यापन करने के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करने में सहयोग कर सके , ऐसे कुछ प्रयास किए जाएं। इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी से चर्चा की गई, जिनके द्वारा प्रोत्साहित किए जाने पर इस योजना को मूर्त रूप देने का निश्चय किया। फिर इस तरह की महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए सहयोगियों की मदद से इन जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर उन्हें एक उचित माहौल प्रदान करने की एक अनूठी पहल की शुरुआत इंदौर पुलिस द्वारा महिला थाना इंदौर के अन्तर्गत की है।

            इस कार्य में आदरणीय वरिष्ठ अधिकारीगण,मीडिया के साथी, बिजनेस ग्रुप,एनजीओ या कोई और ग्रुप व संस्थान जिनके पास रोजगार के अवसर हैं, आप सभी की मदद प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपेक्षित है। आप सभी से अनुरोध है कि इस सामाजिक कार्य में आगे बढ़कर जरूरतमंद आत्मसम्मानी महिलाओं की व्यवस्थित और सम्मान पूर्वक रोजगार देकर मदद करें।

            आज जिन्हें इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर लाभ प्राप्त हुआ -

1. चंदा जाटव के पास कोई आजीविका का साधन उपलब्ध नहीं होने से, उन्हें टीआई मॉल में पार्किंग के शेयर के रूप में आजीविका उपलब्ध कराई गई।

 

2. प्रिया डाकसे घरेलू हिंसा से पीड़ित थी, दो छोटे-छोटे  बच्चे हैं,आजीविका का कोई साधन नहीं है। प्रिया को आशा कन्फेक्शनरी सांवेर रोड इंदौर में हेल्पर के रूप में आजीविका उपलब्ध कराई गई।

 

3. भारती सूर्यवंशी भी पीड़ित महिला है, जिनके पास आजीविका पालन पोषण का कोई साधन नहीं है। भारती को नाटी फूड सांवेर रोड इंदौर में हेल्पर के रूप में आजीविका उपलब्ध कराई गई।

 

            मां अहिल्या स्वाबलंबन डेस्क को मूर्त रूप देने में ज्योति शर्मा महिला थाना प्रभारी इंदौर और उनके साथ उप निरीक्षक रूपाली भदौरिया उपनिरीक्षक आराधना शर्मा और संपूर्ण महिला थाने की टीम का योगदान उल्लेखनीय है












इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 24 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 07 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 दिसबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 07 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 24 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


03 आदतन एवं 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 दिसबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए  आदतन एवं 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 04 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 दिसबंर 2020 को 01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 


जुआं/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 06 दिसम्बर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पं्रकाश बगीचा कम्युनिटी हाल के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो़ कादर , फिरोज, मो़ रफीक, शाकीर, मांे युनुस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 





अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 दिसबंर 2020 को 19.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  चैकिंग पाईंट के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 278/11 परदेशीपुरा निवासी सलमान कुरैशी और 119 नार्थ मुसाखैडी मेन रोड निवासी गर्वित सेनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220000 रुपयें कीमत की 2000 क्वाटर और एक गाडी क्र एमपी 45डी0233 अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 दिसबंर 2020 को 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम चांदेर तालाबा की पाल पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, समन्दर उर्फ इन्दर ग्राम खडी निवासी समन्दर उर्फ इन्दर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30000 रुपयें कीमत की 60.480 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 06 दिसबंर 2020 को 17.30  बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी चैराहा के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 22/2 बंदीछोड मार्ग नौगांव निवासी नितिन पिता जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रुपये ंकीमत की 01 पेटी बीयर की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक  06 दिसबंर 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मध्ुामिता भारत गैस गोडाउन क पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 84/1 गली न 03 मालवीय नगर निवासी धनंजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।