Saturday, September 17, 2011

चोरी के लैपटॉप, मोबाईल, तथा कैमरा सहित ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ सितम्बर २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कृष्णावेणी देसावतु के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी हीरानगर आर.के.सोनकर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ०१ व्यक्ति कम दामो में लैपटॉप, मोबाईल व कैमरा लेकर मारूती नगर इंदौर में बेचने की फिराक में घूम रहा है संभवतः उक्त मश्रुका चोरी का हो सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा एक टीम गठित की जिसमें सउनि बी.आर. सिसोदिया, आरक्षक राजेन्द्र रघुवंषी तथा प्रदीप पांडे को रवाना किया तो पुलिस टीम ने संदेही कौषल आहूजा पिता जयंत आहूजा (२४) निवासी ९४ गोयल विहार कॉलोनी इंदौर को पकड़ा तथा इसके कब्जे से ०८ मोबाईल फोन, ०१ लैपटॉप चोरी की शंका में मिलने पर पूछताछ करने पर इसने उक्त मश्रुका चोरी का होना स्वीकार किया।
        पुलिस हीरानगर द्वारा उपरोक्त आरोपी कौषल आहूजा से विस्तृत पूछताछ करने पर इसने चोरी का ०१ लैपटॉप तथा ०१ कैमरा रतनसिंह निवासी स्कीम नं. ५४ इंदौर को तथा ०१ लैपटॉप मुस्तफा निवासी बद्रीबाग कॉलोनी इंदौर को बेचना बताया। कौषल की निषादेही पर रतनसिंह पिता छितरसिंह (२२) निवासी स्कीम नं. ५४ इंदौर तथा मुस्तफा पिता निसार हुसैन (२७) निवासी बद्रीबाग कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी के लैपटॉप व कैमरा बरामद किये गये। आरोपी कौषल ने लैपटॉप, कैमरा व मोबाईल थाना एमजी रोड़, पलासिया व तुकोगंज क्षैत्र से चुराना बताये है जिनके संबंधित थानो पर प्रकरण पंजीबद्व होकर विवेचना में है। इस प्रकार पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से करीबन ०२ लाख रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से आरोपी कौषल का रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

घरेलू गैस टंकी से मारूती वैन में गैस भरते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग प्रदीप पिता सुदंरलाल जैन (४९) की रिपोर्ट पर तरूण पिता हेमंत कुमार (३६) निवासी द्रविड़ नगर इंदौर के विरूद्व ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी तरूण पिता हेमंत कुमार ४२ द्रविड़ नगर इंदौर पर वाहनो में घरेलू गैस टंकियो से अवैध रूप से गैस भर रहा था। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी तरूण पिता हेमंत कुमार (३६) निवासी द्रविड़ नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से १० गैस सिलेंडर, ०३ विद्युत चलित मोटर तथा अन्य उपकरण कुल कीमती करीबन २२ हजार ४५० रूपये के जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन, २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेस्ट हाऊस के पास सांवेर से ताष सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले चंद्रभागा सांवेर निवासी पप्पू उर्फ रोहित पिता अब्दुल गफूर (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को २०.५० बजे नट बोल्ट फैक्ट्री के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पटेल कॉलोनी मांगलिया निवासी मनीष पिता कैलाष बौरासी (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता मूलचंद्र सिलावट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १७.३० बजे ग्राम मेढ़कवास से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले ओंकारसिंह पिता घीसाजी (५९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १२.३० बजे ग्राम मेंमदी आमरोड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले लीलाधर पिता रामसिंग (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को ०९.०० बजे ग्राम राधा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता रामसिंह कलौता (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।