Friday, April 26, 2019



· ट्रक में भरकर अवैध रूप से ले जायी जा रही 75 लाख रूपये की 1000 पेटी अवैध शराब ट्रक सहित, पुलिस थाना तेजाजी नगर की कार्यवाही में जप्त।



·        आरोपी ट्रक चालक पुलिस की गिरफ्त में।
·        इतनी भारी मात्रा में ले जायी जा रही शराब के बारें की जा रही है, विस्तृत पूछताछ।

इन्दौर-दिनांक 26 अप्रैल 2019- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्‌देनजर व अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में अवैध शराब व मादक पदार्थो की अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन-3 इंदौर, डॉ. प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा थाना क्षैत्र स्थित रालामंडल बायपास रोड, इंदौर से भारी मात्रा में ले जायी जा रही अवैध शराब से भरे ट्रक को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
आज दिनांक 26.04.2019 को पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा सघन चैकिग की जा रही थी, इसी दौरान रालांडल बायपास रोड इंदौर पर ट्रक क्रमांक MP-09/HF-3827 को अवैध रूप से शराब ले जाते हुए चालक दिनेश पिता मोहनलाल खाती उम्र 43 साल नि. ग्राम रावडिया पोस्ट सिया जिला देवास को पकड़ा गया। ट्रक में कुल 1000 पेटी अंग्रेजी शराब किमती 75 लाख रूपये अवैध शराब पायी गयी, जिसे ट्रक सहित जप्त कर आऱोपी को गिरफ्तार किया गया। जिस पर से थाना तेजाजी नगर पर अप.क्र. 203/19 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मालमा दर्ज कर आरोपी से जप्त शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी चालक से पूछताछ के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री नीरज कुमार व उनकी टीम के उनि के.एस. सोलिया, प्र.आर.1947 दीपक चौधरी ,प्र.आर.2411 दिनेश गोयल,आर.636 डेनियल, आर.2229 मनोहर,आर.3678 सुरेशनाथ,आर.2000 शकील शेख,आर.2053 जफर , आर.3666 गोविन्दा की सराहनीय भूमिका रही।



छात्र-छात्राएं अपने भविष्य निर्माण की पढ़ाई के साथ-साथ, यातायात नियमों के प्रति भी हुए जागरूक



इन्दौर-दिनांक 26 अप्रैल 2019- शहर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व बेहतर यातायात व्यवस्था के लिये आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा लगातार, स्कूल/कॉलेज व संस्थानों में जाकर, उनसे इस संबंध में जनसंवाद स्थापित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 26.04.2019 को इन्दौर यातायात पुलिस व्दारा भवंरकुआ चौराहा के पास स्थित पी.एस. एकेडमी में एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के मुखय आतिथ्य में किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर, श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री हरि सिंह रघुवंशी, श्री हरिवंश कन्औहा, श्री बसन्त कौल एवं श्री उमाकान्त चौधरी तथा पी.एस.अकादमी के संचालक श्री प्रदीप श्रीवास्तव सहित लगभग 1230 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के दौरान अपने उद्‌बोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकइन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र व्दारा सभी को यातायात के नियमों के प्रति संवेदनशील रहने एवं स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने गए उपाय बतातें हुए बताया कि यदि हम सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर गौर करेगें तो हमे उसके पीछे बड़ी ही छोटी-छोटी गलतियां पता चलेगी, जैसे कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर नहीं चलना,  चार पहिया वाहन मैं सीट बेल्ट लगाकर नहीं चलना, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग करनाशराब या नशे मैं वाहन चलाना ओवर स्पीड ओवर टेकिंग आदि आदि। उन्होने छात्र-छात्राओं की उपयोगिता व उनके महत्व के बारें में समझाते हुए बताया कि, हम अपने परिवार व देश के लिये कितने महत्वपूर्ण है। जब भी किसी प्रकार की दुर्घटनाओं में जब अपने परिवारजनों/मित्रों को सदा के लिए खो देते हैं तो हमें एहसास होता है कि यह छोटी-छोटी सावधानियां किस तरह से हमारे जीवन को बचाने के लिए सहायक होती हैं। पूरे परिवार समाज व देश की जिम्मेदारी आप सभी पर है। कृपया अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहें व सजग रहें। युवाओं में नशे में वाहन चलाने, तेज रफ्तार में वाहन चलाने मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने की प्रवृत्ति की अधिकता रहती है, जोकि दुर्घटनाओं का कारण होता है। कृपया आप इन बातों का ध्यान रखे व अपने समय का सदुपयोग कर, उसका अपने भविष्य के निर्माण में बेहतर उपयोग करें।
इस अवसर पर उन्होने सभी को कहा कि, कोई भी ऐसी बात जो आपको लगता है की पुलिस को सूचित करना चाहिए तो हमें जरूर बताएं। छात्राएं भी सावधानी के साथ रहे तथा अपने साथ होने वाली किसी भी छेड़खानी, घटना व इस प्रकार की समस्या के लिए आप बेझिझक पुलिस के पास आएं व हमारे हेल्पलाइन नंबर डायल-100, वी.केयर.फोर यू. महिला हेल्प लाईन, कंट्रोल रूम व थानें आदि के नंबरों पर आप संपर्क करें। 
पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी व्दारा भी सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के बारें में समझाईश देते हुए बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने क्योंकि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु सिर की चोट के कारण ही होती है।
कार्यक्रम के अन्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र कुमार जैन व्दारा उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु '' शपथ '' दिलवाई गयी।







