Thursday, August 20, 2015

ऑनलाइन सट्‌टा खेलते, चार आरोपी गिरफ्‌तार, आरोपिायों से तीन कम्प्यूटर, दो मोबाईल एवं 7 हजार 500 रू. नगदी बरामद


इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2015-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा ऑनलाइन सट्‌टा खेलने वाले चार आरोपियों को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णाक्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.08.15 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि, प्रभु नगर अन्नपूर्णा रोड़ पर मोबाईल की दुकान पर कुछ लोग ऑनलाइन सट्‌टा खेलते है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई तों, वहां पर मोबाईल की दुकान के आड़ में सट्‌टा चलाते, जगन पिता राजेन्द्र अग्रवाल और विशाल पिता कैलाश यादव तथा इनके पास सट्‌टा लगाने वाले ग्राहक लोकेश एवं सुनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन कम्प्यूटर, दो मोबाईल फोन तथा 7 हजार 500 रू. नगदी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी जगन अग्रवाल एवं विशाल यादव ने बताया कि वे दिनेश मित्तल द्वारा प्रदाय करने वाली आईडी पर ऑनलाइन सट्‌टा चलाते है। पुलिस द्वारा दिनेश मित्तल की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्‌तार कर, जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री दिलीप गंगराडे़ के मार्गदर्शन में उनकी टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

ए.बी. रोड़ पर की गई लूट के तीनों आरोपी गिरफ्‌तार, लूटी गई पल्सर मोटर सायकल बरामद

इन्दौर-दिनांक 20अगस्त 2015-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा ए.बी. रोड़ पर की गई लूट के तीन आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना क्षिप्रा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.08.15 को फरियादी मोहसीन पिता हबीब मंसूरी निवासी 87 नौशराबाद कालोनी, जिला देवास अपनी पल्सर मोटर सायकल क्रं एमपी/09/एमजी/6466 पर अपने दोस्त के साथ इन्दौर से देवास जा रहे थे। तभी रास्तें में रात्रि 1.15 बजे, एबी रोड़ अर्जुनबड़ौद चौराहे पर, तीन अज्ञात बदमाशों ने फरियादी की मोटर सायकल के सामने अपनी कार अड़ाकर उन्हे रोका व उनके साथ मारपीट कर, फरियादी की पल्सर मोटर सायकल, दो मोबाईल व नगदी 700 रू. लूटकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना क्षिप्रा द्वारा अप.क्रं. 216/15 धारा 394, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, उन्हें पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी क्षिप्रा श्रीमती राममूर्ति छाबनिया के नेतृत्व में आरोपियों की पतारसी हेतु टीम गठित की गई।पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के सबंध में मुखबिर द्वारा सूचना मिलनें पर, उन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम 1. लाखन पिता जगन्नाथ चौहान निवासी महूंखेड़ा हाटपीपल्या जिला देवास, 2. विष्णु पिता आत्माराम निवासी 293 महांकाल कालोनी जिला देवास तथा 3. संजय उर्फ संजू पिता कैलाश मालवीय निवासी लसूड़िया परमार इन्दौर बताया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्‌तार कर, इनसे लूटी हुई पल्सर मोटर सायकल बरामद की गई है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा श्रीमती राममूर्ति छाबनिया एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 132 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 20 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-

                                              02 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                          09 गैर जमानती वारन्टी, 30 गिरफ्तारी तथा 137 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अगस्त 2015 को 09 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 137 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 20 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 83 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                               03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 17संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                 17 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अगस्त 2015 को 17 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 118 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                        सट्‌टे गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2015-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2015 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, गली नं. 01 ऋषि पैलेस राऊ से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, 255 ऋषि पैलेस इंदौर निवासी राजू पिता गंगाराम लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 940 रूपये नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2015 को, 22.15 बजे, सचिन के घर के सामने ग्राम भरडिया से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिला  52/13 छीपा बाखल शीतलामातामंदिर की गली मल्हारगंज इंदौर निवासी राजू पिता सोहन ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपये तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2015 को, 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रिंग रोड प्रतिक्षा ढाबे के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी मनीष उर्फ डेंडू पिता मोहन मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।