इन्दौर- दिनांक २० मई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनांक २० मई २०११ को अटल इंदौर सिटी बस लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारीयों की मिटिंग बुलाई गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह, कार्यपालन अधिकारी अटल इंदौर सिटी बस लिमिटेड श्री विवेक श्रोती, सिटी बस ऑपरेषन इंचार्ज सोनवने तथा रोषन अग्रवाल उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा सिटी बस लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारीयों को बताया गया कि सिटी बसो द्वारा कही भी सिटी बस खड़ी कर देने पर जाम की स्थिति बन जाती है, एक साथ दो-तीन बसे खड़ी हो जाती है। ड्रायवर तथा कंडक्टर यूनिफार्म नही पहनते है तथा बसो में जरूरी कागजात नही रखे जाते है। इस पर अटल इंदौर सिटी बस लिमिटेड के उपरोक्त अधिकारियो द्वारा आष्वस्त किया गया कि दिनांक २५ मई २०११ से सभी सिटी बस के चालको द्वारा निर्धारित यूनिफार्म पहनी जावेगी एवं निर्धारित स्थान पर सवारियो को उतारा एवं बैठाया जायेगा तथा साथ ही हर सिटी बस में जरूरी कागजात रखे जायेंगे।