Saturday, November 14, 2009
अनैतिक देह व्यापार मे संलग्न पॉच गिरफ्तार
वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की तीन मोटर सायकलें बरामद
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक १३ नवम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत कालानी नगर सब्जीमण्डी इन्दौर से चोरी की मोटर सायकल पर घूम रहे एक युवक को हिरासत मे लेकर इसके कब्जे से चोरी की तीन मोटर सायकलें बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम महेश भर्गव व उनके स्टाफ के सहा.उप निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर ,ऋषीराज, आरक्षक सत्येन्द्र, संजय, द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर इन्दौर स्थित सब्जीमण्डी में चोरी की मोटर सायकल बजाज डिस्क्वहर एमपी-०९/सीएम/४९१४, पर घूम रहे उमेश पिता सुभाष भालसे (३७) निवासी ६९ तिरूपति कालोनी इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा जब उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो इसकी निशादेही पर इसके घर से चोरी की मोटर सायकल बजाज कावासाकी एमपी-०९/जेटी/०७४४, तथा हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल एमपी-०९/एमएच/७२४१ बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल आरोपी उमेश द्वारा दिनांक २५ सितम्बर २००९ को फरियादी अमित पिता हेमन्त शर्मा (२१) निवासी २६६ व्यकटेंशनगर इन्दौर की उसके घर के सामने से चुरा ली थी। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल असल अपराध में बरामद कर व अन्य दो मोटर सायकलें धारा ४१(१) १०२ जा.फो. के तहत जप्त कर आरोपी उमेश भालसे से पूछताछ की जा रही है, अभी इससे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
चोरी करते हुए युवक गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूडिया क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १३ नवम्बर २००९ को सिक्का स्कूल के पीछे विजयनगर इन्दौर से बिजली के तार चुराते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक १३ नवम्बर २००९ के १७ बजे मनोरमागंज इन्दौर निवासी विपिन पिता मदनलाल जैन की रिपोर्ट पर विध्यादीन यादव पिता मातादीन यादव निवासी सुखलिया इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच ज्ञात हुआ कि फरियादी का विजयनगर में सिक्का स्कूल के पीछे स्थित मकान से दिनांक १३ नवम्बर २००९ के १५.०० बजे आरोपी विध्यादीन यादव बिजली के तार कीमती ५०० रूपये का चुराकर ले जा रहा था जिसे मौके पर पकड लिया। पुलिस लसूडिया द्वारा आरोपी विध्यादीन यादव को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
४४५ वाहनो को चेक कर २१४ वाहनो के चालान बनाये गये
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके ४४५ वाहनो को चेक कर १८५ दुपहिया वाहन, ०५ तीन पहिया वाहन तथा ०३ चार पहिया वाहनो को चैक कर २१४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ३८ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके ४४५ वाहनो को चेक कर १८५ दुपहिया वाहन, ०५ तीन पहिया वाहन तथा ०३ चार पहिया वाहनो को चैक कर २१४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ३८ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया।