Thursday, January 20, 2011

आरक्षक जीडी की लिखित परीक्षा के समय में परिवर्तन दिनांक ३० जनवरी २०११ को ०९.०० बजे से ११.०० बजे के स्थान पर दोपहर १२ः०० बजे से ०२ः०० बजे तक

इन्दौर -दिनांक २० जनवरी २०११- पुलिस महानिरीक्षक झोन इंदौर झोन श्री संजय राणा ने बताया कि इन्दौर ज+ोन के भर्ती विज्ञापन में आरक्षक जीडी की लिखित परीक्षा का समय पूर्व में दिनांक ३० जनवरी २०११ को प्रातः ०९ः०० बजे से ११ः०० बजे तक विज्ञापित किया गया था, उक्त समय को परिवर्तित कर दोपहर १२ः०० बजे से ०२ः०० बजे तक किया जाता है। लिखित परीक्षा नेहरु स्टेडियम, इन्दौर में ली जावेगी।

आरक्षक-चालक एवं आरक्षक ट्रेडमेन के उम्मीदवारों की ट्रेड परीक्षा दिनांक २७ से २९ जनवरी २०११ तक डी.आर.पी. लाईन इन्दौर में

इन्दौर -दिनांक २० जनवरी २०११- पुलिस महानिरीक्षक झोन इंदौर झोन श्री संजय राणा ने बताया कि जिला पुलिस बल इन्दौर ज+ोन/पुलिस प्रशिक्षण शाला इन्दौर/विशेष शाखा संवर्ग (पुलिस मुख्यालय भोपाल)/जीआरपी इन्दौर के वे उम्मीदवार जो शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाये गये हैं, उनमें से आरक्षक-चालक एवं आरक्षक ट्रेडमेन के उम्मीदवारों की ट्रेड परीक्षा दिनांक २७ से २९ जनवरी २०११ तक डी.आर.पी. लाईन इन्दौर में प्रातः ८ः०० बजे से ली जावेगी।

०४ आदतन १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २० जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २० जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ जनवरी २०११ को ०७ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २० जनवरी २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १९ जनवरी २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेनरोड सुनाला पुलिया के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम सुनाला के रहने वाले शंकर पिता नानूराम कलोता (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की ०५ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १९ जनवरी २०११ को १७.०० बजे ७ मील कपास फैक्ट्री के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ८ मील हासाखेडी निवासी मदन पिता शंकरलाल बलाई (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १९ जनवरी २०११ को १६.०० बजे सिमरोल रोड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अषोक पिता हुकुमचंद्र वर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले २० युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० जनवरी २०११- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक १९ जनवरी २०११ को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पातालपानी में बने टापरे से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजय, सुनील, जितेन्द्र, जयदीप, कमल, आबिद, युनूस खान, अनूप, मनोज, मनीष तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९५ हजार ९०० रूपये नगदी, ११ मोबाईल फोन व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १९ जनवरी २०११ को २२.१५ बजे देवास नाका इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रकाष, महेन्द्र, देवकरण, गणेष तथा महेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५९० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १९ जनवरी २०११ को १०.३० बजे गोमटगिरी ग्राम कछानिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हरिओम तथा मुकेष बागरी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १९ जनवरी २०११ को १३.०० बजे ग्राम खडोनिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मदन तथा मेम्बर पिता नारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।