Friday, May 27, 2011


tulquokbZ f’kfoj esa Hkwfe laca/kh fooknks@f’kdk;rks ds dqy 239 vkosnu izkIr
bUnkSj &fnukad 27 ebZ 2011& ofj"B iqfyl v/kh{kd Jh iou JhokLro us crk;k fd tulquokbZ ds nkSjku vkt fnukad 27-05-2011 dks jksLVj ds vuqlkj iqfyl Fkkuk ,eth jksM+] iykfl;k] ck.kxaxk] ,evkbZth] jkothcktkj] ia tulquokbZ ds fy, fu/kkZfjr fd;k x;k FkkA ftu ij fuEukuqlkj vkosnu i= izkIr gq;s ftuesa ls dqN ds rqjar gh fujkdj.k fd;s x;s] uxj iqfyl v/kh{kd {ks=kuqlkj tkudkjh fuEukuqlkj gS & 
dza-
uxj iqfyl v/kh{kd
Fkkuk
f'kdk;r izkIr
fujkdj.k
isafMax
1
uxj iqfyl v/kh{kd lsUVªy dksrokyh
,eth jksM+
12
&
12
2
uxj iqfyl v/kh{kd ijns’khiqjk
ck.kxaxk
56
7
49
3
uxj iqfyl v/kh{kd fot;uxj
,evkbZth
06
&
06
4
uxj iqfyl v/kh{kd ljkQk
ia
07
&
07
5
uxj iqfyl v/kh{kd eYgkjxat
lnjcktkj
10
&
10
6
uxj iqfyl v/kh{kd vUuiw.kkZ
panuuxj
95
&
95
7
,lMhvksih lkaosj
f{kizk
04
02
02
8
,lMhvksih nsikyiqj
xkSreiqjk
02
&
02
9
,lMhvksih egwW
fd'kuxat
08
02
06
10
uxj iqfyl v/kh{kd twuh bankSj
jkoth cktkj
05
&
05
11
uxj iqfyl v/kh{kd la;ksfxrkxat
iykfl;k
19
&
19
12
Mh,lih gsMDokZVj
[kqMS+y
15
10
05

;ksx
&
239
21
218

            bl izdkj dqy 239 vkosnu izkIr gq;s ftuesa ls 21 dk fujkdj.k fd;k x;k rFkk 'ks"k 218 vkosnu i=ks dh izkFkfed tkap dj vfxze dk;Zokgh dh tkosxhA

हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस व्दारा आज दिनांक २७ मई की कार्यवाही

इन्दौर - दिनांक २७ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक को पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस  के व्दारा  सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान शहर में यातायात बल के व्दारा दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही की, इस कार्यवाही में आज यातायात विभाग व्दारा १३२८ चालान बनाये जाकर ७१,३०० रूपये जुर्माना वसूल किया गया तथा इसके साथ ही साथ २९७ दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द नोटिस जारी किये गये ।

०२ आदतन, २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २७ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ मई २०११ को ०३ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ मई २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ मई २०११ को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विष्णु खाती के घर के ओटले पर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेन्द्र, बाबूलाल, सुनिल, विष्णु, सुभाष तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३ हजार ५२० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २६ मई २०११ को ०७.०० बजे केलोद करताल के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले तेजसिंह, सोनू, छोटू तथा चैनसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०५० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २६ मई २०११ को १४.४५ बजे वीर खंडला कम्पैल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मूसाखेड़ी इंदौर निवासी मोहम्मद इलियास पिता आमिन (३४) तथा छोटा बांगड़दा निवासी दीपक पिता अमरसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९५ रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ मई २०११ को १४.०५ बजे वृदांवन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गोविंद कॉलोनी इंदौर निवासी राधेष्याम पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा (७२) तथा बादल का भट्टा निवासी रितेष पिता महिपाल यादव (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१५ रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ मई २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ मई २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामबाग कॉलोनी इंदौर निवासी आषीष पिता संतोष कुषवाह (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।  
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २६ मई २०११ को १७.४० बजे मदीना मस्जिद के पास ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सोनू उर्फ इरसाद पिता नसरूद्दीन (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गंडासा बरामद किया गया।   
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ मई २०११ को ११.३० बजे बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नाहर खोदरा निवासी जितेन्द्र पिता प्रभू भील (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।   
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।