· कॉलेज के छात्र-छात्राओं को, एडीजी इंदौर ज़ोन ने बताएं, सायबर अपराधों से बचने के तरीके।



·        साइबर अपराध जागरूकता हेतु यह था, “Black Ribbon Initiative”  की 309 वीं कार्यशाला का आयोजन।

इन्दौर-दिनांक 26 अप्रैल 2019-वर्तमान परिवेश में बढ़ते सायबर अपराधों की रोकथाम व इनसे बचाव के तरीकों से आमजन को अवगत करवाने के उद्‌देश्य से, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंदौर झोन, इंदौर श्री वरूण कपूर द्वारा “Black Ribbon Initiative”  के तहत सायबर जागरूकता अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। इस लोकप्रिय अभियान की 309 वीं कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 26.04.19 को काम्फीडर्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्‌यूशंस (आईसेक्ट कॉलेज) इन्दौर के सभागृह में किया गया जिसमें 185 छात्र-छात्राओं व फेकल्टी ने भाग लिया व सायबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री वरूण कपूर, अमनि इंदौर ज़ोन द्वारा सायबर अपराध बढ़ने के कारणों को विस्तृत रूप से समझाया गया । सायबर अपराध बढ़ने का कारण सुरक्षा के मापदंड नहीं अपनाना, नियमों की जानकारी न होना एवं असली दुनिया के मापदंड वर्चुअल वर्ल्ड में अपनाना ही सायबर अपराध बढ़ने का मुख्य कारण है। यह युग इंफरर्मेशन का युग है, जिसके पास जितनी ज्यादा जानकारी होगी वह उतना ही सशक्त होगा। आजकल अपराधी भी हमारी सोशल मीडिया की हर गतिविधियों पर नजर रखते है, हमारे द्वारा सोशल मीडिया पर शेअर की गई जानकारी का उपयोग कर सायबर अपराध को अंजाम दे रहे है। इसलिये अपनी महत्वपूर्ण व व्यक्तिगत जानकारियां सोशल मीडिया पर शेअर न करें। जब आप किसी एप को डाउनलोड करते हैं तो उसके टर्म्स एंड कंडीशंस को मानने के लिये दिये गये एग्री ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ही वह डाउनलोड होता है, इसलिये इनकी टर्म्स एंड कंडीशंस को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आगे बढ़े। वैसे सभी कंपनिया सिक्युरिटी का ध्यान रखती है, परंतु किसी गलत हाथ में आपका डाटा पहुंच गया तो उसका उपयोग कर किसी भी प्रकार के अपराध को अंजाम दिया जा सकता है। केंब्रिज एनालिटिका का उदाहरण देते हुए यह बताया कि उन्होंने फेसबुक से डाटा प्राप्त कर इस प्रकार से उसका अमेरिका के चुनाव के दौरान उपयोग किया व अमेरिका के चुनाव को प्रभावित किया । इसलिये आपका डाटा ही आपकी शक्ति है इसे संभाल कर रखें और गलत हाथों में जाने से बचाये ।
कार्यशाला के दौरान श्री वरूण कपूर सा. ने विशेष तौर पर सभी छात्र-छात्राओं को जियो टेंगिंग के बारे में जानकारी देते हुए बतायाकि आप जब मोबाईल डिवाईस खरीदते हैं तो उसमें जियो टेगिंग ऑन रहता है । आप उससे सेल्फी या फोटो खींचते है और सोशल मीडिया पर शेअर भी करते है, तो अपराध करने की जुगत में बैठे ऑनलाईन शिकारी उस फोटो के द्वारा लांगिट्‌यूड-लेटिट्‌यूड ज्ञात कर उसे गूगलमेप में पोस्ट कर आपकी वास्तविक लोकेशन ज्ञात कर लेते हैं एवं आपके विरूद्ध अपराध को अंजाम दिया जा सकता है। इससे बचने के बारे में बताते हुए श्री कपूर साहब ने बताया कि आईफोन उपयोग कर रहे हैं तो उसमें सेटिंग में जाए उसके बाद प्रायवेसी सेटिंग को क्लिक करें फिर लोकेशन सर्विसेस में जाए उसमें केमरा लोकेशन में लोकेशंस सर्विस को बंद करें और जो व्यक्ति एंड्राईड फोन उपयोग कर रहे हैं वह जियो टेगिंग का आप्शन बंद करें और अपने को सुरक्षित रखें ।  इसके अतिरिक्त सायबर के विभिन्न अपराधों की जानकारी देते हुए श्री कपूर साहब ने आगे बताया कि :-
·         सायबर बुलिंग,सायबर स्टॉकिंग,फेसबुक स्टॉकिंग, मार्फिंग, फेक प्रोफाईल सायबर से जुड़े वे अपराध है जिनके बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
·         आधुनिक टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल सुरक्षित ढंग से करते हुए उसका इस्तेमाल अपनेलाभ के लिये करें न कि दूसरों को नुक्सान पहुंचाने में ।
·         युवा सोच समझकर ही फेसबुक पर दोस्त बनाये । इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस का उपयोग करते समय हमेच्चा अपने मस्तिद्गक में सुरक्षा की बातों को बनाये रखें ।
·         वर्तमान्‌ में नागरिकों को नित नये-नये सायबर अपराधों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी हमें समाचार-पत्रों/न्यूज चैनलों से प्रतिदिन प्राप्त हो रही है।
·         सायबर अपराधों को नियंत्रित करने व इसके दुष्प्रभावों से बचने का सबसे सशक्त माध्यम है युवाओं, छात्रों व आम नागरिकों की-जागरूकता ।

       इस अवसर पर इस कार्यशाला में शामिल छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से रखा गया, जिनका समाधान श्री कपूर साहब ने सहजता से किया गया। कार्यशाला में इस विषय पर जानकारी व जागरूकता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो सक्रिय छात्र-छात्राओं क्रमशः सत्यम कानवा एवं कु. पलक सरीन को श्री वरूण कपूर साहब द्वारा प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया।
       उक्त कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य श्री पुष्पराज मिश्रा एवं प्रबंधक प्रहर्श तिवारी व छात्र-छात्राओं एवं अन्य स्टॉफ के साथ उपुअ सुभाष सिंह, सीएसपी आजाद नगर सुरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की ओर से चेयरमेन श्री अवधेश दवे द्वारा द्वारा श्री वरूण कपूर साहब को मोमेंटों व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम का समन्वय व आभार श्री दिव्यांश दवे द्वारा किया गया ।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 152 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 26 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 152 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

45 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 45 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 186 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 26 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 15 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 186 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रैल 2019- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुराई मोहल्ला सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 105 आर एनटी मार्ग इंदौर निवासी रऊफ पिता गफुर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी 10 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रैल 2019-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर स्कुल के गेट के पास मुरई मोहल्ला से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 80 मदीन नगर आजाद नगर इंदौर निवासी मुस्तकिम पिता आरिफ बेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 23 क्वाटर  की अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को 22.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर झंडा चौक के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 43 सुभाष नगर इन्दौर निवासी सुमित पिता कमल सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास गोया रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कब्रस्तान के पास जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी इमरान पिता बाबू पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 कों 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आजाद नगर नालें के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,189 आजाद नगर इंदौर निवासी इमरान पिता अब्दुल मतीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के सामनें कैलोद करताल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रामरतन पिता छोगालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रू. कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के ओटलें के पास नयापुरा रंगवासा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा इंदौर निवासी सपना पति राहुल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 320 रूपयें 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 कों 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी रेल्वे पटरी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मरिमाता का बगीचा जबरन कालोनी निवासी शुभम पिता संतोष वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4500रूपयें कीमत की 75 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 कों 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निहालपुर मुंडी जगदीश भील के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, निहालपुर मुंडी इंदौर निवासी जगदीश पिता टंटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 कों 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर द्वारकापुरी कालोनी गली न 5 मैन रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1588 न्यु द्वारकापुरी कालोनी इंदौर निवासी भरत पिता शकंरलाल कगवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के पास मंहू इन्दौर रोड हरनियाखेडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 11 मालविय नगर किशनगंज इंदौर निवासी अंकुर पिता हजारीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयेंकीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रैल 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा के पास जैसे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन हुए मिलें, राजेश पिता बलदेव प्रसाद भदौरिया, बलराम पिता स्व सुखलाल वर्मा को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रैल 2019-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रसिया ढाबा के सामनें इन्दौर मंहू रोड किशनगंज से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 58 ए कैलामाता कालोनी किशनगंज इंदौर निवासी शुभम पिता संजय नकुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्राद्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कमल पिता मोहन मालविय, सुभाष पिता विक्रम केवट, करण जमनालाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।