Tuesday, August 25, 2020

◆ परदेशीपुरा क्षेत्र कुख्यात बदमाश शानू उर्फ पंकज वर्मा, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध।



बदमाश के विरुद्ध कुल (08) अपराध विभिन्न धाराओं के तहत हैं पंजीबद्ध
              
इंदौर-दिनांक 25 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद नगर श्री निहित उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री अशोक पाटीदार व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश शानू उर्फ पंकज पिता बृह्मानन्द वर्मा उम्र 24 साल नि. 122/6 नन्दा नगर इन्दौर थाना परदेशीपुरा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

        आरोपी शानू उर्फ पंकज वर्मा,  थाना परदेशीपुरा का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध चाकूबाजी,आगजनी, झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शराब, व अवैध हथियार रखना करना आदि जैसे कुल 08 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है तथा फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.अ. की कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया , जिसके परिपालन में बदमाश को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध कराया गया।               
           उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री अशोक पाटीदार व उनकी टीम के आर. 538 देवेन्द्र तोमर, आर.137 अरूण यादव की सराहनीय भूमिका रही।


“शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुका” अभियान के तहत, जूनी इंदौर क्षेत्र का शातिर बदमाश रासुका में निरूद्ध




इंदौर दिनांक 25 अगस्त 2020- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा थानास्तर पर आपराधिक रिकार्ड एवं बदमाशों की सक्रीयता के आधार पर रिकार्ड छंटवा कर सभी बदमाशों को सचेत कराया गया था, कि वे अपनी आपराधिक गतिविधियां बंद कर शांतीप्रिय नागरिक की तरह अपना जीवन यापन करे । यदि किसी बदमाश ने कोई वारदात की या करने की कोशिश की तो उसके विरूद्ध अपराध तो पंजीबद्ध किया ही जावेगा उसके विरूद्ध रासुका के तहत कार्यवाही भी की जावेगी । इस हेतु जिला इंदौर (पश्चिम) मे शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान प्रारंभ किया गया जिसके तहत ऐसे बदमाश जो शहर में कही भी अपराध करते है उसके विरूद्ध उक्त अभियान के अंतर्गत रासुका की कार्यवाही भी सतत की जा रही है ।
                        थाना जूनी इंदौर क्षेत्र का बदमाश लक्की उर्फ लखन पिता राजेश भिलवारे निवासी 25/1 सिंधी कालोनी इंदौर जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, चाकूबाजी, अडीबाजी, लडाई झगडा मारपीट आदि सहित कुल 31 अपराध पंजीबद्ध है । उक्त बदमाश द्धारा दिनांक 16.08.2020 को पुन: अडीबाजी, गालीगलौच व मारपीट की घटना कारित की गई थी जिस पर उक्त बदमाश के विरूद्ध थाना जूनी इंदौर पर अपराध धारा 327,452,323,294,506 भादवि का पंजीयन कर अनुसंधान में लिया गया था ।
                   उक्त बदमाश द्धारा समझाईश के उपरांत भी आपराधिक घटना कारित की जाने के फलस्वरूप बदमाश के विरूद्ध शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी जिला इंदौर द्धारा रासुका के अंतर्गत निरोध आदेश जारी किया गया है बदमाश को थाना जूनी इंदौर द्वारा गिरफतार किया गया है, जिसे केद्रीय जेल इंदौर दाखिल किया जा रहा है ।
                        उक्त बदमाश का रासुका प्रकरण तैयार करने एवं उसकी गिरफतारी मे मुख्य भूमिका निभाने वाले निरीक्षक श्री भारतसिंह ठाकुर थाना प्रभारी जूनी इंदौर, प्र.आर. महेश व आर. सचिन को पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।



· चंदन नगर पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही · चंदन नगर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन फिर पकड़ी 43 पेटी देशी शराब कीमती करीब 2 लाख रुपये



·        आरोपियों ने शांति नगर में बोरियों के नीचे छिपा कर रखी थी अवैध शराब

इंदौर- दिनांक 25 अगस्त 2020-  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर द्वारा शहर में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन- 2 के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा लगातार दूसरे दिन अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 2 लाख मूल्य की अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
          क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चंदन नगर क्षेत्र शांति नगर में एक गोडाउन के बाहर बोरियों के नीचे तीन व्यक्ति अवैध शराब लेकर बेचने के उद्देश्य से बैठे हुए हैं। सूचना पर विश्वास कर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुची जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के तीन आदमी बैठे दिखे, पुलिस को आता देख इन्होंने तत्काल दौड़ लगाई जिनमें से दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए व एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम  1.सुभाष पिता कैलाश पंवार निवासी शांति नगर कांकड़ धार रोड़ इंदौर का होना बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से 43 पेटी देशी मदिरा कीमती लगभग 2 लाख रुपये की जब्त की । बाद आरोपी सुभाष को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर अवैध शराब जप्त की गयी । भागे गए व्यक्ति के नाम इमरान निवासी ग्राम सोनवाई किशनपुरा इंदौर व इरफान निवासी घाटाबिल्लोद धार हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है
          उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि विशाल यादव, उनि विशाल परिहार,प्रआर राजभान, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर कालूसिंह भाटी, आर कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 87 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 25 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 87 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

