Saturday, September 25, 2010

चोरी करने की नियत से मकान में घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० के २१.५५ बजे फरियादी रविन्द्रसिंह पिता सरदारसिंह (५७) निवासी २/७ नार्थ राजमोहल्ला इंदौर की रिपोर्ट पर कलाली मोहल्ला छावनी इंदौर निवासी ओमप्रकाश पिता बजरंगलाल (५०) के विरूद्व धारा ४५६ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया । पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० के रात्री २१.०० बजे फरियादी रविन्द्रसिंह के मकान में चोरी करने की नियत से आरोपी ओमप्रकाश ने प्रवेश किया। फरियादी के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर आरोपी ओमप्रकाश भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी ओमप्रकाश पिता बजरंगलाल (५०) निवासी कलाली मोहल्ला छावनी इंदौर को गिरफ्‌तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

३ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ३ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब व भांग सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० के १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रवि जागृति नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही ८९ रवि जागृति नगर निवासी अनिल पिता मनोहरलाल सोनकर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८६० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० के २१.३० बजे परदेशीपुरा इंदौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुये यही ६६/६ परदेशीपुरा इंदौर निवासी महेश पिता लक्ष्मण सिंह ठाकुर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३२० रूपये कीमत की ११ किलो भांग बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते हुये ६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सम्राट नगर मैदान इंदौर से जुऑ खेलते अमजद, मुनाब, अनीस, मंजूर, अजहर तथा इरफान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८६० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० को ०९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेन्द्र नगर स्टेशन से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले छनेरा हरसूद जिला खंडवा निवासी दिनेश पिता गुरूमुखदास (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० को २३.१५ बजे नाले वाला रोड चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ३०६ लोकनायक नगर इंदौर निवासी संदीप पिता कैलाश राठौर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।