Saturday, December 5, 2009

१६ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १६ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १६ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १६८ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १६८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले सात वाहनो को थाने पर खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १६८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले सात वाहनो को थाने पर खडा किया गया।

४२ आदतन अपराधी एवं १९ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ४२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ४२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक ०३ दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले चार बदमाशो को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २००९ को तहशील कार्यालय के सामने सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम कटकिया के रहने वाले दिलीप पिता विक्रमसिह (२६) , ग्राम चिमली निवासी इन्दर पिता लक्ष्मणसिह (२५) , ग्राम कछालिया निवासी तेजराम पिता सेवाराम (३५) तथा चन्द्रावतीगंज रेल्वे स्टेशन के सामने से ग्राम पिपलिया निवासी राजेश पिता अन्तरसिह (२०) को पकडा तथा इनके कब्जे से दो छुरे , एक चाकू व एक तलवार बरामद की है। पुलिस सांवेर द्वारा चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ व सट्टा खेलते हुए आठ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेशकोर्स रोड यशवन्त कलब के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दशरथ ,दिलीप, बाबूलाल तथा विक्रम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९० रूपये व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यादव मोहल्ला महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले नवीनकुमार तथा निर्मलकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४७ रूपये व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एमजीरोड द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वीरसावरकर मार्ग इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त कमला नेहरू कालोनी इन्दौर निवासी सम्पत पिता नाथूलाल (५०) को पकडा तथा इसके कब्जे से १३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्वहारा नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले संजय पिता किशनलाल जायसवाल (३३) तथा अशोक पिता रामप्रसाद (२६) को पकडा तथा इनके कब्जे से ८५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २००९ को ग्राम आरटीओ रोड सच्चिदानन्द नगर के सामने से अवैध रूप से स्कूटर क्रमांक एमपी०९/ वाय/ २९२१ पर शराब लेजाते हुए सिलावटपुरा के रहने वाले विशाल पिता बाबूलाल (१९) को पकडा तथा इसके कब्जे से १३७ क्वाटर अंग्रेजी व देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरौेल द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २००९ को ग्राम नयागांव सिमरोैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले गोविन्द पिता बाबूभील (३०) तथा रेखाबाई पति सुरेश (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर व ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २००९ को एस आर कम्पाउन्ड देवास नाका इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए धीरज नगर इन्दौर के रहने वाले मनीष पिता भागीरथ (३१) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २००९ को ग्राम लिम्बोदिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ग्राम लिम्बोदिया की रहने वाली राधाबाई पति प्रकाश (३९) को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।