17 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन एवं 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जामानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को 06 गैर जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर पानी की टंकी के पास राऊ इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नेहरू नगर राऊ निवासी शहादत पिता गनीशाह और मोसीन पिता जब्बार मंसुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 750 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 21 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नट बोल्ट तिराहा एबी रोड तलावली चांदा और अरंडिया काकड खेत में से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कालोद काकड निवासी सचिन पिता बहादुर सोलंकी और बाबूलाल पिता कालु सिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 222 टीन शेड वैभव लक्ष्मी नगर खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 166 रामकृष्णबाग कालोनी खजराना निवासी विनयसिंह उर्फ सोनु राठौर और 921 वैभव लक्ष्मी नगर खजराना निवासी सत्येंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 350000 रूपयें कीमत की 207 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर व्यास दुध डेयरी के सामनें खाली मैदान अहिल्यापुरी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलंे, 49 अहिल्यापुरी भवंरकुआ इन्दौर निवासी दुर्गेश पिता राम आश्रम हार्डिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आंगनवाडी के पास जवाहर टेकरी धार रोड और आईटीपार्क केंट की दीवार के पास धार रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आगंनवाडी के पास दुर्गा नगर जवाहर टेकरी निवासी देवीसिंह पिता थावर खारोल और सुनील और अशोक और हेमंत उर्फ राजा और सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 23 पेटी और 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 60 फिट रोड द्वारकापुरी और गणेश मंदिर के पीछे द्वारकापुरी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 788 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी राजु उर्फ राजेश सिसोदिया और 824 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, झिकरिया खेडा निवासी पवन डाबर और आम्बाचदंन निवासी भुरा मालीबाड और ग्राम बोरखेडी निवासी मनीष यादव और अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हेरीटेज कालोनी के सामनें ग्राम दुधिया रोड थाना खुडैल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पेडमी थाना खुडैल निवासी दिनेश उर्फ दीना पिता रतनलाल मालविय और महेंद्र पिता नंदराम बारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम खडी रोड देपालपुर निवासी राजेश पंवार और राधेश्याम और दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 62 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटाली द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को 14.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टेशन रोड पीपल के झाड के पास यशवंत तिराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 1/10 परदेशीपुरा निवासी धमेंद्र राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को 23.30 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के पास एमआर 9 मेन रोड खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 127 इंदिरागांधी नगर केसरबाग रोड अन्नपुर्णा इन्दौर निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध पिस्टल व कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को 20.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन की फेल मसानिया गेट के सामनें इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 122/7 फिरोज गांधी नगर निवासी हेमंत उर्फ भैय्यु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को 11.50 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 5 शिवकंठ नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, गली न 5 शिवकंठ नगर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को 21.25 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन बडा गणपति मंदिर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 61 नगीन नगर एरोड्रम निवासी पवन वडवाया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मसानिया के पीछे दिवाल के पास जीवन की फेल और मालवा मिल मसानिया के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 399 कुलकर्णी का भट्टा निवासी मयंक और गली न 2 मन 85/2 फिरोज गांधी नगर निवासी आदर्श को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 274 शिवसिटी कालोनी राजेंद्र नगर राऊ निवासी यतिन पिता अंतरसिंह दरबार डावर और अजय ठाकरे और भोलाराम उस्ताद मार्ग निवासी अश्विन पंवार पिता किशोर पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2020 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम चैराहा भेरूबाबा मंदिर के पीछे इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, जे 2 जी तेजपुर गडबडी इन्दौर निवासी अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

