Friday, February 21, 2014

वाहनों की नकली एफआईआर कांड में 01 आरोपी और गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2014 -फर्जी एफ.आई.आर. प्रकरण में आज अपराध शाखा इंदौर ने फर्जी एफ.आई.आर. बनवाने वाले आयशर क्रमांक एम.पी. 09 जी.एफ. 1862 के मालिक भरत पिता लक्ष्मणसिंह यादव (35) निवासी संदलपुर थाना खातेगांव जिला देवास को गिरप्तार किया है । इस आयशर मालिक ने श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी से फर्जी बीमा लेने के उद्‌ेश्य से आरोपी नितिन सागर तथा वकील विनोद दांगी के साथ मिलकर उपरोक्त आयशर क्रमांक एम.पी. 09 जी.एफ. 1862 के चोरी होने की फर्जी एफ.आई.आर. थाना राजेन्द्र नगर जिला इंदौर के अपराध क्रमांक 792/13 धारा 379,406 की बनाकर उक्त फर्जी एफ.आई.आर. के आधार पर श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी में लाखों रूपये का वाहन चोरी संबधी बोगस क्लेम प्रकरण प्रस्तुत किया है। आरोपी भरत यादव को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।

ब्राउन शुगर तस्कर कों 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 01 लाख रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2014 - माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विद्गोष प्रकरण कं्र. 15/13 आरोपी शाबिर अली तथा अब्दुल समाद के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. शाबिर अली पिता सरदार अली (65) निवासी शेर सराय, हाट की चौकी, रतलाम को 8/21(सी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। इसी प्रकार प्रकरण के अन्य आरोपी 2. अब्दुल सलाम पिता मोहम्मद तस्लीम (31) निवासी बनउल थाना मानपुर जिला सीतामढ़ी हाल निवासी 26/2 मोती तबेला इंदौर को धारा 8/21(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक14.03.13 को तत्कालिन उपनिरीक्षक डी.पी.शर्मा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जिला चिकित्सालय के पास दो आदमी ब्राउन शुगर लिये खड़े है। सूचना पर मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा शाबिर अली की तलाशी लेते उसके दाहिने हाथ में सफेद रंग की पॉलिथीन की थैली में 330 ग्राम ब्राउन शुगर तथा संदेही अब्दुल सलाम के पठानी सूट के दाहिने जेब में सफेद पॉलीथीन में 150 ग्राम ब्राउन शुगर होना पाया गया। उक्त ब्राउन शुगर को जप्त कर आरोपियों को 8 सहपठित धारा 21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

04 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

54 गिरफ्तारी, 176 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 21 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 54 गिरफ्तारी व 176 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2014-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेवाती मोहल्ला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें द्वारकापुरी निवासी राजेश पिता शांतीलाल जैन (45),बालू उर्फ बालकिशन पिता नत्थूलाल (52), स्नेहलतागंज निवासी छोटेलाल पिता लालारामजी (73), मुकेश पिता रघुनंदन तथा एकनाथ पिता विठ्‌लनाथ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 26 हजार 206 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 15.30 बजे, उत्कृष्ट विहार की पुलिया खजराना इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें स्वर्णबाग कॉलोनी निवासी राहुल पिता नारायण राव पाटील (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भौरासला चौराहा से अवैध शराब ले जाते मिले नया बसेरा निवासी रितेश पिता नरेन्द्र शर्मा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार 400 रूपयें कीमत की 310 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कलदिनांक 20 फरवरी 2014 को 18.30 बजे, कालासूर फाटा बेटमा से अवैध शराब ले जाते मिले चिराखान बेटमा निवासी जगदीश पिता मनीराम भील (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 05.00 बजे, ग्राम गाजिया से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली जानकीबाई पति धूलसिंह भीलाला (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 20.30 बजे, भोई मोहल्ला से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली शारदाबाई पति गिरधारी गौड़ (52) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचनाके आधार पर पी व्हाय रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कड़ावघाट झोपड़पट्‌टी निवासी कमाल उद्‌दीन पिता जलालउद्‌दीन (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 12.30 बजे, कनाड़िया चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, खजराना गांव निवासी शाहरूख पिता उस्मान पटेल (19) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया ।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।