Friday, November 18, 2016

चन्द घण्टों मे लूट का पर्दाफाश, तीन आरोपी पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की गिरफ्त में

           
इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2016-दिनांक 17/11/16 को फरियादी चेतन दास व सागर पिता बल्बीदर के साथ रात्री मे करीब 00.30 बजे  थाना आकर बताया कि, आज मैने मेरे भान्जे की दुकान पर काम करने वाले सागर करे को अपनी एक्टीवा नम्बर एमपी-09/एलएच-6655 से एक लाख नब्बे हजार रूपये (जिसमे सभी नोट 500-500 की गड्डीयां एक कपडे की थैली मे) देकर सागर को स्टेट बैंक आफ इंडिया टावर चौराहा पर रूपये जमा कराने भेजा था। सागर ने साढे़ चार बजे वापस आकर बताया कि बैंक वालों ने आज रूपये जमा करने से मना कर दिया है। इस पर मै तथा सागर दोनो अपने घर से उक्त  रूपये की थैली लेकर रानीपुरा के लिये रवाना हुये। एक्टीवा सागर चला रहा था तथा उसने रूपयों की थैली सीधे हाथ की तरफ एक्टीवा के हेण्डल पर टांग रखी  थी। जैसे ही हम शाम के लगभग साढे छः बजे पावऱ हाउंस के पास मच्छीबाजार रानीपुरा पंहुचे कि पीछे से दो 20-25 साल के दो लडके एक डिस्कवर मोटरसायकल पर आये तथा मेरी रूपयों से भरी थैली पर झपट्टा मारा। मैने रूपयों की थैली को पकडा किन्तु रूपयों की थैली को छीनकरउक्त दोनो अज्ञात बदमाश रानीपुरा की तरफ तेजी से भाग गये। रूपयों की थैली मे मेरा आधार कार्ड की फोटो कापी भी रखी है। फरियादी कि रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा लूट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में लग गये।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल प्रकरण के अज्ञात आरोपिया का पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस.अधीक्षक पूर्व श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती प्रभा चौहान की देखरेख में थाना प्रभारी सी.बी.चडार व उनकी टीम को आरोपियों की पतारसी में लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान फऱियादी चेतन दास व सागर से पूछताछ की गई। पूछताछ में सागर करे पर पुलिस का संदेह गहराता गया, क्योंिकं की सागर को रुपये की जानकारी थी व उसने इतनी बडी रकम को स्कुटर के हेन्डल पर असुरक्षित तरिके से टांग रखा था। इस संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा सागर करे से सखती  से पूछताछ की, तो सागर नें सारा मामला उगल दियातथा बताया कि सागर तथा उसके दोस्तो ने मिलकर ही चार दिन पहले से लूट की योजना उसके दोस्त  दिनेश, भरत व बिन्दर के साथ बनाई थी। दोस्तो को यह जानकारी थी कि वह दुकान से सेठके रुपये लेकर दो चार दिन बाद जमा कराने जायेगा। पुलिस ने प्रकरण में तीन आरोपी- 1. सागर पिता बलविन्दर उम्र 21 साल निवासी 15 संत नगर इन्दौर, 2. बलविन्दर पिता जसविर सिहं उम्र 19 साल निवासी 70 संत नगर इंदौर, तथा 3. भरत पिता विवेक उम्र 22 साल निवासी 135 लिम्बोदी कृष्णा अपार्ट मेन्ट इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से एक लाख 40 हजार रुपये नगद व फरियादी का आधार कार्ड जप्त किये गये है। शेष रूपये दिनेश लेकर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
चंद घण्टों मे लूट का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री सी.बी.चडार के नेतृत्व में उनि. लक्ष्मण सिहं, सउनि महेश चौहान, आर. 833 प्रदीप जाट तथा आर 867 विक्रम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।





पुलिस की व्यवहारिक दक्षता एवं तकनीकी कौशल विकास हेतु, एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2016-पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इन्दौर ज़ोन इन्दौर में कल दिनांक 19.11.16 के 10.30 बजे से, मैदानी स्तर पर पुलिस की व्यवहारिक दक्षता एवं तकनीकी कौशल विकास हेतु, एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन कुमार माहेश्वरी के मार्गदर्शन में किया जावेगा। उक्त सेमिनार में पुलिस अनुरक्षा में मृत्यु के प्रकरण में सावधानियां व मानव अधिकार के निर्देश तथा सोशल मीडिया के विषय में पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जावेगा।

            इस सेमिनार में इन्दौर ज़ोन के सभी आठ जिलों से अति. पुलिस अधीक्षक से उप निरीक्षक स्तर के 25 पुलिस अधिकारीगण सम्मिलित होगें। उक्त सेमिनार का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विपिन कुमार माहेश्वरी द्वारा किया जाकर, संबंधित विषयों पर सभी अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जावेगें।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 18 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 32 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18  नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18  नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 नवम्बर 2016 को 06 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 18  नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18  नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18  नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 नवम्बर 2016 को 03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2016-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2016 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खेडापति हनुमान मंदिर के पास सिरपुर तथा स्कीम नं. 71 सेक्टर डी में माता मंदिर के पास खुला स्थान, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नालापार ई सेक्टर चंदननगर निवासी संजय उर्फ संजू पिता चेतराम तथा 456 गुरूशंकर नगर द्वारकापुरी निवासी धमेन्द्र उर्फ धम्मा पिता सचिन भवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक छुरा तथा एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2016- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2016 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिल्ले पार चौरल नदी के पास कच्चा रास्ता चोरल से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, चौरल निवासी गोपाल उर्फ गुड्‌डु पिता फूलचंद कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।