जूनी इन्दौर पुलिस ने पकडे लोहा मंडी में नकबजनी करने वाले 3 आरोपी


*6 लाख रुपए का माल बरामद*
*चोरी में प्रयुक्त लोडिंग वाहन भी जप्त*
✔️ लोहा मंडी में फरियादी के गोडाउन में लोडिंग गाडी लगाकर होजयरी के कपडो की गठान चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार ।।
शहर में बढ रही चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु एवं चोरी व नकबजनी के अपराध में संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर  पश्चिम  श्री महेश चंद जैन के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन-1 इंदौर, श्री राजेश व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर, श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में चोरी व नकबजनी के अपराधों एवं आरोपियों की  धरपकड हेतु की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना जूनी इन्दौर की टीम द्वारा महावीर मार्केट लोहा मंडी गोडाउन में लोडिंग गाडी लगाकर होजयरी के कपडो की गठान चोरी करने वाले 3 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की  ।
 दिनांक 20/21 अगस्त 2020-  की रात्रि  महावीर मार्केट लोहामंडी जूनी इन्दौर क्षेत्र में फरियादी के गोडाउन में  अज्ञात आरेपीयानों ने गोडाउन का शटर उचकाकर गोडाउन में रखे होजयरी के 7 गठान किमती 7 लाख रूपये, चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 401/2020 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
 पुलिस थाना जूनी इन्दौर आरक्षक विनीत को  दिनांक 24.08.2020 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक  20-21 अगस्त की रात में हिन्द रतन कार्गो केरियर ट्रान्सपोर्ट महावीर मार्केट लोहा मंडी इन्दौर में जो शटर उचकाकर चोरी हुई थी उसका सामान औने पौने दाम में बेचने के लिए 1 आदमी लोहा मंडी में काम्पलेक्स के पास घुम रहा है,  उक्त सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक सुनील रैकवार, आर 2429 विनीत सिंह राजपूत, आर 1105 शैलेन्द्र चतुर्वेदी की टीम तैयार कर धरपकड हेतू रवाना हुए । कुछ ही देर में मुखबिर व्दारा बताये हुलिया वाला व्यक्ति  जो  पुलिस को देखकर इधर उधर भागने का प्रयास करने लगा जिसे रोकने का प्रयास किया तो उसने भागने की कोशिश की तब उसे फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर पकडा । जिसका नाम पुछते अपना नाम विपीन पिता चंदर दायमा उम्र 25 सालनिवासी न्यू लोहा मंडी जयहिंद नगर इन्दौर का होना बताया जिसे उक्त अपराध के संबंध में सक्ती से पुछताछ करते जुर्म करना कबुला एवं अपने अन्य साथियों कपिल पिता शेषराम महार उम्र 40 साल निवासी राधा गोविन्द का बगीचा इन्दौर एवं राजा पिता राजकुमार लोधी उम्र 19 साल निवासी राधा गोविन्द का बगीचा इन्दौर एवं फरार आरोपी गोलू सोलंकी का भी जुर्म में शामिल होना बताया एवं बताया कि चोरी का सामान हमने लोडिंग वाहन अशोक लियलेंड की दोस्त लोडिंग वाहन क्रमांक MP09 GG 9250 से चुराकर ले गये थे ।
  उक्त घटना में प्रयुक्त लोडिंग वाहन व चोरी गई होजयरी के कपडों की कुल 6 गठान किमती करीबन 6 लाख आरोपीयानों से बरामद किया आरोपीयानों  को गिर. किया कार्यवाही की जा रही है।
                     उक्त कार्यवाही मे आरोपी को पकङने में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक सुनील रैकवार, आर 2429 विनीत सिंह राजपूत, आर 1105 शैलेन्द्र चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही ।


वाहन चोर गेंग से 04 मोटर साईकल बरामद


थाना छत्रीपुरा - वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया, जिसके तारतम्य  में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम), श्री महेश चंद जैन द्धारा समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया ।
दिनांक 24अगस्त 2020 को थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री पवन सिंघल को वाहन चोरी की घटना के संबंध में मुखबिर द्धारा दी गई सूचना के आधार पर एम.ओ.जी. लाइन में घेराबंदी कर मुर्गी केंद्र के पास 03 संदिग्ध व्यक्तियों से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछते गोपाल पिता गोविंद तंवर निवासी समाजवाद नगर इंदौर का बताया । जिसके कब्जे से हौंडा शाइन मोटरसाइकिल MP-09-MP-6547 के दस्तावेज चेक करते मोटरसाइकिल चोरी की होना पाई गई । आरोपी से पूछताछ करते तीन मोटरसाइकिल क्रमशः पैशन प्लस MP09-MV-7211 तथा स्प्लेंडर एमपी MP09-NY-6149 एवं एक बिना नंबर की स्प्लेंडर ब्लैक कलर की भी चोरी करना और तीनों मोटरसाइकिल पशु चिकित्सालय के पीछे सुनसान जगह में छुपाना बताया । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर तीनों  मोटरसाइकिल बरामद की गई ।  गोपाल पिता गोविंद तंवर द्धारा अपने साथी शैलेंद्र उर्फ सेलू एवं विजय काला के साथ चारों मोटरसाइकिल चोरी करना बताया
आरोपी शैलेंद्र उर्फ सेलू का नरेंद्र तिवारी मार्ग पर मोटरसाइकिल सुधारने का गैरेज है जो गोपाल तंवर के साथ मोटरसाइकिल चुराने का काम करता है
गोपाल तंवर थाना छत्रीपुरा का निगरानी बदमाश है जिस पर मोटरसाइकिल चोरी सहित आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पवन सिंघल, उपनिरीक्षक एसएस राजपूत सहायक उपनिरीक्षक मोहन लावरे प्रधान आरक्षक सुभाष आरक्षक मनोहर आरक्षक प्रवेश आरक्षक सुल्तान आरक्षक सोमलाल की मुख्य भुमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।