Thursday, March 11, 2010

हम्माल संघ की बैठक आयोजित

इन्दौर- दिनांक ११ मार्च २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे आज हम्माल संघ यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक लेवर कमिशनर पी.के.दास, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसहि, द्वारा ली गयी, जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर विट्टू सहगल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पकज पाण्डे एवं थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली अशोक रंगशाही, थाना प्रभारी रावजीबाजार राजेशसिह बघेल, थाना प्रभारी जूनीइन्दौर आनन्द यादव, थाना प्रभारी संयोगितागंज, एस.एम.जैदी, थाना प्रभारी भवॅरकुआ आर.एस.झाला, थाना प्रभारी परदेशीपुरा संतोष भदौरिया, आदि उपस्थित होकर हम्माल यूनियनो के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान यह दिशानिर्देश तय किये गये कि यूनियनो के पदाधिकारी अपना-अपना रजिस्टे्रशन , बायलॉज, आदि को संम्बधित पुलिस थानो मे जमा करावेगें, यदि किसी यूनियन का बैंक अकाउन्ट है तो वह उसकी ऑडिट रिपोर्टस को भी प्रस्तुत करेगें। यूनियन के पदाधिकारियो को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की, किसी भी स्तर पर असंवैेधानिक, अनेतिक व अशोभनीय कृत्य बर्दाश्त नही की जावेगा , यदि इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो उसे संम्बधित थाने पर सूचित करे, अन्यथा सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

१० हजार रूपये का ईनामी, फरार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस खजराना को दिनांक ११ मार्च २०१० की सुबह ०८.३० बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गोरे रंग का जो गेरू रंग की शर्ट व मटमैले कलर का पेन्ट पहिने है तथा हाथ में सफेद रंग के थैले मे गांजा लिये कनाडिया रोड खान कम्पाउण्ड के सामने खडा है, जो किसी को अवैध गांजा बेचना चाहता है, इस सूचना पर खजराना पुलिस की टीम के उप निरीक्षक राजकुमार यादव, व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा तत्तपरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त घटना स्थल से आरोपी धर्मेन्द्र ठाकुर उर्फ पप्पू पिता देवीसिह उर्फ कैलाश ठाकुर (२८) निवासी ६७ श्रद्धाश्री कालोनी बर्फानीधाम के पास इन्दौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से ३ किलो ३०० ग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा १० हजार रूपये का इनाम पूर्व में घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा इस आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, लेकिन इसकी दहशत के कारण कोई सूचना देने के लिये तैयार नही था। आरोपी धर्मेन्द्र ठाकुर के द्वारा थाना खजराना के महत्वपूर्ण अपराध जिसमें विनोद बौरासी को धर्मेन्द्र ने अपनी पे्रमिका ज्योति भालसे के घर पर जान से मारने की नियत से कट्टे से गोली मार दी थी जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उक्त घटना मे प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है । इसी प्रकार देवीजी की पूजा के समय तीन माह पूर्व गुण्डो ने रामकृष्णबाग में मारपीट की थी उक्त प्रकरण में भी आरोपी धर्मेन्द्र फरार था। पुलिस एमआयजी कालोनी को भी इसके विरूद्ध दर्ज प्रकरणो मे भी आरोपी धर्मेन्द्र की तलाश थी।
पुलिस खजराना द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

चाकू सहित जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०१० के १४.४५ बजे बाराभाई मोहल्ला इन्दौर निवासी मनोज पिता मानसिह धानक के विरूद्ध धारा १४ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम व २५ आर्म्सक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।  पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मनोज धानुक की आदतन अपराधिक गतिविधियो के चलते जिलाधीश इन्दौर द्वारा एक वर्ष के लिये जिला बदर किया गया था जिसका उल्लघंन करते हुए आरोंपी मनोज धानुक को कल दिनांक १० मार्च २०१० को १४ बजे जोशी मोहल्ला इन्दौर से पकडा गया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा इसकी तलाशी ली गई तो इसके कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया गया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।

मकान का ताला तोडकर गैस टंकी चुराते हुए दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०१० को २१.४५ बजे विष्णु थामस पिता थामस जोश (३६) निवासी ५२२सुखलिया इन्दौर की रिपोर्ट पर आरोपी राकेश चौधरी निवासी खातीपुरा  तथा सुरेन्द्र निवासी रूपनगर इन्दौर के विरूद्ध धारा ४५७/३८०भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ,ारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त दोनो आरोपियो द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०१० के २१ बजे फरियादी के मकान का ताला तोडकर एक गैस की टंकी चुराकर ले जा रहे थे जिन्हे मौके पर ही पकड लिया। पुलिस हीरानगर द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

टैलीफोन की केवल वायर चुराते हुए दो गिरफ्तार

पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०१० को १४.३० बजे किशोर पिता रमेश साहु (३१) निवासी ३१३ ए महालक्ष्मी नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर आरोपी निहालसिह पिता जीवनसिह सिसौदिया (१९) निवासी ६३/५ गणराज नगर खजराना इन्दौर, तथा हितेन्द्र पिता जगनलाल तबडी निवासी १२ पार्वतीनगर खजराना इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त दोनो आरोपियो द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०१० के १४ बजे फरियादी  रिलायन्स टैलीफोन कम्पनी के वायर १२ मीटर कीमती १२ हजार रूपये कीमत के चुराकर ले जा रहे थे जिन्हे मौके पर ही पकड लिया।
पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१० आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार   किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

७६ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ७६ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ७६ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १० मार्च २०१० को ए.बी.रोड रसोमा चौराहा इन्दौर से मोटर सायकल एमपी-०९/एमजी/३००१ पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम टोंककला जिला देवास निवासी पप्पू पिता गौरीशंकर (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पॉच हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद व उक्त मोटर सायकल बरामद की हैं।
पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०१० को बियावानी ग्राम बागोदा तलाई से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लालसिह पिता मानसिह (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर, देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस ऐरोड्र द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०१० को नगीननगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही व्यासनगर इन्दौर निवासी सीताराम पिता किशनलाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९ हजार ६०० रूपये कीमत की ८० बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस सांवेर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १० मार्च २०१० को ग्राम केसरीपुरा सांवेर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही सुनील, रमेश, दिनेश, तथा ओमप्रकाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७८५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १० मार्च २०१० को नगीननगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही व्यासनगर इन्दौर निवासी सीताराम पिता किशनलाल लोधी (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ हजार ५०१ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०१० को भील कालोनी माता मन्दिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले भील कालोनी इन्दौर निवासी मानसिह पिता प्रहलाद भील (४५), तथा भूरासिह पिता रूपसिह (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ७५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस एम०जी०रोड द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०१० को गंजीकम्पाउण्ड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के जगमपुरा इन्दौर निवासी दिनेश पिता हुकमचन्द, नगर निगम रोड इन्दौर निवासी राधेश्याम पिता गौरेलाल, तथा सबनीस बाग कालोनी इन्दौर निवासी सुन्दरसिह पिता हरीसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १० मार्च २०१० को कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले भगवतीनगर गौरीनगर के पास इन्दौर निवासी अनिल पिता रामनरेश यादव (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०१० को नगीन नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही जयश्रीनगर इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता दुलेसिह (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।