Sunday, April 4, 2010

क्राईम ब्रॉच ने अवैध हथियार के सौदागर को पकडा

इन्दौर- ४ अपै्रल २०१०- इन्दौर शहर में अपराधियों में अवैध हथियार रखने की बढती प्रवृती को देखते हुऐं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउसकर ने अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी को निदेशित किया कि सुरागरशी कर अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करे, श्री अरविंद तिवारी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मनीषराज सिह भदौरिया व उनकी टीम के आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. दीपक पवांर, आर. रज्जाक खान, आर. रण्वीरसिह, आर. चरणसिह, को कार्यवाही हेतू लगाया गया, उक्त टीम द्वारा सुरागरशी कर मुखबीर से सूचना प्राप्त किया कि थाना राजेन्द्र नगर क्षैत्र में दो व्यक्ति जो की अवैध हथियार खरगोन तरफ से लाकर बेचने का काम करते है। अभी कुछ हथियार लेकर किसी को बैचने के फराक में घुम रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हूऐं क्राईम ब्रॉच की टीम द्वारा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री जयन्तसिह राठौर की टीम के स्टाप को साथ घेराबन्दी कर दो व्यक्ति को पकडा, नाम पता पुछने पर एक ने अपना नाम जितू पिता मोहनलाल गौड उम्र २६ साल नि. २६ आलापुरा इन्दौर तथा दुसरे ने अपना नाम इमरान पिता सराफत खान उम्र २४ साल नि. मोती तबेला इन्दौर  बताया । दोनो की मोके पर तलाशी लेने पर दोनो के पास १-१ कटट मिला १ कटट ३१५ बोर का तथा दुसरा १२ बोर का पाया गया । मौके पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर उक्त कट्टा दोनो से पृथक-पृथक  जप्त कर थाने ले जाकर कार्यवाही की गई । आरोपियों से पारंभिक पुछताछ करने पर उक्त कट्टा खरगोन तरफ के सिकलीकर से लाना बताया जा रहा है। इनसे अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीया प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है।

मोटर सायकल चुराते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर- ४ अपै्रल २०१०- दिनांक २ अपै्रल २०१० को १९ बजे पुलिस देपालपुर थाना क्षैत्रान्तर्गत देपालपुर निवासी प्रवीण पिता शंकरलाल धाकड (३८) की रिपोर्ट पर यही ग्राम गोतमपुरा निवासी भगवानसिह पिता कालूसिह तथा इसके भाई लाखनसिह पिता कालूसिह के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक २ अपै्रल २०१० को १८.३० बजे ग्राम धाकडपुरा देपालपुर से फरियादी प्रवीण धाकड की मोटर सायकल एमपी०९/एमएच/३८९६ को दोनो आरोपीगण भगवानसिह तथा लाखन चुराकर भाग रहे थे जिन्हे फरियादी प्रवीण धाकड द्वारा आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस देपालपुर द्वारा दोनो आरोपी भगवानसिह तथा इसके भाई लाखन को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उक्त मोटर सायकल बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन अपराधी एवं १४४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१स्थाई, ०१ फरारी, ३१ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०१ फरारी, ३१ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०१ फरारी, ३१ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०३ अपै्रल २०१० को ग्राम भाटखेडी से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम भाटखेडी निवासी अनिल पिता हरीराम (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रैल २०१० को केसरबाग रोड इन्दौर से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी विजय पिता माधव सोंलकी (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।    पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ०३ अपै्रल २०१० को ग्राम माचल इन्दौर से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सतपालसिह पिता सुरेन्द्रसिह (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०३ अपै्रल २०१० को भील कालोनी मूसाखेडी इन्दौर से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही चैनसिह पिता रामाजी (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त दो गिरफ्तार

पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ७३ अभिनन्दन नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही शारदा नगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता चिंरोजीलाल तथा जितेन्द्र पिता नाथूलाल भोई को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३ हजार २०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां व मोबाइल फोन बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टाएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित चार युवक गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०३ अपै्रल २०१० को नीलकमल टाकीज के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही सांईनाथ कालोनी इन्दौर निवासी मंजा वली पिता गोविन्द वाली, राहुलगांधी नगर इन्दौर निवासी लाखन पिता मोहनलाल सालवी, तथा अहिल्यापल्टन इन्दौर निवासी सोनू पिता मधुराव को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया गया।    पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०३ अपै्रल २०१० को गांधीनगर बस स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही गांधीनगर इन्दौर निवासी कुन्दर पिता करण नायक को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज की मांग को लेकर पति व सास के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक ४ अपै्रल २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २ अपै्रल २०१० को १७ बजे गंगानगर इन्दौर निवासी खुशबू पिता पंकज बागोरा (२५) की रिपोर्ट पर सुविधीनगर इन्दौर निवासी इसके पति पंकज पिता सोहनलाल तथा सास जमुनाबाई पति सोहनलाल के विरूद्ध धारा ४९८ए ,३२३.५०६. भादवि तथा ४ क दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया खूशबू की शादी दिनांक २५ नवम्बर २००७ को हुई थी, तथा शादी में फरियादिया के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद भी महिला का पति पकंज व सास जमुनाबाई दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस महिला थाना द्वारा दोनो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।