Saturday, February 6, 2010

हत्या करने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार, हत्यारो को पकडने वाले दोनो आरक्षको को ५-५ हजार रूपये का नगद पुरूष्कार

 पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षैत्रान्तर्गत आज दिनाक ६ फरवरी २०१० के ७.३० बजे पटैल ब्रिज के नीचे मन्दिर के सामने इन्दर पिता नाथूलाल सोनकर (५६) निवासी १०५ कृष्णबाग कालोनी इन्दौर, दिनेश वर्मा पिता भगवानसिह वर्मा (३०) निवासी जूनारिसाला इन्दौर तथा सोनू वर्मा पर महेश जोशीनगर इन्दौर निवासी महेन्द्र वर्मा पिता सुरेश वर्मा तथा इसके भाई नरेन्द्र वर्मा ने पुरानी रंजिस को लेकर रिवाल्वर से गोलियां चलाकर तीनो को घायल कर दिया, जिसमें से दिनेश वर्मा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, घायलो का उपचार किया जा रहा है। घटना के समय सियागंज पुलिस चौकी पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली के आरक्षक लवकुश द्विवेदी तथा रावजीबाजार थाने के आरक्षक सुरेन्द्रसिंह ने अपनी जान जोखिम मे डालकर दोनो आरोपी महेन्द्र वर्मा व नरेन्द्र वर्मा को घटना के दौरान ही पकड लिया।
        घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली श्री रायसिह नरवरिया, सीन ऑफ क्राईम मोबाइल यूनिट जिला इन्दौर के प्रभारी, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. श्री सुधीर शर्मा, व थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली राजेश सोनकर घटना स्थल पर पटैल ब्रिज के नीचे वेयर हाउस रोड पर निरीक्षण के दौरान १२ चले हुए कारतूसो के खोखे, चार बुलैट, एक जिन्दा कारतूस, दो जोड लेडिज स्लीपर, काले रंग का बुरका, शॉल, रक्त के धब्बे जगह-जगह पडे पाये गये। पुलिस सेन्ट्रज कोतवाली द्वारा प्रकरण दर्जकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव की अनुशंसा पर दोनो हत्यारो को पकडने वाले आरक्षको को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा ५-५ हजार रूपये के नगद पुरूष्कार दिये जाने की घोषणा की गई है।

बालमित्र योजना कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता ( हमारी पुलिस कैसी हो एवं आधुनिक समाज मे पुलिस की आदर्श भूमिका) मे भाग लेने वाले १५० श्रेष्ट विर्धार्थियो को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया


        इन्दौर पुलिस द्वारा    आज दिनांक ६ फरवरी २०१० को दोपहर ३.३० बजे   आदर्श स्वामी विवेकानन्द हायर सेकेण्डरी शासकीय विधालय प्रागंण इन्दौर में बाल संजीवनी फाउण्डेशन के तत्वाधान में इन्दौर जिले के ६० विधालयों में बालमित्र योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता, युवावर्ग जो विधालय मे अध्ययनरत है उनके अन्दर पुलिस के प्रति कैसी जिज्ञासा है एवं क्या सुधार चाहते है इस पहल हेतु निबंध के दो विषय दिये गये थे १- हमारी पुलिस कैसी हो, २- आधुनिक समाज मे पुलिस की आदर्श भूमिका, स्कूली बच्चो ने अपने-अपने विचारो को अपने निबंध के रूप मे प्रगट किया, बच्चो द्वारा लिखी गई निंबध पत्रिकाओं का पुलिस विभाग की चयनित टीम द्वारा बारिकी से अध्ययन कर २७ विध्यालयो का चयन कर सर्वश्रेष्ठ निंबध लिखने वाले १५० विध्यार्थियो को प्रसशती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजीवनी फाउण्डेशन आर.ए.पी.टी.सी. एवं छत्रीपुरा संजीवनी फाउण्डेशन के बच्चो द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लिया, जिनमे सर्वश्रेष्ट चित्र अंकित करने वाले ८० विध्यार्थियो को भी पुरूष्कृत कर प्रसंशती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
        अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर, चाईल्ड लाईन के डॉयरेक्टर श्री जेकब थूडी पारा, श्री तपन भट्टाचार्य, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मन्जुलता खत्री, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ० श्री सुधीर शर्मा, के साथ पत्रकार व लेखक श्री आलोक जैन, स्वामी विवेकानन्द स्कूल की प्रिन्सीपल श्रीमती विजया शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर नगरसुरक्षा समिति के सीएसपी संयोजक, थाना संयोंजक व बीट संयोजको के साथ शहर के गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम के तहत चाईल्ड लाईन परियोजना की विस्तृत जानकारी शहर समन्वयक दीपेश चौकसे द्वारा दी गई । इस अवसर पर संजीवनी फाउण्डेशन के बच्चो द्वारा समूह गान का आयोजन किया गया, बच्चो को लाने-ले जाने व पढाने में सहयोग करने वाले आरक्षक पाटिल एवं शिक्षकगणो को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
        इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बच्चो की लिखी गई सर्वश्रेष्ठ निबंध प्रतियोगिता, व चित्रकला की प्रतियोगिता के श्रेष्ठ विध्यार्थियो की पत्रिकाओ को पढ कर बहुत सराहना की और उन्होने कहा कि मै जब कक्षा चार मे पढता था, तब मैने काम-काजी बच्चो पर निबंध लिखा था जो मेरे स्कूल की मैग्जीन मे छपा था तब से मुझे भी निबंध लिखने की प्रेरणा मिली, इस प्रकार के बच्चे को शिक्षा से बंचित रह जाते है उनको देखकर मुझे बडी पीड़ा होती है, इन्ही के लिये संजीवनी फाउण्डेशन जैसे संस्थाओ के माध्यम से इन बच्चो का भविष्य उज्जवल करने हेतु बच्चो में शिक्षा दी जा रही है, साथ ही यह भी कहा कि आज के दिन का आयोजन आगामी भी इसी प्रकार किया जावे। 
        इस अवसर पर श्री तपन भट्टाचार्य ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मैं कई वर्षो से बे-सहारा बच्चो को सहारा बनकर अपनी सेवाऐं दे रहा हॅू, जो लोग ऐसी संस्थाओ मे कार्य कर रहे हैं वे भी बधाई के पात्र है,एवं बच्चो ने भी पुलिस को अपने बीच पाकर बहुत ही खुशी प्रगट की एवं अपने स्पीच भी दिये, व आगे भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर सभी उपस्थित बच्चो व शिक्षको एवं सभी उपस्थित गणमान्य लोगो को स्वल्पहार कराया गया।    कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक श्रीमती गायत्री सोनी द्वारा किया गया।


मोटर सायकल पर अवैध शराब ले जाते दो बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

पुलिस खजराना  द्वारा दिनांक ०५ फरवरी २०१० को रिंगरोड खजराना इन्दौर से चेकिंग के दौरन खजराना पुलिस द्वारा बजाज डिस्कवर मोटर सायकल पर अवैध रूप से केन मे भरकर शराब ले जा रहे इन्डोरमा चौराहे के पास पीथमपुर निवासी दिनेश पिता मनोहर कनोजिया (२७) तथा जयशंकर पिता पर्टिन ठाकुर (२५) को पकड़ा व इनके कब्जे से ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की तथा तलाशी के दौरान आरोपी दिनेश के  कब्जे से कमर मे छिपा कर रखी एक पिस्टल व दो जीवित कारतूस मिले। पुलिस खजराना  द्वारा दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५/२७ आर्म्स एक्ट तथा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

प्राचार्य के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य मे बाधा डालने के मामले मे दो गिरफ्तार

पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक ०५ फरवरी २०१० के १५.३० बजे ग्राम हासलपुर शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य योगेशकुमार पिता श्रीराम शर्मा  (३६) की रिपोर्ट पर यही ग्राम हासलपुर  निवासी  महेन्द्रसिह पिता जगदीश राजपूत तथा नाहरसिह पिता इन्दरसिह राजपूत  के विरूद्ध धारा २९४.४५२.३५३.३३२.५०६.३४ भा.द.वि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक ०४ फरवरी के १५ बजे दोनो आरोपियों ने एकमत होकर ग्राम हासलपुर शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य योगेशकुमार पिता श्रीराम शर्मा  के कक्ष मे प्रवेश कर शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न की ,गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मानपुर द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियो को पुलिस द्वारा गिफ्तार कर लिया है तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०२ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०५ आदतन अपराधी एवं ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस खजराना  द्वारा दिनांक ०५ फरवरी २०१० को रिंगरोड खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले  सांवेर रोड इन्दौर के रहने वाले अर्जुनसिह पिता भागीरथ ठाकुर (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस खजराना  द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

    पुलिस सावेंर द्वारा दिनांक ०५ फरवरी २०१० को ग्राम अजनोद तिराहे  से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम लोहागढ सावेर निवासी बहादुरसिह पिता मोतीसिह राजपूत (२६), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सावेंर द्वारा  आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त ०५ गिरफ्तार

    पुलिस महू द्वारा दिनांक ०५ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोकुलगंज तिराहे महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही महू के रहने वाले नन्दकिशोर पिता मथुरालाल तथा प्यारेलाल पिता गज्जू अग्रवाल  को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। इसी प्रकार पुलिस महू द्वारा दिनांक ०५ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाड़ रोड महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही महू के रहने वाले मोहम्मद यूनुश , मोहम्मद यूसुुफ तथा गोपाल अग्रवाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।
        पुलिस महू  द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए १३ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०५ फरवरी २०१० को लेखापार्क कालोनी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेश पिता जीतू भील , सुधीर पिता श्रीराम भील तथा राजू पिता भेरू भील को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किय।    पुलिस सावेंर द्वारा दिनांक ०५ फरवरी २०१० को मोहन भोई के मकान के पीछे सावेंर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सन्तोष , जितेन्द्र , अर्जुन ,वीरेन्द्र , इन्दर तथा विक्रम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किय।
पुलिस महू द्वारा दिनांक ०५ फरवरी २०१० को उत्कृष्ट मैदान महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले महेश  आशिष , दिनेश तथा आविद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ३२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।