इन्दौर पुलिस द्वारा आज दिनांक ६ फरवरी २०१० को दोपहर ३.३० बजे आदर्श स्वामी विवेकानन्द हायर सेकेण्डरी शासकीय विधालय प्रागंण इन्दौर में बाल संजीवनी फाउण्डेशन के तत्वाधान में इन्दौर जिले के ६० विधालयों में बालमित्र योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता, युवावर्ग जो विधालय मे अध्ययनरत है उनके अन्दर पुलिस के प्रति कैसी जिज्ञासा है एवं क्या सुधार चाहते है इस पहल हेतु निबंध के दो विषय दिये गये थे १- हमारी पुलिस कैसी हो, २- आधुनिक समाज मे पुलिस की आदर्श भूमिका, स्कूली बच्चो ने अपने-अपने विचारो को अपने निबंध के रूप मे प्रगट किया, बच्चो द्वारा लिखी गई निंबध पत्रिकाओं का पुलिस विभाग की चयनित टीम द्वारा बारिकी से अध्ययन कर २७ विध्यालयो का चयन कर सर्वश्रेष्ठ निंबध लिखने वाले १५० विध्यार्थियो को प्रसशती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजीवनी फाउण्डेशन आर.ए.पी.टी.सी. एवं छत्रीपुरा संजीवनी फाउण्डेशन के बच्चो द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लिया, जिनमे सर्वश्रेष्ट चित्र अंकित करने वाले ८० विध्यार्थियो को भी पुरूष्कृत कर प्रसंशती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर, चाईल्ड लाईन के डॉयरेक्टर श्री जेकब थूडी पारा, श्री तपन भट्टाचार्य, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मन्जुलता खत्री, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ० श्री सुधीर शर्मा, के साथ पत्रकार व लेखक श्री आलोक जैन, स्वामी विवेकानन्द स्कूल की प्रिन्सीपल श्रीमती विजया शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर नगरसुरक्षा समिति के सीएसपी संयोजक, थाना संयोंजक व बीट संयोजको के साथ शहर के गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम के तहत चाईल्ड लाईन परियोजना की विस्तृत जानकारी शहर समन्वयक दीपेश चौकसे द्वारा दी गई । इस अवसर पर संजीवनी फाउण्डेशन के बच्चो द्वारा समूह गान का आयोजन किया गया, बच्चो को लाने-ले जाने व पढाने में सहयोग करने वाले आरक्षक पाटिल एवं शिक्षकगणो को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बच्चो की लिखी गई सर्वश्रेष्ठ निबंध प्रतियोगिता, व चित्रकला की प्रतियोगिता के श्रेष्ठ विध्यार्थियो की पत्रिकाओ को पढ कर बहुत सराहना की और उन्होने कहा कि मै जब कक्षा चार मे पढता था, तब मैने काम-काजी बच्चो पर निबंध लिखा था जो मेरे स्कूल की मैग्जीन मे छपा था तब से मुझे भी निबंध लिखने की प्रेरणा मिली, इस प्रकार के बच्चे को शिक्षा से बंचित रह जाते है उनको देखकर मुझे बडी पीड़ा होती है, इन्ही के लिये संजीवनी फाउण्डेशन जैसे संस्थाओ के माध्यम से इन बच्चो का भविष्य उज्जवल करने हेतु बच्चो में शिक्षा दी जा रही है, साथ ही यह भी कहा कि आज के दिन का आयोजन आगामी भी इसी प्रकार किया जावे।
इस अवसर पर श्री तपन भट्टाचार्य ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मैं कई वर्षो से बे-सहारा बच्चो को सहारा बनकर अपनी सेवाऐं दे रहा हॅू, जो लोग ऐसी संस्थाओ मे कार्य कर रहे हैं वे भी बधाई के पात्र है,एवं बच्चो ने भी पुलिस को अपने बीच पाकर बहुत ही खुशी प्रगट की एवं अपने स्पीच भी दिये, व आगे भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर सभी उपस्थित बच्चो व शिक्षको एवं सभी उपस्थित गणमान्य लोगो को स्वल्पहार कराया गया। कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक श्रीमती गायत्री सोनी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment