Thursday, October 31, 2019

इन्दौर जोन के परिवीक्षाधीन उप निरीक्षकों के व्यावहारिक प्रशिक्षण की समीक्षा के लिए किया गया, कार्यशाला का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2019- इन्दौर जोन स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के लिये, प्रशिक्षुओं को बुनियादी प्रशिक्षण के उपरांत उपनिरीक्षक को जिलों में पुलिस विभाग की विभिन्न कार्यवाहियों, मैदानी प्रशिक्षण एवं कार्यानुभव हेतु भेजा गया है। पुलिस मुखयालय भोपाल के आदेश पर उक्त मैदानी प्रशिक्षण की समीक्षा समय-समय पर जोनल अमनि/पुमनि द्वारा भी की जाती रही है।
            इसी क्रम में आज दिनांक 31.10.19 को पुलिस कंट्रोल रूम जिला इन्दौर में जोन स्तरीय प्रशिक्षणार्थियों की समीक्षा बैठक का आयोजन अति पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर श्री वरूण कपूर के निर्देशन मे किया गया। कार्यशाला में एडीजी श्री वरूण कपूर के द्वारा प्रशिक्षुओं के मैदानी स्तर पर किये गये कार्यो की समीक्षा करतें हुए, उनके द्वारा प्राप्त व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी ली गई।
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री सुरज वर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्रीमती सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित इन्दौर जोन के 45 परीवीक्षाधीन उप निरीक्षक उपस्थित रहें। इस दौरान इन्दौर जोन के परीवीक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षकगण से अधिकारियो द्वारा, प्रशिक्षुओं से उनकी पदस्थापना से अब तक का उनका कार्य का अनुभव कैसा रहा, यह जाना तथा उनके अभी तक के प्रशिक्षण के दौरान किये गये कार्यो की समीक्षा भी की गयी। साथ ही उन्हे पुलिस ड्‌यूटी के दौरान व्यवहारिक व ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण व सारगर्भित जानकारियों से उनका परिचय करवाया और उन्हे वर्तमान परिदृश्य में पुलिस के समक्ष चुनौतियों व उनसे निपटने की तैयारी पर भी चर्चा की गई।
            एडीजी सर द्वारा प्रशिक्षुओ को संपूर्ण समर्पण व जिज्ञासा के साथ अधिक से अधिक सीखनें के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिये प्रेरित करते हुए, उन्हे पुलिस के मूलभूत कार्यो, अपराधों की रोकथाम, विवेचना, आसूचना संकलन, थाना मैनेजमेंट के साथ लोगों से अच्छा व संयम व्यवहार का विशेष ध्यान रखने के साथ कानून के पक्कें बननें की बात कही।





· ''आदर्श मार्ग'' पर ट्रेफिक वॉलिंटियर्स को देखकर, वाहन चालकों ने स्टाप लाईन के पहले ही रोके अपने वाहन।



·        यातायात पुलिस इन्दौर ने ''आदर्श मार्ग'' पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को भी किया ब्रेथएनालाईजर से चैक।

इंदौर- दिनांक 31 अक्टूबर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 31.10.19, गुरूवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर ट्रेफिक वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया।
आज आदर्श मार्ग पर वालेंटियर्स को देखकर वाहन चालकों ने स्वतः ही स्टाप लाईन का पालन करते हुए, अपने वाहन के पहियों को रोक दिया। वालेंटियर्स द्वारा रोड़ पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया जा रहा है। यातायात पुलिस के साथ वालेंटियर्स की समझाईश एवं प्रेरणा से आमजन स्वतः ही नियमों का पालन करने की दिशा में बेहतर यातायात के लिये प्रयास कर रहे है।

इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा आदर्श मार्ग पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की ब्रेथएनालाईजर से चैकिंग कर, उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गयी तथा सभी वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है कि, वे नशा करके वाहन नहीं चलावें क्योकि इससे दुर्घटना की अत्यधिक संभावना रहती है। सुरक्षित यातायात हेतु यातायात निमयों का पालन करते हुए वाहन चलावें अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक चालानी कार्यवाही की जावेगी।






इन्दौर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्ऩ


·      
·        "अयोध्या प्रकरण" के संबंध में आवश्य़क तैयारियों के निर्देश जारी ।
·        यातायात  की फिल्म का भी किया गया विमोचन

इन्दौर  दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 को श्री वरूण कपूर, अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन, इन्दौर के व्दारा इन्दौर जोन के पुलिस अधिकारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड रेंज, खरगोन, वरिष्ठ़ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पश्चिम)पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पूर्व)पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (मुख्यालय)पुलिस अधीक्षक जिला धार, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर, पुलिस अधीक्षक जिला खंडवा, पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन, पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी एवं पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर उपस्थित हुए। आगामी माह में आने वाले "अयोध्या प्रकरण" के संबंध में पुलिस अधिकारियों को समुचित तैयारियों एवं सुरक्षा उपायों के बारे में आवश्य़क निर्देश दिये गये। इस बारे में सभी पूर्वोपाय सुनिश्चित किये जायें जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
        अपराध समीक्षा बैठक में गंभीर अपराधों, महिला संबंधी अपराधों, बालकों के विरूध्द अपराध, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के विरूध्द़ अपराधों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। इसके साथ ही समंस एवं वारण्ट की तामीली, पुलिस अधिकारियों की विभागीय जाँच एवं शिकायतों के तत्परता से निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलों को विभिन्ऩ मदों, अनुरक्षण, निर्माण, प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि के लिए ऑवटित बजट के उपयोग के लिए भी निर्देश दिये गये। पुलिस थानों के अभिलेख को अद्यतन कराये जाने के अभियान की समीक्षा की गई एवं वीसीएनबी एवं अपराध रजिस्टर को माह अंत तक अद्यतन कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही इस लंबी चली बैठक में पुलिस विभाग में नवाचार के माध्य़म से बालिकाओं में जन-जागृति लाने एवं यातायात सुधार, ब्लेक स्पॉट चिन्हित किये जाकर दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों की अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन व्दारा सराहना की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंदौर जोन इंदौर श्री वरुण कपूर द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर द्वारा निर्मित यातायात नियमों के पालन एवं हेलमेट के उपयोग से ' स्वयं की सुरक्षा का संदेश' देने वाली फिल्म की सीडी का विमोचन भी किया गया।

        इसके साथ ही विगत माहों में त्यौहारों के अवसर पुलिस अधिकारियों के व्दारा अच्छी तरह से कर्तव्य़ निष्पादन करने, विभिन्ऩ जिलों में हत्या एवं लूट जैसे अपराधों को 24 से 48 घंटे की अल्प़ अवधि में सुलझा लेने एवं तत्परता, सजगता के साथ कार्य किये जाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड रेंज, खरगोन, वरिष्ठ़ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पश्चिम)पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पूर्व)पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (मुख्यालय)पुलिस अधीक्षक जिला धार, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर, पुलिस अधीक्षक जिला खंडवा, पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन, पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी एवं पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर की श्री वरूण कपूर, अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन, इन्दौर के व्दारा सराहना की गई एवं इसी प्रकार से निरंतर कार्य किये जाने की समझाईश दी गई।






· रात मे घरों के ताले तोड़कर चोरी व नकबजनी करने वाले चोरो की टोली के सदस्य क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त में · थाना विजयनगर , परदेशीपुरा , हीरानगर , लसूडिया क्षेत्रों कि कालोनीयों मे घर का ताला तोडकर कर चुके हैँ चोरी · आरोपीगण से चोरी के सोने चांदी के जेवरात सहित 08-10 लाख का माल जब्त किया गया। · मुख्य सरगना व उसके साथीयों के विरुध्द थाना हीरानगर व परदेशीपुरा मे दर्जन से अधिक अपराध पंजीबध्द · मुख्य सरगना व उसके साथीगण थानों के निगरानी बदमाश · शहर के बाहरी क्षेत्रों में करते थे चोरी की वारदात · चोरी का माल खरीदने वाला गिरफ्तार · चोरी व नकबजनी की 13 घटनाओं का खुलासा



इंदौर दिनांक 31 अक्टुबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर शहर द्वारा इन्दौर शहर मे हो रही चोरी व नकबजनी की घटना करने वाले चोरो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की एक टीम का गठन किया जाकर शहर मे चोरी व नकबजनी करने वाले चोरो पर कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
                  क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को इस कड़ी मे कार्यवाही के दौरान सूचना मिली की तीन व्यक्ति थाना विजय नगर क्षेत्र मे एक एमआई कंपनी की एलईडी टीवी काफी सस्ते दाम मे बेचने के लिये घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना विजयनगर पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे जहाँ मुताबिक सूचना व हुलिया को तीन व्यक्ती खड़े दिखे जो पुलिस को पास आता देख भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम (1)संजय कुशवाह उर्फ संजू पिता मोहनलाल कुशवाह ,उम्र 32 साल, नि. 1500/20 नंदानगर इन्दौर (2)आकाश उर्फ गोपाल निहोरे,पिता राजू निहोरे ,उम्र 27 साल, नि. 567 बजरंग नगर इन्दौर (3) राहुल पिता रामलाल हरिजन, उम्र 21 साल, नि. सुभाष नगर परदेशीपुरा इन्दौर का होना बताया गया। आरोपीगण के पास मौजूद एलईडी टीवी के संबंध मे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही दिया गया तो तीनो आरोपीगण को थाना विजयनगर लाकर पूछताछ की गयी तब आरोपीगण द्वारा बताया गया की उक्त एलईडी टीवी उनके द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में रात को स्किम नं 74 के एक मकान से चोरी की थी। थाना विजय नगर मे चैक करने पर उक्त टीवी के संबंध मे अपराध क्रमाँक 1018/19 धारा 457,380 भादवि  का पंजीबध्द होना पाया गया । आरोपीगण से उक्त एमआई कंपनी की 32 इंच की एलईडी टीवी थाना विजय नगर के अपराध मे जप्त की गयी तथा आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार किया गया ।
              आरोपी संजय कुशवाह ने पूछताछ पर बताया की वह सवारी आटो रिक्शा चलाता है। उसके विरुध्द थाना हिरानगर मे चोरी , नकबजनी , लड़ाई-झगड़ा , मारपीट, जुआ , अवैध शराब बेचने सहित 15-20 अपराध पंजीबध्द हैं। आरोपी ने बताया की वह वर्ष 2012 से घरों को ताले तोड़कर नकबजनी कर रहा है। उसके साथ उसका साथी राहुल व आकाश भी चोरी किया करते हैं। यह तीनो लोग रात मे उसके सवारी आटो क्रमाँक MP 09 RA 0127 मे टामी रखकर घूमते है, तथा जिस भी घर मे ताला लगा दिख जाता उसमे चोरी किया करते हैं।
               आरोपी द्वारा बताया गया की उन्होंने एक मकान में रात मे ताला तोड़कर चोरी की थी, जिसमे उनके द्वारा सोने चांदी के जेवरात व एक कैमरा चोरी किया था। आरोपी ने उसमे से कुछ सोना एक सुनार अजय गोस्वामी पिता विष्णु गिरी गोस्वामी, उम्र 26 साल ,नि. बी/84 हरिसुख अपार्टमेंट कालानी नगर इन्दौर जिसकी दुकान मांगीलाल दूध वाले के तल घर सराफा बाजार मे है उसे बेचा है। उक्त घटना के संबंध मे तस्दीक करने पर थाना विजय नगर मे अपराध क्रमाँक 116/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द होना पाया गया। उक्त अपराध मे  आऱोपी संजय, राहुल व आकाश से चांदी की तीन जोड पायल 1, एक चांदी का कंमरबंद, एक याशिका कंपनी का कैमरा व सोने के कान के टाप्स एक जोड, दो अंगूठी सोने की ,दो सोने की चैन, एक पेंडल जप्त किया गया तथा आरोपीगण की निशादेही मे आरोपी सुनार जो की चोरी का माल खरीदा करता था, उसके कब्जे से भी सोने के जेवरात जप्त किये गये तथा आरोपी सुनार अजय सोनी को भी विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा मामले मे चोरी का माल खरीदने पर धारा 411 भादवि की इजाफा किया गया। आरोपी संजय से चोरी मे प्रयुक्त उसका सवारी आटो क्रमांक MP 09 RA 0127 भी जप्त किया गया है। आरोपीगण ने बताया की इसके अलावा उनके द्वारा थाना हिरानगर क्षेत्र मे सीएम सेक्न्ड सुखलिया मे दो मकानों मे चोरी की थी, जिसकी तस्दीक करने पर अपराध क्रमांक 648/19 व 655/19 धारा 457 380 भादवि का पंजीबध्द होना पाया गया । आरोपी संजू द्वारा बताया गया की उसने अपने साथीयों के साथ थाना परदेशीपुरा क्षेत्र मे नंदानगर व परदेशीपुरा मे  दो मकानो मे चोरी  की है। घटनास्थल तस्दीक करने पर थाना परदेशीपुरा मे अपराध क्रमाँक 0673/19 ,479/17  धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द होना पाया गया । आरोपीगण द्वारा एक चोरी थाना लसुड़िया क्षेत्र मे कि गयी जिसका घटनास्थल तस्दीक करने पर अपराध क्रमाँक 115/19 धारा 457 भादवि का पंजीबध्द होना पाया गया 
               आरोपी आकाश से पूछताछ पर उसने बताया की वह कक्षा 10वी तक पढा है तथा लाईट फिटिंग का काम करता है। आरोपी पर चोरी नकबजनी, लूट, लडाई-झगडे के कुल 08-10 अपराध पंजीबध्द है। उसके द्वारा अपने साथीयों संजय कुशवाह , राहुल के साथ मिलकर विजयनगर, हिरानगर, लसूड़िया तथा परदेशीपुरा क्षेत्र में करीब 7 चोरी करना बताया है। आरोपीगण से अपराध का मश्रुका भी बरामद किया गया है। आरोपी ने बताया की वह संजय कुशवाह के साथ मिलकर वर्ष 2012 से चोरी की घटनायें कर रहा है। चोरी का माल वह अजय सोनी को बेच दिया करता था ।
                आरोपी राहुल ने पूछताछ पर बताया की वह फोटोग्रॉफी का काम किया करता है, तथा दो वर्ष से संजय व राहुल को जानता है। संजय व आकाश ने उसे लालच दिया की यदि वह भी उनके साथ चोरी करने जाया करेगा तो उसे अच्छा पैसा मिला करेगा, उनकी बातो मे आकर राहुल ने भी उनके साथ ऑटो मे चोरी करने जाना शुरु कर दिया।
                            आरोपी सुनार अजय गोस्वामी,पिता विष्णु गिरी गोस्वामी उम्र 26 साल, नि. बी / 84 हरिसुख अपार्टमेंट कालानी नगर इन्दौर ने पूछताछ पर बताया की उसकी सुनार की दुकान मांगीलाल दूध वाले के तलघर मे सराफा मे है। वह संजय से करीब 2 साल से चोरी का माल खरीद रहा था। वह शराब पीने का आदि है इसलिये वह इस प्रकार से चोरी का माल खरीदकर अय्याशी मे पैसा खर्च किया करता था।
             क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को तीन शातिर चोर नकबजन पकड़ने व नकबजनी मे चोरी गया 08 से 10 लाख रुपये से अधिक का माल बरामद करने मे सफलता हासिल हुयी है । आरोपीगण का पीआर प्राप्त कर अन्य चोरीयों का मश्रुका बरामद किया जाना है तथा अन्य चोरी व नकबजनी की अन्य वारदातो के संबंध मे भी पूछताछ की जाना है






आपरेशन उजागर मे मिली उल्लेखनीय सफलता- · ग्राम पालिया ,हातोद मे हुये अंधेकत्ल का पर्दाफाश · अरविंद हत्याकांड मे बडा खुलासा, 4 आरोपी (मय एक शुटर) के गिरफ्तार · 20 लाख की सुपारी लेकर दिया गया था हत्याकांड को अंजाम · वारदात मे प्रयुक्त देशी पिस्टल , चाकू एंव मोबाईल जप्त



इन्दौर दिनांक 31 अक्टुबर 2019- श्री वरूण कपूर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन द्वारा सम्पूर्ण जोन मे चलाये जा रहे अनसुलझे हत्या के प्रकरणो को सुलझाने की मुहीम आपरेशन ऊजागर मे एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। दिनांक 21.10.19 को थाना हातोद के ग्राम पालिया में मृतक अरविन्द परमार के जघन्य हत्याकान्ड को श्री वरूण कपूर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा गठित की गई विशेष जाँच टीम व्दारा सफतापूर्वक सूलझाया लिया गया हैं।
घटना का विवरण- दिनांक 21.10.19 को शाम 6.00 बजे थाना हातोद के ग्राम पालिया मे मृतक अरविंद पिता मूलशंकर परमार निवासी वेंकटेश विहार कालोनी इन्दौर  थाना ऐरोड्रम व उसका कालोनाईजर पार्टनर मनोज पिताविक्रम सिंह निवासी पालिया अपने विनायक कंट्रक्शन के आफिस मे बैठे थे, उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकल से आये और मृतक अरविंद परमार का पूछा व अरविंद द्वारा हा करने पर उस पर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर करके गोली मार दी। व दुसरे व्यक्ति ने पिस्टल से मनोज पटेल को जान से मारने की नियत से गोली मार दी, जो मनोज पटेल के बचाव करने पर हाथ मे गोली लगी थी। मनोज पटेल आफिस से अपना बचाव कर भाग गया और मृतक अरविंद को दोनो अज्ञात व्यक्तियो ने चाकूओ से लगातार वार कर हत्याकर मोटरसाईकल से फ़रार हो गये। वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा तत्काल घटना स्थल के आसपास सर्चिंग की कार्यवाही कराई गई प्रकरण मे अपराध क्रमांक 179/19 धारा 302,307,34 भा द वि का अपराध कायम किया गया ।
 श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर के निर्देशन मे प्रथक प्रथक  6 टीमे  घटित कि गई थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम  श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री  पश्चिम क्षेत्र जोन  2 व्दारा सतत प्रकरण की मोनिटरिंग की गई जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा (भा.पु.से)  श्री पुनित गेहलोत व नगर पुलिस अधीक्षकगाँधीनगर श्रीमति सौम्या  जैन, थाना, प्रभारी हातोद, श्री आर.सी.भास्करे ,थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक पाटीदार  ,थाना प्रभारी गाँधीनगर संजय बैस  व क्राईम ब्रांच के उनि रघुनाथसिहं शक्तावत ,थाना हातोद उपनि.रमेश चौहान ,थाना गाँधीनगर सउनि रामसेवक मीणा, क्राईम ब्रांच के सउनि सौभाग्यसिहं ,प्र,आर.2729 भागवत कोली ,आर. 898 विनोद पटेल , आर.792 अनिलसिहं बिसेन ,आऱ.4002 धीरज पांडे ,आर,2751 योगेश डाबी थाना हातोद के  आर आर.1046 शैलेन्द्रसिहं बघेल ,आर.1736 मयलकांत ,आर.1924 संजय पटेल,आर, 3440 मनीष आर.3432 मनोज,आर.1309 विपिन पाठक, आर.2345 धर्मेन्द्र ,आर.1990 पवन पांडे , के द्वारा लगातार प्रकरण मे  जांच कर उल्लेखनीय कार्य किया गया 
टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास पुछताछ की गई ,मृतक अरविन्द परमार के व्यवसाय के सम्बंध मे जानकारी एकत्रित कि गई । विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ की मृतक अरविन्द परमार के व्दारा  ग्राम पालिया मे सुपर सिटी नाम से कालोनी बनाई जा रही थी । जिसमे जमीन के सम्बधं मे दिलीप चौधरी से उक्त कालोनी की जमीन के लिये रेशो एग्रीमेन्ट किया गया था । पूर्व मे दिलीप चौधरी का  उसी  जमीन के सिलसिले मेअमन पिता मोहन निवासी पालीया व उसके साथी शशिकांत पिता माखनलाल व नयन पिता माखनलाल मण्डलोई  निवासी पालिया से रूपयो का लेन देन था जिसमे दिलीप चौधरी ने अपनी चार बीघा जमीन का पावर एग्रीमेन्ट 11 माह के लिये अमन और उसके साथीगणो के साथ  किया था जिसको चुकाने के लिये दिलीप व्दारा अमन को 21-21 लाख  कुल 42 लाख रूपये अमन, नयन और शशिकांत को दिये गये थे। दिलीप व्दारा उक्त पैसा देने के लिये मृतक अरविन्द से कालोनी की पार्टनरशीप कर उक्त राशि प्राप्त की गई थी।  इसी बात को लेकर अमन ,नयन और शशिकांत के द्वारा मृतक अरविंद से रंजिश रखी थी कि अगर मृतक अरविंद परमार  दिलीप चौधरी को पार्टनर बनाकर उक्त राशि नही देता तो उसकी चार बीघा जमीन यह लोग हडप लेते ।
