इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि घटना दिनांक १८ जुलाई २०१० के रात ११.१५ बजे फरियादी नितेश पिता महेन्द्र कुमार जैन (२५) निवासी ग्राम कोठरी जिला सिहोर ने रिपोर्ट किया था कि वह अपने साथी अजय पिता सत्यनारायण ठाकुर (२९) निवासी सरस्वती नगर बुरहानपुर के साथ खण्डवा रोड स्थित भैरूघाट ढाबे से खाना खाकर एक मोटरसायकल द्वारा इन्दौर आ रहे थे। फरियादी मोटरसायकल चला रहा था, रास्ते में असरावद फाटे के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने रोड पर बने स्पीड ब्रेकर पर फरियादी द्वारा मोटरसायकल धीमा करने पर पीछे से आ रहे एक मोटरसायकल पर दो आरोपियो की मोटरसायकल इनकी मोटरसायकल से टकरा गई थी। इसी बात को लेकर आरोपियो ने फरियादी व इसके साथी से झगडा किया तथा फरियादी के पीछे बैठे साथी अजय पिता सत्यनारायण ठाकुर (२९) निवासी सरस्वती नगर बुरहानपुर के ऊपर फायर कर दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना भवरकुऑ पर धारा ३०२ भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दिनांक १२ अगस्त २०१० को पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के चोईथराम स्थित बाज स्कवॉड के आर. संतोष चौधरी. आर. निलेश ने एक लूट की घटना के प्रयास के आरोपी राजेश उर्फ सुक्कू पिता रामनारायण कुशवाह (३२) निवासी मारूती नगर इंदौर एवं राधेश्याम पिता रतनगिरी (२४) निवासी अभिनव नगर चितावद इंदौर को पकडा था । जिसे पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा गिरफ्तार कर अन्य घटनाओ के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो ने घटना दिनांक १८ जुलाई २०१० को रात्री में खंडवा रोड असरावद फाटे पर हत्या करना स्वीकार किया है।
पुलिस भवरकुऑ द्वारा उक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो से घटना में उपयोग किये गये कट्टे को बरामद करने एवं अन्य घटनाओ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Monday, August 16, 2010
लूट की घटना का पर्दाफॉश, दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियो के कब्जे से लूटे गये रूपयो के साथ एक पिस्टल, एक कट्टा एवं जीवित कारतूस बरामद, फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना क्षिप्रा क्षेत्रांतर्गत फरियादी अनिल पिता बद्रीलाल पटेल नि. ढकाच्या का घटना दिनांक ११ जुलाई २०१० को रात्री में देशी शराब की दुकानो से कलेक्शन के १ लाख ३५ हजार रूपये लेकर अपने घर ढकाच्या जा रहा था। रास्ते में केस्ट्रॉल लिमिटेड के सामने ढकाच्या के पास तीन अज्ञात आरोपीयो ने फरियादी को पीछे से फायर करके घायल कर दिया था तथा उसके पास से कलेक्शन के १ लाख ३५ हजार रूपये लूटकर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा अज्ञात आरोपीयो के विरूद्व धारा ३९४ भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर ढकाच्या वाईन शॉप से आरोपी धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र पिता बद्रीलाल (२२) निवासी केसरीपुरा सावेर को पकडा गया तथा इसके कब्जे से १ देशी पिस्टल व १ जीवित कारतूस बरामद किया गया एवं घटना घटित करने वाले दूसरे आरोपी अशोक पिता कुमेरसिंह पाटीदार निवासी ढकाच्या को बरलाई चौराहा क्षिप्रा से मय देशी कट्टे के गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो के कब्जे से लूटे गये रूपयो में से २५ हजार रूपये बरामद कर लिये गये है। अन्य तीसरा आरोपी रिंकू उर्फ नवीन निवासी क्षिप्रा का फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है एवं इसके कब्जे से लूटे गये अन्य रूपये बरामद होने की संभावना है। गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो से अन्य लूट की घटनाओ के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
रिंगरोड़ पर भारी भार वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबंध दिनांक १८-८-२०१० से लागू हल्के वाहन जैसे कार/जीप तथा दुपहिया/तिपहिया भार वाहन यथावत चालू रहेगें, (आगामी त्यौहारों एवं नगर के आन्तरिक मार्गो पर लगातार दबाव को दृष्टिगत रखते हुए पूर्वानुसार प्रतिबंध व्यवस्था लागू)
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- नगर के आन्तरिक मार्ग विषेष रूप से ए.बी.रोड़ पर इस समय यातायात का अत्यधिक दबाव, इसके साथ ही साथ नगर के कई आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य प्रगति पर होने से सम्पूर्ण शहर का सामान्य यातायात प्रातः एवं सांयकाल के समय अनियंत्रित एवं जाम की स्थिती निर्मित हो जाती है । ए.बी.रोड़ सहित पूर्वीक्षेत्र के कई मार्गो पर दिन में कई बार यातायात जाम हो जाता है,जिससे सामान्य वाहन चालकों को काफी असुविधा उत्पन्न होती है । आगामी माह में लगातार त्यौहार होने से इन मार्गो पर यातायात की स्थिती और भी अधिक विकाराल तथा असुविधाजनक निर्मित होना संभावित है । अतः यातायात विभाग व्दारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए एवं इन मार्गो पर आम वाहन चालकों को सुविधा जनक एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने हेतु वर्ष २००९ में तत्कालीन जिला दण्डाधिकारी जिला इंदौर व्दारा रिंगरोड़ पर से भारी वाहनों पर, लगाये गये प्रतिबंध को पुनः प्रभावषील किया जावेगा। इस निमित्त पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार रिंग रोड़ को देवास नाका से तीन ईमली चौराहे तक, प्रातः ८ बजे से रात्रि २२ बजे तक भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया था । एैसे प्रतिबंध के समय बाय-पास से शहर में प्रवेष करने वाले भारी वाहनों के लिये वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है,जिससे भारी वाहनों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो और शहर का आन्तरिक यातायात भी सुगम एवं सुरक्षित हो । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह तथा उप पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा रिंगरोड़ पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की व्यवस्था इन्तजाम दिनांक १८-अगस्त-२०१० से लगाया जाना प्रारम्भ किया जावेगा । नगर के सभी प्रकार के वाहन चालकों एवं माल वाहक वाहनो से सम्बधित एसोसियेषन से अपील है कि वे यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करें तथा रिंगरोड़ पर प्रतिबंधित समय पर भारी वाहनों को न चलाये।
Labels:
यातायात
कुख्यात नकबजन गिरफतार
'आरोपी ने कबूली १०० से अधिक वारदात
'साथी बदलकर करता था वारदात
'साथी बदलकर करता था वारदात
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राईम ब्रांच) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई नकबजनी की वारदातों के मद्देनजर अपराध शाखा के अति. पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी को निर्देशित किया गया, जिस पर उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह ने उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में प्रआर. जगदीश मालवीय आर. सुरेश मिश्रा, आर. अमरसिंह, आर. जितेन्द्र परमार, आर. अरविन्द द्विवेदी की टीम गठित कर नकबजनी की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिये, जिस पर से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अन्नू द्वाराकापुरी झुग्गी झोपड़ी का रहने वाला हैं जो मोबाइल चोरी एंव नकबजनी में थाना एरोड्रम बंद हुआ था । उसके फरार साथी प्रेम नि. फूटी कोठी को घेराबंदी कर पकड़ा गया उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रेम पिता मांगीलाल बंजारा निवासी फूटीकोठी झोपड़पट्ी द्वारकापुरी टेलीफोन एक्सटेंशन के पास बताया जिसने अन्नू के साथ मिलकर रेतवानी की दुकान में से मोबाइल चुराये थे जो अन्नू के पकड़े जाने के बाद फरार हो गया था । उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना एरोड्रम एंव चंदननगर क्षेत्र में ढेरों नकबजनी करना कबूल किया । आरोपी प्रेम पिछले पांच वर्षो से लगातार नकबजनी की वारदात कर रहा था , जो वारदातें अपने साथियों को बदल-बदलकर करता था । सूने मकानों में चोरी करना, ग्रिल उखाड़कर व ताला तोड़कर करना कबूल किया । अब तक आरोपी प्रेम द्वारा १०० से अधिक घटनाओं को खुलासा किया गया हैं । आरोपी ने अपनी प्रेमिका को घूमने के लिये चोरी करना बताया , आरोपी जाति से बंजारा है एंव गांव करई बड़वाह का रहने वाला था । जो प्रत्येक आठ से दस दिनों बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देता ओर प्रेमिका को लेेकर हैदराबाद, बंबई, नागपुर आदि शहरों में घूमकर पैसे खर्च कर पुनः चोरी करता था जो शौकिया चोर था । आरोपी की निशानदेही पर अब तक मुकेश पिता श्यामराव रावल नि. ३७ ईं राजेन्द्रनगर व हेंमत पिता धनक कुमार जैन नि. १३८ व्यकटेंश नगर के घर चोरी की तस्दीक की गई एंव इस निशादेही एंव वारदातों में चुराया गया दो लाख रूपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये हैं , आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पूर्व में की गई वारदातों का माल वैष्णव ज्वेलर्स द्वारकापुरी को दिया जाता था , जिससे समय समय पर पैसा मिलता था इस आधार पर वैष्णव ज्वेलर्स के मालिक मुकेश पिता स्व. कैलाशचंद्र सोनी ३४ साल नि. १३१२ द्वारकापुरी को हिरासत में लिया गया , आरोपी पूर्व में भी थाना चंदननगर में नकबजनी एंव वाहन चोरी में बंद होकर जेल जा चुका हैं ।
जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस बेटमा द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०१० के १७.५५ बजे ४ लाबरिया भैरू इंदौर निवासी सतीश उर्फ गोलू पिता रामू बरगुण्डा (२५) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सतीश उर्फ गोल थाना छत्रीपुरा इंदौर का सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश इन्दौर द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी सतीश उर्फ गोलू पिता रामू बरगुण्डा दिनांक १४ अगस्त २०१० को शासकिय अस्पताल बेटमा के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस बेटमा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
वाहन चोर गिरफ्तार, तीन मोटर सायकल बरामद
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस एमजीरोड द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०१० को आरोपी योगेश पिता मोहन बडोदिया (१९) निवासी २९६/२२ परदेशीपुरा इंदौर तथा सुभम पिता रणछोड (१८) निवासी ११५६ भागीरथपुरा इंदौर के विरूद्व धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. ३७९ भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस एमजीरोड द्वारा चैकिंग के दौरान योगेश पिता मोहन बडोदिया (१९) निवासी २९६/२२ परदेशीपुरा इंदौर को पकडा जिससे वाहन के कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया । जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर योगेश ने बताया कि वह अपने साथी सुभम पिता रणछोड (१८) निवासी ११५६ भागीरथपुरा इंदौर के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात करता था। जिसकी निशादेही से सुभम पिता रणछोड (१८) निवासी ११५६ भागीरथपुरा इंदौर को पकडा गया । दोनो आरोपीयान से की गई पूछताछ व निशादेही से १ लाख ५ हजार रूपये किमत की तीन मोटर सायकले हिराहोन्डा एमपी-०९/एमए/७०२८, हिरोहोन्डा पेशन प्लस नं. एमपी-०९/एमके/४६५५ व एक्टिवा नं. एमपी-०९/जेएक्स/४०३३ चोरी की शंका में बरामद की गई है। पुलिस एमजीरोड द्वारा आरोपी योगेश पिता मोहन बडोदिया (१९) निवासी २९६/२२ परदेशीपुरा इंदौर तथा सुभम पिता रणछोड (१८) निवासी ११५६ भागीरथपुरा इंदौर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
Labels:
चोरी गिरफ्तारी
१२ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १४ अगस्त एवं १५ अगस्त २०१० में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
५७ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १४ अगस्त एवं दिनांक १५ अगस्त २०१० में ५७ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५७ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब व भांग सहित सात युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०१० के १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साकेत चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये शिवबाग कॉलोनी इंदौर निवासी रामसिंग पिता बनारसी यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०४ हजार रूपये कीमत की १३५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस रावजी बाजार द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०१० के २१.३०५ बजे ११६ मरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले मिलिन्द पिता किशनराव मराठा (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७४८० रूपये किमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस चंदननगर द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०१० के २२.४५ बजे जवाहर टेकरी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले कमल पिता बाबूलाल बंजारा (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९२० रूपये किमत की २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०१० को बडा बाजार राऊ से अवैध रूप से सूखी भांग बेचते हुये कुम्हार मोहल्ला राऊ निवासी कोमल पिता लखराज (१९), गुरूकृपा कॉलोनी राऊ निवासी कमल पिता भावसिंह पटेल (२८) तथा बडा बाजार राऊ निवासी विक्रम पिता नंदूसिंह पवार (४०) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३ किलो सूखी भांग बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस ग्वालटोली इंदौर द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०१० के २१.५५ बजे डाबर बियर बार ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये राजेश पिता पंचमी कुमार (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ हजार ६५० रूपये किमत की ६० क्वाटर देशी कच्ची शराब व १० बॉटल बियर बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते ३५ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०१० को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिविल साईन औषधी भंडार के अंदर एमटीएच कंपाउंड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मनोहर, कमल, महेश, कमल, राजेश, विष्णुकांत, नरेन्द्र, राजेश, अमित को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८ हजार ७९५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०१० को ०४.१५ बजे सरदार होटल के सामने सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते विजू उर्फ गोलू, राजेश, दिलीप, रवि, नंदलाल, मनोज, इब्राहिम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३११० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०१० को १८.१८ बजे शंकर उस्ताद अखाडे के सामने शिवाजी नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते रमेश, भानूदास, बालू, अजय, अरूण, नितिन, मनोहर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०१० को १८.४० बजे लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते अनूपसिंह, आकाश, सोनू, अरविंद, ओमप्रकाश, आशीष, सज्जन तथा रज्जन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१२० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०१० को २०.१८ बजे गुरूकुल कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते साजिद, हरिमोहन, कमलकिशोर, राजेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित ६ गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०१० को १३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेश चौक आजाद नगर इंदौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही २९९ गणेश चौक आजाद नगर निवासी विशाल पिता दिलीप मराठा (२५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया। पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०१० को १२.३५ बजे गौरीनगर इंदौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १०८ कारसदेव नगर सुखलिया निवासी गोपाल पिता गोविंदसिंह (२२) तथा २१ नंदानगर इंदौर निवासी नीरज पिता सुभाष जोशी (१८) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः १ कटार व १ छुरा बरामद किया गया। पुलिस चंदननगर द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०१० को २२.१० बजे राजनगर पटेल किराना वाली गली इंदौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राधेश्याम पिता रामलालपुरी (२६) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तंजीम नगर खजराना में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले शकील पिता लतीफ (३२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया। इसी प्रकार पुलिस एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०१० को नगर सेवा स्टैण्ड गांधीनगर चौराहा में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही परशुराम मार्ग गांधीनगर निवासी प्रदीप पिता शिवनारायण पचौरी (६४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
संंजीवनी बाल मित्र केंद्र थाना छत्रीपुरा पर गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों हेतु कार्यक्रम का आयोजन कर मिठाई व पुरूष्कार वितरण किया गया
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- एस.एस.पी श्री श्रीनिवास राव एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र, गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में संचालित संजीवनी बाल मित्र केंद्र छत्रीपुरा पर स्वतंत्रता दिवस के मोके पर कार्यक्रम आयोजित कर नन्हे गरीब बच्चों के कोमल मन को प्रफुल्लित किया। थाना छत्रीपुरा परिसर में संचालित संजीवनी बाल मित्र केंद्र छत्रीपुरा पर गंदी व निचली बस्तीयों में निवास करने वाले बच्चों के कोमल मन को अपराधों की तरफ उन्मुख होने से बचाने के उददेश्य से आर. संजय राठौर द्वारा नियमित संचालित बाल मित्र केंद्र पर बच्चों को संस्कार , नेतिक शिक्षा , व कम्प्यूटर कोर्स की क्लास नियमित शाम ४ से ७ बजे तक संचालित होती है कल स्वतंत्रता दिवस के मोके पर बच्चो के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेत्र के श्री गितेश गर्ग के विशेष आत्थिय में थाना प्रभारी राकेश व्यास द्वारा गरीब बच्चों को कापी ,पेन वितरित कर मिठाईया बाटी गयी जिसमें बच्चों के पालको भी बुलाया गया था। पुलिस की इस पहल से क्षेत्रिय जनता अभिभूत है। कार्यक्रम का आयोजन कर नन्हे गरीब व कमजोर वर्ग के कोमल बच्चों के मासूम चेहरों पर मुस्कान बिखेरी गयी इस दौरान बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नोट :- इस केंद्र में गरीब पिछड़े व कंमजोर वर्ग तथा कचरा बिनने वाले व केदियो के बच्चों एवं आवारा , अनाथ बच्चों को प्रमुखता से केंद्र पर अध्ययन हेतु जोड़ा गया है।
Labels:
समाचार
कुख्यात नकबजन गिरफतार
'आरोपी ने कबूली १०० से अधिक वारदात
'साथी बदलकर करता था वारदात
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राईम ब्रांच) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई नकबजनी की वारदातों के मद्देनजर अपराध शाखा के अति. पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी को निर्देशित किया गया, जिस पर उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह ने उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में प्रआर. जगदीश मालवीय आर. सुरेश मिश्रा, आर. अमरसिंह, आर. जितेन्द्र परमार, आर. अरविन्द द्विवेदी की टीम गठित कर नकबजनी की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिये, जिस पर से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अन्नू द्वाराकापुरी झुग्गी झोपड़ी का रहने वाला हैं जो मोबाइल चोरी एंव नकबजनी में थाना एरोड्रम बंद हुआ था । उसके फरार साथी प्रेम नि. फूटी कोठी को घेराबंदी कर पकड़ा गया उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रेम पिता मांगीलाल बंजारा निवासी फूटीकोठी झोपड़पट्ी द्वारकापुरी टेलीफोन एक्सटेंशन के पास बताया जिसने अन्नू के साथ मिलकर रेतवानी की दुकान में से मोबाइल चुराये थे जो अन्नू के पकड़े जाने के बाद फरार हो गया था । उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना एरोड्रम एंव चंदननगर क्षेत्र में ढेरों नकबजनी करना कबूल किया । आरोपी प्रेम पिछले पांच वर्षो से लगातार नकबजनी की वारदात कर रहा था , जो वारदातें अपने साथियों को बदल-बदलकर करता था । सूने मकानों में चोरी करना, ग्रिल उखाड़कर व ताला तोड़कर करना कबूल किया । अब तक आरोपी प्रेम द्वारा १०० से अधिक घटनाओं को खुलासा किया गया हैं । आरोपी ने अपनी प्रेमिका को घूमने के लिये चोरी करना बताया , आरोपी जाति से बंजारा है एंव गांव करई बड़वाह का रहने वाला था । जो प्रत्येक आठ से दस दिनों बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देता ओर प्रेमिका को लेेकर हैदराबाद, बंबई, नागपुर आदि शहरों में घूमकर पैसे खर्च कर पुनः चोरी करता था जो शौकिया चोर था । आरोपी की निशानदेही पर अब तक मुकेश पिता श्यामराव रावल नि. ३७ ईं राजेन्द्रनगर व हेंमत पिता धनक कुमार जैन नि. १३८ व्यकटेंश नगर के घर चोरी की तस्दीक की गई एंव इस निशादेही एंव वारदातों में चुराया गया दो लाख रूपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये हैं , आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पूर्व में की गई वारदातों का माल वैष्णव ज्वेलर्स द्वारकापुरी को दिया जाता था , जिससे समय समय पर पैसा मिलता था इस आधार पर वैष्णव ज्वेलर्स के मालिक मुकेश पिता स्व. कैलाशचंद्र सोनी ३४ साल नि. १३१२ द्वारकापुरी को हिरासत में लिया गया , आरोपी पूर्व में भी थाना चंदननगर में नकबजनी एंव वाहन चोरी में बंद होकर जेल जा चुका हैं ।
Labels:
चोरी गिरफ्तारी
Subscribe to:
Posts (Atom)