Tuesday, January 12, 2010

इन्दौर जिले के प्रत्येक थाने की नगर सुरक्षा समिति के एक-एक सदस्य को एक दिवसीय इन्दौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क कॉलेज में चाईल्ड लाईन के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया

इन्दौर जिले के प्रत्येक थाने की नगर सुरक्षा समिति के एक-एक सदस्य को एक दिवसीय इन्दौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क कॉलेज में चाईल्ड लाईन के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर द्वारा की गई, कार्यक्रम का संचालन दीपेश चौकसे द्वारा किया गया, इस अवसर पर डॉ० जोकब, श्री जी.पी.शर्मा, श्री प्रकाश सोनारिया, के द्वारा चाईल्ड लाईन के अन्तर्गत कोई बच्चा बीमार हो अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड दिया गया हो, या उसका शोषण हो रहा हो, कोई बच्चा पिट रहा हो, काम करवा रहे बच्चे की मजदूरी नही दे रहा हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीडन हो रहा हो, ऐसे में १०९८ डायल कर चाईल्ड लाईन को अपनी सेवाऐं देना चाहिये, इस सम्बध में सभी सदस्यो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र श्री अतुल कर्णिक क्लब डॉयरेक्टर द्वारा सभी सदस्यो को वितरण किया गया। आभार श्री राजकुमार शुक्ला द्वारा व्यक्त किया गया।

फोन पर धमकी देने वाला गिरफ्तार

दिनांक-१७ दिसम्बर २००९ को आवेदक एच.एल. मीणा (आयकर निरीक्षक) निवासी सी-४ आयकर कालोनी इन्दौर द्वारा शिकायत की गई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके मोबाइल पर मोबाइल फोन नं० ९७५४२-८०१४८ से फोन कर गाली-गलोच एसएमएस और जान से मारने की धमकी देकर परेशान कर रहा है, आवेदक की रिपोर्ट पर से आरोपी लवीश पिता विलास पाटिल (१९) निवासी ६६ जानकी नगर जिला धार को पकडा गया आवेदक को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना संयागितागंज के सुपुर्द किया गया है।

१८ आदतन अपराधी एवं २७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १८ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १८ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक ११ जनवरी २०१० को रामबाग मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए अर्जुन पल्टन इन्दौर निवासी गणेश पिता सत्यनारायण तिवारी (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक ११ जनवरी २०१० को यशवन्त सागर के पास देपालपुर रोड से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही देपालपुर निवासी हेमसिह पिता गिरधारीलाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक ११ जनवरी २०१० को महू नाका इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही बाल्दा कालोनी इन्दौर निवासी सोनू पिता मनोहरलाल वर्मा (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक ११ जनवरी २०१० को जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले निर्मल पिता महेश (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०१० को रमाबाई नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही गणेश धाम कालोनी इन्दौर निवासी राजू, रणजीत, भोलाराम, उत्तम, राजेश, महेन्द्र, दिलीप, तथा गणेशकुमार को पकडा तथा इनके कब्जे से ६ हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०१० को जूनारिसाला कम्युनिटी हाल के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले संजय तथा विष्णु को पकडा तथा इनके कब्जे से १८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक ११ जनवरी २०१० को रीगल चौराहा के पास नेहरूपार्क रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले राजेनद्रनगर इन्दौर निवासी राकेश पिता अशोक गुजराती (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक ११ जनवरी २०१० को शास्त्री मार्केट के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले मारूती पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी संजू पिता शिवनारायण (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस सावेंर द्वारा दिनांक ११ जनवरी २०१० को ग्राम धरमपुरी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए संजय नगर सांवेर के रहने वाले देवनारयण पिता गणपतलाल (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।