Friday, June 18, 2021

ऑनलाईन धोखाधड़ी, बैकिंग व फायनेंशियल फ्राॅड की रोकथाम हेतु, बैंको व पुलिस के बेहतर समन्वय के साथ कार्यवाही के लिये हुआ, ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन

  

इन्दौर-दिनांक 18 जून 2021- वर्तमान समय में बढ़ते सायबर अपराधों एव ऑनलाईन ठगी की रोकथाम एवं पुलिस व बैंक द्वारा बेहतर आपसी तालमेल व समन्वय के साथ नई तकनीकों का प्रयोक करते हुए कार्य करके, इन अपराधों पर नियत्रंण पाया जा सके इसी को ध्यान में रखते हुए, एचडीएफसी बैंक के सहयोग से इन्दौर पुलिस के लिये एक ऑनलाईन कार्यशाला आयोजन आज दिनांक 18.06.2021 को वेबमैक्स पर ऑनलाईन किया गया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक  इंदौर ज़ोन इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में इन्दौर पुलिस के अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

 

            उक्त कार्यशाला में एचडीएफसी बैंक की ओर से श्री सुनिल पंजवानी (ज़ोनल हेड-एमपी ज़ोन), श्री अर्नव सूरी (ज़ोनल हेड-काॅरर्पोरेट सेलरी), श्री प्रतीक शर्मा (ब्रांच बैकिंग हेड), सुश्री आयुषी तिवारी (एरिया एक्यूएशन हेड-एमपी ज़ोन) के साथ में जिला इन्दौर के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट व कंसलटंट आईएएमएआई श्री रक्षित टंडन से वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन के कारण, सायबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली ऑनलाईन ठगी व धोखाधड़ी की वारदातों की रोकथाम एवं इनसे बचने के लिये ध्यान में रखने वाली आवश्यक जानकारियां प्राप्त की एवं इनमें महत्वपूर्ण चर्चा की गयी।

 

            आईजी इन्दौर ज़ोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि सायबर क्राईम अब आर्गेनाइज्ड क्राईम बन चुका है, इस प्रकार के अपराधों को अंजाम देने के लिये गैंग दिन-प्रतिदिन नये-नये तरीके अपनाकर, लोगों के साथ सायबर क्राईम कर रहे है। अतः पुलिस व बैंक बेहतर आपसी समन्वय व तालमेल के साथ काम करे तो, इन वित्तिय ऑनलाईन अपराधों पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होने बैंक व पुलिस द्वारा मिलकर नई तकनीकों का उपयोग कर कार्य करने की आवश्यकताओं पर जोर दिया गया।

 

            इस वेबिनार में साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट व कंसलटंट आईएएमएआई श्री रक्षित टंडन जी ने सायबर अपराधों, बैकिंग व वित्तिय फ्राड के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी, जिसमें प्रमुख रूप से वर्तमान परिवेश में बदलते हुये सायबर अपराध के स्वरूप, सायबर अपराध के प्रकार- जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म- फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप, यूट्यूब, स्काईप, ईमेल से संबंधित समस्त प्रकार के अपराध, आनलाईन बैकिंग फ्रॉड, यूपीआई आधारित फ्राॅड, विभिन्न वाॅलेट्स से होने वाले अपराध आदि के बारें में विस्तार से बताया। सायबर अपराधों की विवेचना के दौरान किस प्रकार से विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर, Digital Evidence collection कर सकते है, इसके बारें में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

 

            साथ ही हम अपने डाटा को कैसे सुरक्षित रख सकते है इस पर भी चर्चा करते हुए, उक्त धोखाधड़ी हेतु कानूनी प्रावधान एवं उनका नयी तकनीको का उपयोग कर बेहतर तालमेल से, इन ऑनलाईन अपराधों पर नियत्रंण हेतु की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गयी।





सूने घरो को निशाना बनाकर चोरी करने वाला एक शातिर चोर, चोरी की मोटरसाइकिल सहित पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में ।

 

आरोपी के कब्जे से चोरी की 01 मोटर साईकल, 01 एलईडी टीवी तथा 01 गैस की टंकी  बरामद ।

 

इन्दौर- दिनांक 18 जून 2021- शहर में चोरी/ नकबजनी, मोबाईल/ वाहन चोरी, संपत्ति संबंधी अपराध आदि पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक  (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन अपराधों में संलिप्त अपराधियो की पतारसी कर इनके विरुद्ध कडी व प्रभावी कार्यवाही के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 3 श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा द्वारा अपने थाने की टीमों को थाना क्षेत्र मे नकबजनी, चोरी, मोबाईल लूट करने वाले अपराधियो की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीमों को लगाया गया था ।

 

                         इसी कडी मे कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना हीरा नगर की टीम को  दिनांक 18.06.2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा इन्दौर पर एक लडका एक काले रंग की बजाज पल्सर मोटर न. एम.पी.09 क्यू एन. 7909 पर एक लाल रंग की इंडियन कम्पनी की गैस टंकी को लिए संदिग्ध अवस्था में खडा हैं। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उससे उक्त गाडी के कागजात एवं टंकी के संबंध में पूछताछ करते कोई जवाब नहीं दे पाया तथा हिकमत अमली से पूछताछ करते गाडी एवं टंकी चोरी का होना बताया। उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम बादल पिता दिलीप अतुदे जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी 108 न्यु अंजलीनगर पुलिस थाना विजयनगर जिला इन्दौर का होना बताया है। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया, उसके पास स्थित मोटरसायकल थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक 395/21 धारा 379  भादवि मे चोरी होना पायी गयी।  आरोपी से अन्य चोरियो के संबंध में पूछताछ करते सूने मकान से एलईडी टीवी भी चोरी करना बताया जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपी से अन्य चोरियो के संबंध मे भी पूछताछ  की जा रही है। 

             उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक ओंकार सिंह आर. विनोद पटेल, आर. रेवाशंकर चौहान. आर. अनिल जायसवाल , आर. अशोक कुमार, आर. विजय सिंह की सराहनीय भुमिका रही है ।

• मोबाईल चोरी करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना सदर बाजार की गिरफ्त में।


आरोपियों के कब्जे से करीब 25000 रुपए कीमत के दो मोबाइल जप्त।


इंदौर दिनांक 18 जून 2021- पुलिस थाना सदर बाजार पर दिनांक 17.06.2021 को फरियादी  इकरान खान पिता इनयत उल्ला खान नि .98 / 1 जूनारिसाला इंदौर ने आकर बताया कि दिनांक 15.06.21 की रात्री करीबन 00.30 बजे खाना खाकर सो गया था। मेरे दो मोबाइल फोन वीवो वी -09 एवं नोकिया 2720 तथा एक पर्स जिसमे पैन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर कार्ड ड्रायविंग लायसेंस तथा दो एटीएम कार्ड कोई अज्ञात बदमाश हाथ डालकर रखे स्थान से चुराकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र .214 / 21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदरबाजार श्री सुनील श्रीवास्तव द्वारा मोबाइल चोरो को पकड़ने एवं घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। 


कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति कम रुपये पैसो मे मोबाइल बेचने के लिए नगीना होटल बडवाली चौकी पर खड़े है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बताये स्थान पर पहुंचे जहां पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियो को पकडा। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम समीर उर्फ बगुला पिता साकिर शाह उम्र 20 साल नि .5 / 2 जूनारिसाला इंदौर एवं सोहेल उर्फ टेटा पिता अब्दुल खालिद उम्र 19 साल निगली नं .01 जूनारिसाला इंदौर का होना बताया। पूछताछ में यहां आने का का कारण पूछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया तथा भागने की कोशिश करने लगे। शंका होने पर तलाशी लेने पर दोनो के पास से एक एक मोबाईल मिले जिनके मोबाइल नम्बर पूछते नहीं बता पाये। पूछताछ मे दिनांक 15.06.2021 को इकरान के घर से चोरी करना बताया। मोबाईल वीवो वी -09 एवं दूसरा नोकिया 2720 का मिले जिनकी बाजार कीमत करीबन 25000 रुपये है जिनकी चोरी गई मश्रुका से मिलान करते उक्त अपराध मे चोरी गई मश्रुका होना पाया गया मश्रुका को जप्त किया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायलय पेश कर अन्य चोरी गये मोबाइल व अन्य चोरियो के बारे मे पी.आर.न्यायालय से लिया जावेगा । पुलिस थाना सदरबाजार की टीम द्वारा रिपोर्ट के कुछ घंटो बाद ही चोरी का पर्दाफाश कर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी गये मोबाइल जप्त किया गया ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्री सुनील श्रीवास्तव एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 46 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 18 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 18 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 46 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 10 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जून 2021 को 01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 10 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 कों 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कुराडाखेडी निर्माणाधिन खुला मकान इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, हेमप्रकाश, रजत, बिंदेश्वर, बबलु, प्रहलाद मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 को 02.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मायाखेडी कांकड के पास खाली मैदान इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मायाखेडी कांकड लसुडिया इन्दौर निवासी धर्मेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8000 रूपयें कीमत की 80 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 कों 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली बस स्टेंड के पीछे अभिनव नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अभिनव नगर पालदा निवासी नीरज पिता राजेश धीमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 कों 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिंकारगिरी रोड पर भेरू बाबा का मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 14 डी सपना जायसवाल का मकान नगीन नगर इन्दौर निवासी राजेश उर्फ गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुजरखेडा होली चैक मंहु इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, माय के मंदिर के पास राज मोहल्ला मंहु निवासी मुन्ना उर्फ जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंटर पांईट ब्रिज के नीचे मांगलिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विनय यादव, शिवम भास्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3500 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 कों 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपुरा पंचायत भवन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम राजपुरा इन्दौर निवासी आशाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 कों 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खातीपुरा रेल्वे क्रासिंग के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, दीपु किराना के पडोस मे भोलेनाथ धाम कालोनी इन्दौर निवासी नंदकिशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 कों 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केलोद करताल फाटा थाना तेजाजी नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम पंचायत के पास मोरोद निवासी लोकेश उर्फ रेहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 कों 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर चैराहा देशी शराब की दुकान के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 350 नदंन नगर धार रोड इन्दौर निवासी राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 कों 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीर चैक गोमा की फेल इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 931 लक्ष्मी बेकरी के सामनें भागीरथपुरा इन्दौर निवासी राज रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 17 जून 2021 कों 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कटकटपुरा मेन रोड इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, इसाक कालोनी खजराना निवासी सलमान पिता जाकिर हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।