घटना को अंजाम देने के लिये दिनांक 14.10.19 को अमन (जो पूर्व मे भी थाना हातोद के अपराध 99/13 धारा 307 भादवि का आरोपी है), उसका सेन्ट्रल जेल मे साथ रहने वाला साथी अर्जुन पिता भागीरथ  निवासी बागणगंगा,  नयन  और शशिकांत   के द्वारा शंकर के खेत पालिया मे पार्टी की गई थी। और वहां पर ही इन लोगो व्दारा अरविन्द परमार कि हत्या करने का षडयंत्र रचा था और तभीअरविन्द परमार की हत्या करने के लिये  अमन,नयन और शशिकांत ने अपने साथी अर्जुन को 20 लाख रुपये सुपारी देने का बोला था। इन सभी का उद्देश्य था  की अरविन्द परमार की हत्याकर दिलीप चौधरी की चार बीघा जमीन को हडप लेंगे और आपस मे बटबारा कर लेंगे।
 घटना को अंजाम देने के लिये योजनानुसार दिनांक 15.10.19 की  रात्रि  मे  अमन व्दारा  जानबुझकर ग्राम पालिया मे विक्रम मंडलोई पर गोली चलाई गई जिससे थाना हातोद पर अपराध क्रमांक 175/19 धारा 307.294 भादवि का पंजीबध्द किया गया था और आरोपी अमन को दिनांक 16.10.19 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। घटना दिनांक 21.10.19 को अमन  का  साथी अर्जुन पिता भागीरथ निवासी बाणगंगा और उसका एक साथी  सोनु उर्फ सिगरेट  निवासी  बांणगंगा ने योजनानुसार मोटर सायकल से 5.30 बजे करीबन हातोद आये और हातोद मे  नयन और शशिकांत से अमन के खलिफा ढाबा मे मिले। उसी समय   शशिकांत ने मोबाईल से शुभम पिता माणिक निवासी पालिया को फोन कर मृतक अरविन्द का लोकेशन पुछा तो शुभम ने अरविन्द परमार का उसके आफिस मे होना बताया उसके बाद अर्जुन और उसका साथी सोनु उर्फ सिगरेट मोटर सायकल सेग्राम पालिया मृतक अरविन्द परमार के आफिस पहुचें मे घुसकर अरविन्द का नाम पुछा  मृतक अरविन्द व्दारा बताने परअर्जुन ने जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया और अरविन्द पर गोली चलाई  व उसका साथी सोनु ने पिस्टल से मृतक अरविन्द का कोलोनाईजर पार्टनर मनोज पटेल को जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमे मनोज पटेल को दाहिने हाथ मे गोली लगी और  मनोज अपनी जान बचाने बाहर की ओर भागा । तब अर्जुन व सोनु दोनो ने मिलकर मृतक अरविन्द को चाकू से लगातार कई बार  किये और अरविन्द परमार कि हत्या कर अर्जुन और सोनु दोनो मोटर सायकल से भाग गये । 
पुलिस व्दारा नयन, शशीकांत एवं शुभम को गिरफ्तार कर पूछताछ कर दबिश देकर एक शुटर सोनू उर्फ सिगरेट को गिरफ्तार कर लिया। सोनु कि निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त हथियार और सुपारी के 5000/रुपये जप्त किये। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के व्दारा फरार आरोपी अर्जुन पिता भागीरथ पंवार निवासी बांणगंगा के फरार होने से आरोपी अर्जुन कि गिरफ्तारी हेतु दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया ।
इस घटना मे लिप्त चार आरोपीगण 1 शशिकांत पिता माखन लाल निवासी पालिया 2 नयनपिता माखन लाल मण्डलोई निवासी पालिया, 3. शुभम पिता माणक निवासी पालिया, 4. सोनु पिता बलवीर निवासी बाणगंगा को गिरफतार किया गया है तथा प्रकरण मे आरोपी अर्जुन पिता भागीरथ पवार निवासी बाणगंगा फरार है। एवं अमन पिता मोहनलाल निवासी पालिया के सबंध मे जो न्यायालीन अभिरक्षा मे है उससे पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त हत्याकांड खुलासा करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान एडीजी महोदय इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा 20 हजार रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।