Friday, May 20, 2011

सिटी बस संचालको व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों की मिटिंग आयोजित

इन्दौर- दिनांक २० मई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनांक २० मई २०११ को अटल इंदौर सिटी बस लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारीयों की मिटिंग बुलाई गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह, कार्यपालन अधिकारी अटल इंदौर सिटी बस लिमिटेड श्री विवेक श्रोती, सिटी बस ऑपरेषन इंचार्ज सोनवने तथा रोषन अग्रवाल उपस्थित रहे।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा सिटी बस लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारीयों को बताया गया कि सिटी बसो द्वारा कही भी सिटी बस खड़ी कर देने पर जाम की स्थिति बन जाती है, एक साथ दो-तीन बसे खड़ी हो जाती है। ड्रायवर तथा कंडक्टर यूनिफार्म नही पहनते है तथा बसो में जरूरी कागजात नही रखे जाते है। इस पर अटल इंदौर सिटी बस लिमिटेड के उपरोक्त अधिकारियो द्वारा आष्वस्त किया गया कि दिनांक २५ मई २०११ से सभी सिटी बस के चालको द्वारा निर्धारित यूनिफार्म पहनी जावेगी एवं निर्धारित स्थान पर सवारियो को उतारा एवं बैठाया जायेगा तथा साथ ही हर सिटी बस में जरूरी कागजात रखे जायेंगे।

हेलमेट न पहनने वाले दो पहिया वाहन चालको के विरूद्व, सोमवार से सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी

इन्दौर - दिनांक २० मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व्दारा जारी परिपत्र के परिपे्रक्ष्य में इंदौर जिले में भी हेलमेट न पहनने वाले दो पहिया वाहन चालको के विरूद्व सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जावेगी। यातायात पुलिस व्दारा इन्दौर में संयुक्त रूप से थानो की पुलिस के साथ रहकर हेलमेट न पहनने वाले दो पहिया वाहन चालको के विरूद्व सोमवार से सघन अभियान चलाया जायेगा व सख्ती से पालन कराया जायेगा। अतः आम नागरिको से अनुरोध है कि आवष्यक रूप से दो पहिया वाहन चलाते समय नियमानुसार हेलमेट का उपयोग करे। सोमवार से अगर कोई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पाया जायेगा तो उसके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। 

०८ किलो ५०० ग्राम डोडा चूरा तथा ७० ग्राम अफीम बरामद, ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० मई २०११ - पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १९ मई २०११ को १५.३५ बजे यषवंत, अब्दुल हमीद, किषोर, राजिक, ईषाक तथा दीपक के विरूद्ध धारा ८/१५, ८/१८ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महालक्ष्मी स्के्रप बड़ी भमोरी इंदौर से अवैध रूप से मादक पदार्थ रखे हुये उपरोक्त आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से ०८ किलो ५०० ग्राम डोडा चूरा तथा ७० ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस विजयनगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान यषवंत पिता ईष्वरदास अरोरा (६०) निवासी स्कीम नं. ७४ विजयनगर इंदौर २. अब्दुल हमीद पिता अब्दुल करीम (२४) निवासी रोषननगर खजराना इंदौर ३. किषोर पिता सुभाष (१९) निवासी सेठी नगर इंदौर, ४. राजिक पिता सलीम (२०) निवासी चंदननगर इंदौर, ५. ईषाक पिता मूसाखान (३०) निवासी तंजीम नगर तथा ६. दीपक पिता महेष (२०) निवासी २४ सेठी नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/१५, ८/१८ एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

दुकान से मोबाईल चुराते हुए बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० मई २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १९ मई २०११ को ०९.४५ बजे रफीक पिता अब्दुल जलील (२७) निवासी ११२ मराठी मोहल्ला इंदौर की रिपोर्ट पर अनीस पिता मोहम्मद युनूस निवासी भिस्ती मोहल्ला इंदौर के विरूद्ध धारा ३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १९ मई २०११ के ०९.०० बजे फरियादी रफीक पिता अब्दुल जलील की ५४ मराठी मोहल्ला इंदौर स्थित व्हीके इलेक्ट्रीकल नामक दुकान से मौका पाकर आरोपी अनीस पिता मोहम्मद युनूस ने मोबाईल चुरा लिया था, जिसे मौके पर ही रंगे हाथो पकड लिया गया।
        पुलिस सदर बाजार द्वारा आरोपी अनीस पिता मोहम्मद युनूस निवासी भिस्ती मोहल्ला इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

घरेलू गैस टंकी से वाहनो में गैस भरते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० मई २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १९ मई २०११ को ११.३० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग संतोष पिता पुरूषोत्तम दुबे (५०) की रिपोर्ट पर सैयद आजाद, सादिक खान तथा इकबाल हुसैन के विरूद्व धारा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपियान ७४ बी चंदननगर इंदौर पर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरो से अवैध रूप से वाहनो में गैस भर रहे थे। पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी १. सैयद आजाद पिता सैयद अंसार (३५) निवासी ३३०/१ चंदननगर इंदौर २. सादिक पिता वाहिद खान निवासी चंदननगर इंदौर तथा ३. इकबाल पिता आबिद हुसैन निवासी चंदननगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक गैस सिलेंडर, विद्युत चलित मोटर तथा रेग्युलेटर जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

२१ आदतन, ४० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २० मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए २१ आदतन तथा ४० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थायी, ५१ गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २० मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ मई २०११ को ०८ स्थायी, ५१ गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० मई २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १९ मई २०११ को २२.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोमा की फेल इंदौर से आईपीएल क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मुकेष पिता जगन्नाथ, अखलेष पिता धरमचंद तथा संदीप पिता राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगदी, ०८ मोबाईल फोन, ०१ टीवी, ०२ रिकार्डर, ०१ केलक्युलेटर एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १९ मई २०११ को १९.३० बजे सिरपुर सरकारी स्कूल के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गंगानगर गली नं. १ इंदौर निवासी गौरव पिता सुभाष सोलंकी (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३१० रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब के २५ प्रकरण दर्ज, १० हजार रूपये से अधिक की शराब जप्त

इन्दौर - दिनांक २० मई २०११- इंदौर पुलिस शहर/देहात द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध शराब के २५ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ४० रूपये कीमत की २८१ क्वाटर, १६ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २० मई २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक १९ मई २०११ को १९.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर वीर सावरकर मार्केट पार्किंग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामचंद्र नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता मिश्रीलाल मीणा (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया। 
              पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १९ मई २०११ को २०.४५ बजे बस स्टैण्ड देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कैची छोला भोपाल निवासी कुदंर पिता देवेन्द्र प्रसाद (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।  
              पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १९ मई २०११ को १५.०० बजे अंबेडकर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्रीड रोड़ बेटमा निवासी दिलीप पिता मनोहर (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।  
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।